कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन प्रश्‍नोत्‍तरी [QUIZ]

इस क्विज में ‘कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन’ से संबधित महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नोत्‍तरी दी गई है। जिसमें से सभी प्रश्‍न वस्‍तुनिष्‍ठ प्रकार के हैं और प्रत्‍येक प्रश्‍न पर एक अंक निर्धारित है। सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर चुनने के बाद ‘रिजल्‍ट देखें’ बटन पर क्लिक करके Quiz में अपना स्‍कोर चेक कर सकते हैं।

#1. कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन के अध्‍यक्ष कौन थे?

#2. काँग्रेस के दूसरे अधिवेशन के अध्‍यक्ष कौन थे?

#3. कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्‍यक्ष कौन थे ?

#4. कांग्रेस के प्रथम अंग्रेज अध्‍यक्ष काैन थे?

#5. कांग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार वंदे मातरम गाया गया?

#6. पं. जवाहर लाल नेहरू ने पूर्ण स्‍वराज्‍य की मांग कब की?

#7. पहली महिला कांग्रेस अध्‍यक्ष कौन थी?

#8. कांग्रेस के कानपुर अधिवेशन 1925 का अध्‍यक्ष कौन था?

#9. चालीसवां अधिवेशन 1924 में अध्‍यक्ष कौन था

#10. आजादी के समय कांग्रेस का अध्‍यक्ष कौन था?

#11. काँँग्रेस के प्रथम विभाजन के समय अध्‍यक्ष कौन था?

#12. कांग्रेस का सत्‍ताइसवां अधिवेशन कब हुआ जिसमें पहली बार 'जन गण मन' गाया गया?

#13. कांग्रेस का मुस्लिम लीग के साथ समझाैता किस अधिवेशन में हुआ?

#14. किस अधिवेशन में काँग्रेस के सदस्‍यों के लिए खादी वस्‍त्र अनिवार्य कर दिए गए?

#15. कॉंग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया?

रिजल्‍ट देखें

Results

Congratulations, आपने क्विज की कट-ऑफ को पास कर लिया है।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

अच्‍छे अंक प्राप्‍त करने के लिए टॉपिक को पढ़ें और फिर से प्रयास करें

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

टिप्‍स : प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्‍छा प्रदर्शन करने के लिए नीचे दिए गए टॉपिक को अच्‍छे से पढ़ें उसके बाद क्विज देकर अपना स्‍कोर चेक करें। किसी टॉपिक को ज्‍यादा दिनों तक याद रखने के लिए उसका रिवीजन करना आवश्‍यक होता है। क्‍विज में प्रश्‍नों की संख्‍या आवश्‍यकता पड़ने पर या किसी परीक्षा में इस टॉपिक के नया प्रश्‍न आ जाने पर बढ़ाई जाती रहेगी।

Congress Adhiveshan Online Quiz को हल करने के साथ ही नीचे दिए गए लिंक से Congress Adhiveshan List PDF को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

SarkariResultGo.com की सभी क्विज,स्‍टडी पीडीएफ, और नई नौकरियाें की सूचना प्राप्‍त करने के लिए टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करें – Join Telegram

कांग्रेस अधिवेशन लिस्‍ट

इस कांग्रेस अधिवेशन लिस्‍ट में भारतीय राष्‍ट्रीय काँँग्रेस द्वारा आयोजित किए गए अधिवेशन, उनके क्रम, वर्ष, आधिवेशन के अध्‍यक्ष एवं उसके आयोजन के स्‍थान की जानकारी दी गई है-

अधिवेशनवर्षअध्‍यक्षस्‍थानमहत्‍वपूर्ण
पहला1885व्‍योमेश चन्‍द्र बनर्जीबंबईइसमें 72 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए
दूसरा1886दादाभाई नैरोजीकलकत्‍ता 
तीसरा1887बदरुद्दीन तैय्यबजीमद्रासतैय्यबजी पहले मुस्लिम अध्‍यक्ष बने
चौथा1888जॉर्ज यूलइलाहाबादप्रथम अंग्रेज अध्‍यक्ष बने
बारहवां1896रहीमतुल्‍ला सयानीकलकत्‍ताप्रथम बार वंदे मातरम का गायन किया गया
इक्‍कीसवां1905गोपालकृष्‍ण गोखलेबनारस 
बाइसवां1906दादाभाई नैरोजीकलकत्‍ता‘स्‍वराज’ शब्‍द का प्रयोग पहली बार
तेइसवां1907रासबिहारी घोषसूरतकॉंग्रेस का विभाजन हुआ
चौबीसवां1908रासबिहारी घोषमद्रासकॉंग्रेस के संविधान का निर्माण हुआ
सत्‍ताइसवां1911 पण्डित बिशननारायणधरइलाहाबादपहली बार जन-गण-मन गाया गया
इकतीसवां1915सत्‍येन्‍द्र प्रसन्‍न सिन्‍हाबंबईइसमें लॉर्ड वेलिंगटन सम्मिलित हुए
बत्‍तीसवां1916अंबिकाचरण मजूमदारलखनऊइसमें मुस्‍लिम लीग से समझौता हुआ
तेंतीसवां1917श्रीमती एनी बेसेंटकलकत्‍ताएनी बेसेंट पहली महिला अध्‍यक्षा बनीं
विशेष अधिवेशन1918हसन इमामबंबईकॉंग्रेस का दूसरा विभाजन हुआ
चौंतीसवां1918पंडित मदनमोहन मालवीयदिल्‍ली 
छत्‍तीसवां1920सी. वी. राघवाचारीनागपुरकाँग्रेस के संविधान में परिवर्तन किया गया
चालीसवां1924महात्‍मा गांधीबेलगाम
इकतालीसवां1925श्रीमती सरोजनी नायडूकानपुरपहली महिला भारतीय अध्‍यक्षा बनीं
बयालीसवां1926श्रीनिवास आयंगरगुवाहाटीकांग्रेस सदस्‍यों के लिए खादी वस्‍त अनिवार्य
तेंतालीसवां1927एम ए अंसारीमद्रासइसमें पूर्ण स्‍वाधीनता की मांग की गई
पैंतालीसवां1929पंडित जवाहरलाल नेहरूलाहौरइसमें ‘पूर्ण स्‍वराज’ की मांग की गई
छियालीसवां1931सरदार बल्‍लभभाई पटेलकराचीइसमें ‘मौलिक अधिकारों’ की मांग हुई
इक्‍यावनवां1937पंडित जवाहरलाल नेहरूफैजपुरपहला ऐसा अधिवेशन जो गांव में आयोजित हुआ
बावनवां1938सुभाष चंद्र बोसहरिपुरा 
तिरपनवां1939सुभाष चन्‍द्र बोसत्रिपुरी 
पछपनवां1946आचार्य जे बी कृपलानीमेरठआजादी के समय अध्‍यक्ष रहे

भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन लिस्‍ट [PDF]

यहॉं पर भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के कुछ महत्‍वपूर्ण अधिवेशन की लिस्‍ट दी गई है, इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

स्‍वतंत्रता आंदोलन में कॉंग्रेस की भूमिका

देश के स्‍वतंत्रता आंदोलन में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की भी एक अहम भूमिका रही है, कांग्रेस के साथ में कई अन्‍य राष्‍ट्रवादी संगठन बनाए गए परन्‍तु एक समय के बाद सब कमजोर पड़ते गए और अंग्रेजों की नीतियों के कारण कई संगठन का दमन कर दिया गया। हांलाकि कांग्रेस को तोड़ने के लिए भी भरसक प्रयास हुए लेकिन हमारे देश के महान बुद्धिजीवी, आंदोलनकारी और मार्गदर्शकों ने इसे सफल नहीं होने दिया।

इसमें कई स्‍वतंत्रता आन्‍दोलनकारियों का सानिध्‍य रहा। दादाभाई नैरोजी, सुभाषचन्‍द्र बोस, पंडित जवाहर लाल नेहरू, गोपाल कृष्‍ण गोखले, महात्‍मा गांधी आदि अनेक महान व्‍यक्तित्‍वों ने इसकी अध्‍यक्षता भी की और समय-समय पर अपना मार्गदर्शन दिया। स्‍वतंत्रता आंदोलन के समय हुए कई घटनाएं प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष रूप से कॉंग्रेस से जुड़ी रहीं।

कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन पढ़ना क्‍यों आवश्‍यक है?

स्‍वतंत्रता आंदोलन के समय में जब से कांग्रेस की स्‍थापना हुई तब से हर वर्ष कांग्रेस के अधिवेशन देश के अलग-अलग स्‍थानों पर आयोजित किए गए और उन अधिवेशनों में देश के नागरिकों को होने वाली समस्‍याें को सुलझाने और देश कैसे आजाद हो इसके लिए नीतियां बनाने के कार्य भी किए जाते रहे। इसलिए भारतीय इतिहास को जानने और स्‍वतंत्रता आंदोलन को समझने के लिए कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन को पढ़ना आवश्‍यक है।

प्रतियोगी परीक्षाओं में इससे कई बार प्रश्‍न पूछे गए हैं। इसलिए कांग्रेस अधिवेशन की लिस्‍ट हिन्‍दी में ऊपर उपलब्‍ध कराई गई है, जिसे पीडीएफ फॉर्मेट में भी डाउनलोड किया जा सकता है। इन सभी कांग्रेस अधिवेशन (Congress Session) को पढ़ने के बाद यहॉं दी गई Congress Adhiveshan Quiz को हल करके अपना स्‍कोर भी देख सकते हैं।

SarkariResultGo.com पर इसी प्रकार अन्‍य टॉपिक पर भी क्विज उपलब्‍ध हैं, हल करने के लिए – यहॉं क्लिक करें

विस्‍तार से पढ़ें –

यहॉं पर सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए पिछले वर्षों के प्रश्‍नों के आधार पर कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन की लिस्‍ट दी गई है। कांग्रेस के अधिवेशनों के बारे विस्‍तार पूर्वक पढ़ने और समझने के लिए टॉपिक को ज्ञानवर्धक व‍िश्‍वसनीय वेबसाइट विकीपीडिया पर पढ़े – Congress Adhiveshan wikipedia in hindi

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम