SSC CGL Tier 1 Marks 2023 & Final Answer Key (Released) | एसएससी सीजीएल के अंक एवं अंतिम उत्तरकुंजी जारी

केन्द्रीय कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CGL Tier 1 Marks 2023 को 29 सितंबर दिन शुक्रवार की शाम को जारी कर दिया है। जिसमें परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थी अपने SSC CGL Tier-I Marks Check कर सकते हैं और साथ में SSC CGL Final Answer Key को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC CGL Sarkari Result Overview

  • भर्ती का नाम : एसएससी सीजीएल भर्ती 2023
  • परीक्षा स्तर : संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा
  • पदों की संख्या : 8440 पद
  • आयु सीमा : 18 से 32 वर्ष तक
  • Tier-I अंक जारी दिनांक : 29/09/2023
  • आयोग का नाम : कर्मचारी चयन आयोग(SSC)

How to Check SSC CGL Tier 1 Marks 2023

एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा 2023 में अपने अंकों को चेक करने के लिए अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले ssc.nic.in पर जाएँ
  • इसके बाद Combined Graduate Level Tier-I marks के लिंक पर क्लिक करें
  • अब अपना रोल नंबर डालें
  • इसके बाद पसस्वर्ड दर्ज करें
  • अंत में “Login” बटन पर क्लिक करें
  • अब आप SSC CGL Tier-1 Marks चेक कर सकते हैं।

इन्हीं स्टेप का अनुसरण करके आप SSC CGL Tier 1 Final answer key भी डाउनलोड कर सकते हैं, और अपने द्वारा दिये गए प्रश्नों के उत्तर को चेक कर सकते हैं।

SSC CGL Tier-I Marks and Answer Key Link

SSC CGL Tier I Marks Check 2023Check Now
SSC CGL Tier-I Final Answer Key Download
Official NoticeClick to Download
Official Websitessc.nic.in

इसे भी देखें : एसएससी 10+2 परीक्षा 2023 रिजल्ट चेक करें

Combined Graduate Level Exam FAQs:

क्या एसएससी सीजीएल टियर 1 के अंक फाइनल मेरिट में जोड़े जाएंगे?

नहीं, एसएससी की टियर 1 की परीक्षा के अंकों को भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण या फाइनल मेरिट में नहीं जोड़ा जाता है।

एसएससी सीजीएल की Tier II की परीक्षा कब होगी?

एसएससी द्वारा निर्धारित कैलेंडर के अनुसार द्वितीय चरण की परीक्षा 25 से 27 अक्टूबर 2023 के बीच आयोजित की जा सकती है।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम