SSC CHSL Tier-I Result 2023: एसएससी 10+2 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी

कर्मचारी चयन आयोग ने दिनांक 19 मई 2023 को SSC CHSL Tier-I Result 2023 किया जारी। आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर कर सकते हैं चेक।

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी इंटर लेवेल भर्ती 2022 का एग्जाम दिया था, वे सभी अपना SSC CHSL Tier-I Sarkari Result, नीचे दिये गए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।

SSC CHSL Tier-I Result 2023 Overview

भर्ती का नामएसएससी 10+2 भर्ती 2022
पद का नामविभिन्न पद
कुल रिक्तियाँ4500+
योग्यताइंटर पास
कैटेगरीसरकारी नौकरी
सैलरी5200/- से 20200/-
रिजल्ट जारी 19 मई 2023
परीक्षा संस्थाकर्मचारी चयन आयोग-SSC
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

How to Check SSC CHSL Sarkari Result?

SSC CHSL 10+2 Sarkari Result 2023 को चेक करने के लिए इन बताए गए स्टेप को फॉलो करें, और अपनी एसएससी टीएर-1 रिजल्ट चेक करें-

  • सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ।
  • इसके बाद पेज पर दिख रहे “Result” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब रिजल्ट में “CHSL” का चयन करें।
  • फिर “Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (Tier-I), 2022” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एसएससी 10+2 रिजल्ट की पीडीएफ़ डाउनलोड हो जाएगी।
  • इसमें अपना रोल नंबर सर्च करके रिजल्ट चेक करें।

उपरोक्त तरीके से आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट देखने के लिए नीचे दी गयी तालिका के लिंक का अवलोकन करें।

SSC 10+2 Tier I Result Quick Links

SSC CHSL Tier-I रिजल्ट चेक करेंResult PDF
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंResult Notification
SSC Official website पर जाएँssc.nic.in
हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ेंInstagram | Telegram

Conclusion

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 19 मई की शाम को SSC CHSL Tier-I Result 2023 जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी अपना सीएचएसएल 10+2 रिजल्ट चेक करना चाहते हैं। वे तालिका में दी गयी “Result PDF” को डाउनलोड करके अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम