SSC CGL Vacancy 2023 Online Form | एसएससी स्नातक स्तर की सीधी भर्ती

SSC CGL Vacancy 2023 Online Form भारत सरकार में केंद्र की भर्तियों के लिए स्थापित कर्मचारी चयन आयोग एसएससी ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े स्नातक स्तर के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए दिनांक 03 अप्रैल को SSC CGL Bharti 2023 का विज्ञापन जारी कर दिया है। देश के सभी ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर है। सभी अभ्यर्थी जो SSC CGL Recruitment 2023 के लिए इच्छुक है, वे आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के लिए पात्र होने पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

स्टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने सीजीएल भर्ती में आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए कुछ योग्यताएँ निर्धारित की हैं। इसलिए जो अभ्यर्थी आयोग द्वारा जारी किए गए, SSC CGL Sarkari Result विभागीय विज्ञापन के अनुसार के लिए योग्य है, वह आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के डायरेक्ट लिंक, जो कि नीचे तालिका में भी दिया गया है, उसके द्वारा अपना SSC CGL Application Form 2023 को ऑनलाइन जमा कर सकता है।

नीचे SSC CGL 2023 Notification Sarkari Result Go पर भर्ती से संबन्धित संक्षिप्त जानकारी जैसे; आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, फॉर्म भरने की लास्ट डेट, वेतन, फॉर्म भरने का शुल्क एवं SSC CGL Application Form 2023 का लिंक प्राप्त कर सकते हैं। या लिस्ट में दिये गए SSC CGL 2023 Notification pdf को डाउनलोड करके एसएससी सीजीएल सीधी भर्ती की पूरी जानकारी प्राप्त करें।

SSC CGL Vacancy 2023 Notification Details in Short

भर्ती का नामएसएससी सीजीएल भर्ती
आयोगस्टाफ सिलेक्शन कमीशन
पद का नामस्नातक स्तर के विभिन्न पद
रिक्तियाँ7500
योग्यताग्रेजुएट पास
प्रकारसरकारी नौकरी
वेतन25,000/- से 1,51,100/-
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वैबसाइटssc.nic.in

Important Dates | महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारम्भ03 अप्रैल 2023
लास्ट डेट03 मई 2023
संशोधन अवधि07 से 08 मई 2023
परीक्षा तिथिजुलाई 2023 (अनुमानित)

Application Fee | आवेदन शुल्क

SSC CGL Bharti 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा। जिसकी जानकारी SSC CGL 2023 Notification Sarkari Result में दी है। SSC CGL 2023 Form Online करने के लिए निम्‍न प्रकार से वर्ग (Category wise) के अनुसार शुल्‍क लिया जाएगा;

CategoryApplication Charge
सामान्‍य (General)100/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC)100/-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)100/-
अनुसूचित जाति (SC)0/-
अनुसूचित जनजाति (ST)0/-
दिव्‍यांग (PH)0/-
सभी वर्गों की महिलाएं (Female)0/-

उम्मीदवार ध्यान रखें, यदि SSC CGL Vacancy 2023 में शुल्‍क जमा करने बाद Submit कर‍ दिया जाता है, और उसमें किसी प्रकार की त्रुटि रह जाती है, तो उस त्रुटि को सही करने के लिए स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन द्वारा निम्न संशोधन शुल्‍क (Correction Charge/fee) भी लिया जाएगा;

  • पहली बार संशोधन करने के लिए शुल्‍क : 200 रुपये /-
  • दूसरी बार संशोधन करने का शुल्‍क : 500 रुपये /-

Eligibility for SSC CGL 2023

SSC CGL 2023 में विभागाें से संबंधित पदों के लिए शैक्षणिक योग्‍यता एवं पोस्‍ट के अनुसार आयु सीमा निर्धारित की है;

Educational Qualification | शैक्षणिक आहर्ता

SSC Combined Graduate level recruitment में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्‍यूनतम शैक्षणिक योग्‍यता ग्रेजुएट पास रखी गई है। अत: जिन अभ्‍यर्थियों ने स्‍नातक डिग्री(Gradutation) उत्‍तीर्ण कर ली है वे सब इस फार्म को भर सकते हैं।

Age Limit | आयु सीमा

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई सीजीएल स्‍नातक स्‍तर भर्ती में विभिन्‍न पदों के अनुसार निश्चित Age Limit का प्रावधान किया है। SSC CGL Recruitment के लिए निकाले गए नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित आयु सीमा का संक्षिप्त विवरण यहाँ तालिका में दिया गया है;

न्‍यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु27 से 32 वर्ष तक (पदों के अनुसार)
आयु सीमा गणना दिनांक01 जनवरी 2023
SSC CGL Age Limit Calculator से अपनी आयु चेक करेंआयु कैल्कुलेटर

SSC CGL Apply Online 2023 [Link]

एसएससी सीजीएल प्रथम चरण परीक्षा 2023 के अंक चेक करें Tier-I Marks Check
SSC CGL Bharti 2023 के लिए आवेदन करेंApply Online
आधिकारिक विज्ञापन डाउनलोड करेंDownload Notification
नए जॉब अपडेट के लिए ग्रुप से जुड़ेंJoin Telegram
आधिकारी वेबसाइट पर जाएँOfficial Website

Important Documents for SSC CGL Application Form 2023

SSC CGL Form Onilne करते समय उम्मीदवार के पास निम्न महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना आवश्यक है, इसलिए फॉर्म ऑनलाइन करते समय इन्हें अवश्य साथ रखे;

  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • अभ्‍यर्थी के हस्‍ताक्षर
  • वैध मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • वैध ईमेल आईडी
  • हाईस्‍कूल की मार्कशीट
  • इंटरमीडिएट की मार्कशीट
  • स्‍नातक मार्कशीट

All Steps about SSC CGL Selection procedure

SSC Graduate Level Recruitment में अभ्यर्थियों के सिलेक्‍शन तक निम्न चार चरणों की परीक्षा कराई जाती है-

  • Step 01 : प्रथम कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा CBT-I
  • Step 02 : द्वितीय कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा CBT-II
  • Step 03 : कागज और कलम पर आधारित परीक्षा (Descriptive)
  • Step 04 : कम्‍प्‍यूटर अनुभव परीक्षण एवं डाटा एंट्री का कौशल परीक्षण

इन सभी परीक्षा चरणों को पूरा करने के बाद अंत में आयोग द्वारा SSC CGL Sarkari Result जारी करके अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित कर लिया जाता है।

SSC CGL Exam Pattern 2023 for Tier-I Exam

भर्ती के विभागीय विज्ञापन के अनुसार SSC CGL Examination की Tier-I कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में कुल 100 प्रश्‍नों के लिए 200 अंकों का पूर्णांक रहेगा। इस CBT परीक्षा के लिए 01 घण्‍टे का समय निर्धारित किया गया है। ( जिसमें दिव्‍यांग छात्रों के लिए 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा)

SSC CGL Tier-1 Exam में कुल 04 विषय सम्मिलित किए जाएंगे;

  1. सामान्‍य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति (Reasoning)
  2. सामान्‍य जागरूकता (General Awareness)
  3. मात्रात्‍मक योग्‍यता (Quantitative Aptitude)
  4. अंग्रेजी की समझ (English Comprehension)

CGL प्रथम चरण की परीक्षा में उपरोक्‍त दिए गए प्रत्‍येक विषय से 50 अंकों के लिए 25 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जहॉं प्रत्‍येक प्रश्‍न 02 अंंक का होगा।

SSC CGL 2023 exam pattern Sarkari Result Go
SSC CGL 2023 exam pattern Sarkari Result Go

FAQ about SSC CGL Vacancy 2023

प्रश्न 1: एसएससी सीजीएल भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन कब आएगा?

उत्तर: SSC CGL Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन समाचार पत्रों द्वारा मिली सूचनाओं के अनुसार 03 अप्रैल 2023 को जारी चुका है।

प्रश्न 2: एसएससी सीजीएल 2023 की लास्ट डेट क्या है?

उत्तर: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के SSC CGL Online Form 2023 के लिए अभ्यर्थी 03 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न 3: एसएससी ग्रेजुएट लेवेल भर्ती के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

उत्तर: आयोग ने SSC CGL 2023 में आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की है।

प्रश्न 4: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट कौन-सी है?

उत्तर: Staff Selection Commission यानि एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in है।

प्रश्न 5: एसएससी सीजीएल एक्साइज इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी है?

उत्तर: SSC CGL की भर्ती में Excise Inspector के पद पर चयनित होने के बाद शुरुआती दिनों में कर्मचारियों को रु. 49,900/- प्रतिमाह सैलरी दी जाती है।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम