सोलह महाजनपद प्रश्‍नोत्‍तरी : 16 Mahajanapadas Online Quiz [With PDF]

यहॉं पर आपको “सोलह महाजनपद प्रश्‍नोत्‍तरी” उपलब्‍ध कराई गई है, जिसमें कुल 15 प्रश्‍न दिए गए हैं। 16 Mahajanapadas Online Quiz में प्रत्‍येक प्रश्‍न 01 अंक का रखा गया है, गलत उत्‍तर का चुनाव करने पर किसी नकारात्‍मक अंक का प्रावधान नहीं है। इस प्रश्‍नोत्‍तरी को हल करने के बाद 16 महाजनपद और उनकी राजधानी की PDF को भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस क्विज में अच्‍छे अंक प्राप्‍त करने के लिए पहले टॉपिक को अच्‍छी तरह पढ़ें और फिर क्विज देने का प्रयास करें।

16 Mahajanapadas Online Quiz

#1. महाजनपद 'कौशल' की राजधानी क्‍या थी?

#2. 'काशी' की राजधानी क्‍या थी?

#3. 'मगध' की राजधानी थी?

#4. 'कुरु' की राजधानी क्‍या थी?

#5. 'अंग' की राजधानी क्‍या थी?

#6. 'वत्‍स' की राजधानी क्‍या थी?

#7. 'अवन्ति' की राजधानी थी?

#8. 'मल्‍ल' की राजधानी क्‍या थी?

#9. महाजनपद 'कम्‍बोज' की राजधानी क्‍या थी?

#10. 'मत्‍स्‍य' की राजधानी क्‍या थी?

#11. महाजनपद 'शूूरसेन' की राजधानी क्‍या थी?

#12. 'गान्‍धार' की राजधानी थी?

#13. 'चेदि' की राजधानी थी?

#14. 'अस्‍मक' की राजधानी क्‍या थी?

#15. 'अहिच्‍छत्र' किस महाजनपद की राजधानी थी?

रिजल्‍ट देखें

Results

Congratulations, आपने क्विज की कट ऑफ को पास कर लिया है!

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

अच्‍छे अंक प्राप्‍त करने के लिए फिर से प्रयास करें।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

टिप्‍स : किसी टॉपिक को ज्‍यादा दिनों तक याद रखने के लिए कुछ समय के अंतराल में उसका रिवीजन करते रहें। इस क्विज में अच्‍छा स्‍कोर प्राप्‍त करने के लिए पेज को रीफ्रेश करके प्रश्‍नों का दुबारा से प्रयास करें, या सोलह महाजनपद की पीडीएफ को डाउनलोड करके उसे पढ़ने के बाद क्विज को हल करें।

सोलह महाजनपद लिस्‍ट (Mahajanapadas with capital in Hindi)

इस लिस्‍ट में 16 महाजनपद और उनकी राजधानियों के जानकारी दी गई है और साथ में उसकी पीडीएफ की भी उपलब्‍ध कराई गई है। इस टॉपिक से प्रतिवर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्‍न पूछे जाते रहे हैं, इसलिए परीक्षाओं की तैयारी में भी यह लिस्‍ट आपकी सहायता करेगी।

 महाजनपदराजधानी
1मगधगिरिव्रज/राजग्रह
2अंगचम्‍पा
3काशीवाराणसी
4वत्‍सकौशाम्‍बी
5वज्जिवैशाली
6कोसलश्रावस्‍ती
7अवन्तिउज्‍जैन/माहिष्‍मती
8मल्‍लकुशीनारा
9पांचालअहिच्‍छत्र/काम्पिल्‍य
10चेदिशक्तिमती
11कुरुइन्‍द्रप्रस्‍थ/हस्तिनापुर
12मत्‍स्‍यविराटनगर
13कम्‍बोजहाटक
14शूरसेनमथुरा
15अश्‍मकपोटली/पोतन
16गान्‍धारतक्षशिला

इस ‘सोलह महाजनपद लिस्‍ट’ को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

प‍िछले वर्षों में महाजनपद टॉपिक से पूछे गए कुछ अन्‍य प्रश्‍न :

1. महाजनपद मगध की राजधानी राजगृह वर्तमान में कहॉं पर है?

मगध की राजधानी राजगृह का वर्तमान क्षेत्र पटना, गया(बिहार) में स्थित है।

2. विराटनगर किस महाजनपद की राजधानी थी?

महाजनपदकाल के समय विराटनगर ‘मत्‍स्‍य’ की राजधानी थी।

3. महाजनपद काल की जानकारी कैसे प्राप्‍त हुई?

इसकी जानकारी बौद्ध धर्म के अंगुत्‍तर निकाय के द्वारा प्राप्‍त होती है।

4. महाजनपद ‘वज्जि’ की राजधानी क्‍या थी?

वज्जि की राजधानी वैशाली/विदेह/मिथिला थी। जिसका आधुनिक स्‍थान मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा का क्षेत्र है।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम