ई श्रम कार्ड 2022 आवेदन करें | E Shram Card 2022

ई श्रम कार्ड 2022 आवेदन करें E Shram Card 2022

E shram card 2022 श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment) द्वारा शुरू की गई योजना के त‍हत वे सभी लोग जो किसी न किसी रोजगार, नौकरी या किसी प्रकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिक कार्य से जुड़े हैं वे सभी इसमें पंजीकरण कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको Sramik card बनवाने के फायदे और इसे कैसे बनाएं इस बारे में बताया गया है। यहॉं बताए गये तरीके से आप इसे स्‍वयं बना सकते हैं।

ई श्रमिक कार्ड के फायदे 2022 E Shram card ke fayde

ईश्रम कार्ड बनावाने के अनेक फायदे हैं, E Shramik Card 2022 से श्रमिक को दूसरे प्रदेशों में जाने पर राेजगार के अवसर मिलेंगे और दुर्घटना की स्थिति में श्रमिक को आर्थिक मदद् मिलेगी। इसके अलावा सरकार असंगठित श्रमिक/ मजदूरोंं की पहचान कर उन्‍हें सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली योजनाओं का लाभ सीधे श्रमिक तक पंहुचाएगी। आने वाले समय में Shram Card से मजदूरों को अनेक लाभ दिये जाएंगे। जब आप इसमें आवेदन कर देंगे तो भविष्‍य में सरकार यदि मजदूरों तक कोई लाभ पंहुचाना चाहती है या व्‍यक्ति के पेशे से संबंधित किसी कार्य के लिए रोजगार देना चाहती है या श्रमिक के खाते में पैसे भेजकर व्‍यक्ति को सीधे आर्थिक मदद् पंहुचाना चाहे तो पंहुचा सकती है। उसके लिए व्‍यक्ति को अलग से कोई फार्म भरने की आवश्‍यकता नहीं होगी। और जैसा कि पंजीकरण करते समय व्‍यक्ति का मोबाइल नंबर दर्ज कराया जाता है तो इससे भविष्‍य में मजदूरों और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार को सीधे माेबाइल पर मैसेज के द्वारा योजनोओं की जानकारी भी भेज सकती है।

श्रम कार्ड के लाभ | Shram card ke labh

इसके बहुत सारे लाभ हैं। श्रम कार्ड बनवाने से कार्ड धारक को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा दिया जाता है और सरकारी योजनाओं जैसे आयुष्‍मान भारत योजना, अटल पेंशन स्‍कीम, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि अन्‍य कई योजनाओं का लाभ श्रमिक कार्ड धारक को मिलता है। इसके लिए E Shram card dharak को कोई शुल्‍क देने की आवश्‍यकता नहीं है।

E Shram card kaise banwaye | ई श्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं

स्‍वयं बना सकते हैं- श्रम कार्ड बनाने के लिए व्‍यक्ति स्‍वयं सरकार द्वारा जारी वेबसाइट Https://eshram.gov.in से रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं पर पंजीकरण करते समय चेक कर लें की व्‍यक्ति द्वारा भरी गयी जानकारी में को त्रुटि तो नहीं है।

कॉमन सर्विस सेंटर से बनवा सकते हैं- यदि व्‍यक्ति कार्ड स्‍वयं नहीं बना पा रहा है तो वह सी.एच.सी. (कॉमन सर्विस सेंटर) से कार्ड को बनवा सकता है।

राज्‍य सेवा केंद्र से भी बनवा सकते हैं- यदि श्रमिक चाहे तो इसे State seva kendra से भी बनवा सकते हैं।

E Shram Card 2022
E Shram Card 2022

श्रम कार्ड बनाने के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

व्‍यक्ति का नाम कार्य
पता शैक्षणिक याेग्‍यता/ Skill
आधार कार्ड संख्‍या आधार से लिंक मोबाइल नंबर
बैंक पास बुक आधार के अनुसार आयु

खुद से श्रमिक कार्ड बनाने का तरीका

श्रम पोर्टल पर लॉग इन कैसे करें –

  • सबसे पहले सरकार द्वारा जारी इ श्रम पोर्टल eshram.gov.in पर जाएं।
  • उसके बाद पोर्टल पर “REGISTER on e-Shram” का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • अब आपको एक “SELF REGISTRATION” का पेज मिलेगा।
  • यहॉं अपने आधार कार्ड से लिंक हुए मोबाइल नंबर को दर्ज कीजिए। उसके बाद नीचे दिया गया Captcha कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको नीचे EPFO और ESIC के दो कॉलम मिलेंगे, जिसमें आपको No करना है तब ही आप रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे।यदि आप इन दोनों में से किसी के सदस्‍य हैं तो आप पंजीकरण नहीं कर सकते।
  • अब “Send OTP” पर क्लिक करें।
  • अब आपके आधार से लिंंक फोन नंबर पर एक ओटीपी OTP आएगा।
  • इसके बाद पेज पर अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करें। उसके बाद Submit पर क्लिक करेंं।
  • अब आपको आधार कार्ड संख्‍या दर्ज करनी होगी। इसके नीचे केवाईसी KYC सत्‍यापन के लिए यदि आपके पास फिंगरप्रिंट स्‍कैनर नहीं है तो OTP सेलेक्‍ट करें। फिर दिया गया Captcha कोड डालें, नियम व शर्तों के लिए सहमति दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।
  • फोन आया नया OTP दर्ज करें और Validate पर क्लिक करें।
  • अब आप पोर्टल पर लॉग इन हो चुके हैं। और अब आप श्रम कार्ड के लिए रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं।

E Sharam कार्ड के लिए पंजीकरण कैसे करें-

  • पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद आपको अपने आधार कार्ड की सारी जानकारी दिख रही होगी। उसमें नीचे जाकर “I agree that all the information shown are correct” को सेलेक्‍ट करके “Continue To Enter Other Details” पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक नया पेज मिलेगा जहां आपको पर्सनल जानकारी जैसे- ई मेल, जाति वर्ग, जातिप्रमाण पत्र (यदि उपलब्‍ध है तो) ब्‍लड ग्रुप (यदि पता है तो) आदि।
  • इसके बाद आपको Nominee Details का एक कॉलम मिलेगा जिसे भरना आवश्‍यक है । यदि दुर्घटनावश श्रमिक को कुछ हाेता है तो उसके बीमा का पैसा जो 2 लाख रुपये निर्धारित है वो इसी नाॅमनी को मिलता है। जानकारी स्‍वयं से  भरकर Save & Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना पता दर्ज करने का सेक्‍शन मिलेगा। जहां आपको अपने घर का पता एवं जानकारी भरनी है।
  • पहले आपको अपना राज्‍य चुनना है।
  • उसके बाद अपना जिला चुने।
  • उसके बाद Current Addres सेक्‍शन में अपनी जानकारी भरनी है।
  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो “Rural” चुने, और यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं तो “Urban” चुने। एवं अन्‍य विवरण भरकर “Save & Continue” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पता से संबंधित अन्‍य जानकारी आधार कार्ड के अनुसार भरें। और Save and Continue पर क्लिक करें।
शैक्षिक योग्‍यता (Educational Qualification)
  • अब Educational Qualification में अपनी शैक्षिक योग्‍यता चुनें।
  • इसके बाद यदि शैक्षिक योग्‍याता का प्रमाण पत्र है तो अपलोड करें अन्‍यथा न करें यह अनिवार्य नहीं है।
  • फिर Monthly Income Slab में अपना मासिक वेतन दर्ज करेंं।
  • यदि आय प्रमाणपत्र है तो अपलोड करें अन्‍यथा न करें यह भी अनिवार्य नहीं है।
  • फिर Save and Continue पर क्लिक करें।
कार्य/पेशा (Occupation and Skills)
  • अपना पेशा दर्ज करें। तथा सेक्‍टर का नाम भरें।
  • अब अपने कार्य का अनुभव वर्षों में दर्ज करें।
  • इसके बाद Secondary Occupation में यदि आप कोई दूसरा काम भी करते हैं तो भरें अन्‍यथा रहने दें।
  • फिर “How do you aqquire Skills” में  – यदि आपने कहीं से ट्रेनिंग लेकर कार्य सीखा है तो पहला “Received formal vocational/technical training” चुनें। यदि आपने खुद से कार्य सीखा है और कहीं से प्रशिक्षण नहीं लिया तो “Did not receive any vacational/Technical training” चुनें।
  • इसके बाद “Skills to be upgraded” में यदि आप सरकार द्वारा कार्य की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो इसे भर सकते हैं।
  • अब सेव करके आगे बढ़ें।
बैंक संबंधी जानकारी भरें (Bank Details)
  • अब बैंक की खाता संख्‍या दर्ज करें। उसके नीचे पुष्टि करने के लिए दुबारा से बैंक अकाउंट नम्‍बर दर्ज करें।
  • फिर खाता धारक का नाम दर्ज करें।
  • अब IFSC कोड दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें । (IFSC आपकाे बैंक की पासबुक में मिल जाएगा)
  • सर्च करते ही आपके बैंक का नाम और शाखा का नाम स्‍वत: दर्ज हो जाएगा।
  • अब इसे सेव करिए।
इ श्रम कार्ड प्राप्‍त करें – UAN Card
  • अब आपके द्वारा भरा गया विवरण दिखेगा जिसका अवलोकन करने के बाद Submit पर क्लिक करें।
  • अब आप अपना E Shram card देख सकते हैं।
  • इसे डाउनलोड करने के लिए “Download UAN Card” क्लिक करें।

Sarkari Result Go पर अन्‍य

सरकारी रिजल्‍ट गो पर आप सरकारी नौकरी की तैयारी से सं‍बंधित सभी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। यहां आपको फ्री क्विज(ऑनलाइन टेस्‍ट), पाठ्य सामग्री (स्‍टडी मैटेरियल) , जॉब की जानकारी, प्रवेशपत्र एवं अन्‍य सभी जानकारी के लिए क्लिक करें SarkariResultGo.com  

⇒ टॉपिकवाइज स्‍टडी के लिए »यहॉं क्लिक करें«
⇒ टॉपिक के अनुसार ऑनलाइन प्रश्‍नोत्‍तरी Quiz के लिए »यहॉं क्लिक करें«
⇒ नई सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए »यहॉं क्लिक करें«
⇒ नए सरकारी रिजल्‍ट की जानकारी के लिए »यहॉं क्लिक करें«
⇒ प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए
»यहॉं क्लिक करें«

 

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम