NTA EPFO SSA Stage 1 Result 2023

NTA EPFO SSA Stage 1 Result 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को Social Security Assistant का स्टेज 1 रिजल्ट जारी कर दिया है। इसकी परीक्षा 18 अगस्त और 21 अगस्त से 23 अगस्त के बीच कराई गयी थी।

NTA EPFO SSA Sarkari Result का लिंक आर्टिकल के अंत में दिया गया है, जिससे सभी अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

भर्ती का नामEPFO Stenographer & SSA Recruitment 2023
पद का नामस्टेनोग्राफर एवं सुरक्षा सहायक
कुल रिक्तियाँ2859 पोस्ट
योग्यताइंटर पास
कैटेगरीसरकारी नौकरी
विभागकर्मचारी भविष्य निधि संगठन
परीक्षा संस्थानेशनल टेस्टिंग एजेंसी-NTA
आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in

NTA EPFO Recruitment 2023

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NTA EPFO Stenographer & SSA Recruitment 2023 का विज्ञापन जारी कर दिया है। जिसके अंतर्गत EPFO में आशुलिपिक ग्रुप सी और सामाजिक सुरक्षा सहायक के कुल 2859 पदों पर भर्ती होनी है।

NTA EPFO Recruitment 2023 उन व्यक्तियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो सरकारी क्षेत्र में एक स्थिर करियर की तलाश में हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा किया जाएगा।

EPFO Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को EPFO द्वारा तय किए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। पात्रता आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता जैसे विभिन्न विवरणों पर निर्भर करती है। इसलिए, उम्मीदवारों को ईपीएफओ भर्ती ऑनलाइन आवेदन 2023 भरने से पहले पात्रता मानदंडों को अवश्य पढ़ना चाहिए।

EPFO Stenographer Recruitment और EPFO SSA Recruitment की जानकारी NTA द्वारा जारी किए गए EPFO Recruitment 2023 Notification के अनुसार नीचे उपलब्ध कराई गयी है, जिसमें स्टेनोग्राफर और सुरक्षा सहायक पद पर आवेदन करने की योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, वेतन और भर्ती से संबन्धित कुछ महत्वपूर्ण दिनांक के बारे में बताया गया है।

महत्वपूर्ण दिनांक (Important Dates)

EPFO Recruitment 2023 से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण दिनांक जो की इस भर्ती के लिए आवश्यक है, निम्न प्रकार से दी गयी है :

  • आवेदन प्रारम्भ : 27 मार्च 2023
  • अंतिम तिथि : 26 अप्रैल 2023
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 20/04/2023
  • फॉर्म संशोधन अवधि : 27 से 28 अप्रैल 2023
  • स्टेज 1 रिजल्ट जारी : 18 अक्टूबर 2023

आयु सीमा (Age Limit for EPFO Steno SSA)

EPFO SSA Steno Bharti के लिए आयु सीमा अभ्यर्थियों कैटेगरी के अनुसार भिन्न होती है। इस परीक्षा के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष होती है। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणियों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है जिसकी जानकारी आप Epfo Recruitment 2023 Notification को नीचे लिस्ट से डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं।

न्‍यूनतम आयु (Minimum Age)18 वर्ष
अधिकतम आयु (Maximum Age)27 वर्ष
आयु सीमा गणना दिनांक (As on Date)26 अप्रैल 2023
ईपीएफ़ओ भर्ती 2023 के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

आवेदन शुल्क (Application Fee)

आयोग ने NTA EPFO Stenographer & SSA Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क को अभ्यर्थियों की कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया है जिसमें General, OBC और EWS के उम्मीदवारों के शुल्क 700/- निर्धारित है, वहीं SC, ST, दिव्याङ्ग और सभी कैटेगरी की महिला अभ्यर्थियों के लिए 0/- रुपये तय किया है। अतः उन्हें कोई आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।

योग्यता (EPFO Stenographer & SSA Eligibility)

स्टेनोग्राफर और SSA के पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को भर्ती बोर्ड NTA द्वारा निर्धारित की गयी योग्यताओं के लिए पात्र होना होगा। जिसमें आवेदकों के पास पोस्ट के अनुसार निम्न योग्यताए होना अनिवार्य है-

Social Security Assistant Eligibility

  • अभ्यर्थी ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • हिन्दी टाइपिंग: 30 शब्द प्रति मिनट
  • English Typing: 35 शब्द प्रति मिनट।

Stenographer Group C Eligibility

  • अभ्यर्थी ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा 12वीं(इंटरमीडिएट) की परीक्षा पास की हो।
  • 80 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट तक शॉर्टहैंड लिख पाने में सक्षम हो।
  • शॉर्टहैंड के ट्रांसक्रिप्शन के लिए अवधि: हिन्दी के लिए 65 मिनट और English के लिए 50 मिनट।

वैकेंसी (EPFO Vacancy Details for Steno And SSA)

National Testing Agency ने आशुलिपिक और सुरक्षा सहायक के कुल 2859 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विभागीय विज्ञापन जारी किया है, जिसमें अभ्यर्थियों की कैटेगरी के अनुसार पद आरक्षित किए गए हैं।

CategoryStenographer Group CSocial Security Assistant
UR74999
EWS19529
OBC50514
SC28359
SC14273

NTA EPFO SSA Stage 1 Result 2023 Link

NTA EPFO SSA Stage 1 Result 2023Click Here
EPFO Stenographer Group C के लिए आवेदन करेंApply Online for Steno
EPFO Social Security Assistant के लिए आवेदन करेंApply Online for SSA
Epfo Recruitment 2023 Notification डाउनलोड करेंSSA | Stenographer
नए जॉब अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ेंJoin Telegram
NTA EPFO Stenographer & SSA Recruitment 2023
NTA EPFO Stenographer & SSA Recruitment 2023

NTA EPFO Sarkari Result Go FAQ:

What is NTA EPFO recruitment 2023?

NTA EPFO recruitment 2023 is a process where the National Testing Agency (NTA) hires people for different jobs in the Employees’ Provident Fund Organization (EPFO).

EPFO स्टेनोग्राफर ग्रुप सी भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

EPFO स्टेनोग्राफर ग्रुप सी पद पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट पास है। जिसके साथ अभ्यर्थी को आशुलिपि का ज्ञान भी होना आवश्यक है।

EPFO सुरक्षा सहायक पद के लिए योग्यता क्या है?

स्नातक पास अभ्यर्थी जिन्हें हिन्दी या अंग्रेजी टाइपिंग भी जानकारी है, वे EPFO सुरक्षा सहायक पद के लिए पात्र हैं।

EPFO का फुल फॉर्म क्या है?

EPFO का फुल फॉर्म Employees’ Provident Fund Organization है।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम