Voter Card Link With AADHAR Card 2023 : अपने फोन से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अब बहुत ही आसान है। अपने फोन द्वारा आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने के लिए नीचे दिए गए नियमों का अनुसरण करें और आसानी से अपना संशोधित निर्वाचन पहचान पत्र प्राप्त करें।
Voter Card Link With AADHAR Card 2023
आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने से पहले नीचे दिए गए कुछ आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखें-
1. वोटर आईडी | 2. आधार कार्ड |
3. मोबाइल नंबर | 4. ई-मेल आईडी |
Voter ID Link with Aadhar Step-by-Step
वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store से ECI Voter Helpline Mobile Application इंस्टाॅल करें और ECI Mobile App को ओपेन करके नीचे दिए गए चरणों का पालन करें –
ECI Voter Helpline एप्लीकेशन डाउनलोड करें | DOWNLOAD |
- सबसे पहले ‘ वोटर रजिस्ट्रेशन ‘ पर क्लिक करें।
- अब सबसे नीचे दिए गए ‘ Form 6B ‘ पर क्लिक करें।
- अब दिए गए कॉलम में अपना ‘ मोबाइल नम्बर ‘ दर्ज करें, और ‘ओटीपी भेजें ( Send OTP )’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें और ‘ सत्यापित करें (Verify) ‘ पर क्लिक करें।
- यदि आपको अपना वोटर आईडी नंबर(Voter ID Number) पता है तो ‘ हां मेरे पास वोटर आईडी नंबर है (Yes I Have Voter ID Number) ‘ पर क्लिक करें। उसके बाद ‘अगला (Proceed)’ पर क्लिक करें।
- अब अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर डालें उसके बाद आप जिस राज्य में रहते हैं वो राज्य चुनें और Fetch details पर क्लिक करें। फिर Proceed पर क्लिक करें।
- इसके बाद नए पेज में कुछ पर्सनल जानकारी भरने के कॉलम दिखेंगे। जिसमें सबसे पहले अपना Aadhar Card No. डालें, फिर मोबाइल नम्बर डालें उसके बाद ई मेल आईडी दर्ज करें और अपने स्थान का नाम (Place) डालकर पूर्ण पर क्लिक करें।
- अब एक पेज आपको दिखेगा जिसमें आपके द्वारा भरी गयी जानकारी दिखेगी। इसे चेक करने के बाद पुष्टि करें (Confirm) पर क्लिक करें।
- अब आपका वोटर आईडी कार्ड के आधार कार्ड से लिंक करने का फार्म जमा हो चुका है। मोबाइल स्क्रीन पर आपको एक रेफरेंस आईडी दिख रहा होगा इसे कहीं पर लिख कर रख लें। बाद में फार्म का स्टेटस चेक करने में यह काम आएगा।
Voter Id ko Aadhar se Kaise Link kare
ऊपर दिए गए तरीके से आप अपने फोन से ही वोटर कार्ड को आधार कार्ड के साथ बस कुछ ही समय में लिंक कर सकते है। बस फार्म भरते समय यह ध्यान रखें कि कोई गलत विवरण दर्ज न हो, जिससे भविष्य में कई समस्याओं का सामना करना पड़े।
इस तरीके से आप अपने फोन से ही Voter Id ko Aadhar se link कर सकते हैं।
Tags: ECI Link Aadhar to voter Id online, Voter card ko aadhar card se link kare, Aadhar card Voter card link kare 2023, Voter ID Link With Aadhar Step by Step, निर्वाचन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें, वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें, फोन से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ें, Mobile se Voter Card Aadhar kard link kare, Adhar ko votar card se jode,