UPSSSC Know Your Registration Number | Search By Name

UPSSSC Know Your Registration Number : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हर साल अनेक परीक्षाओं का आयोजन करता है। लेकिन फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा तिथि के बीच काफी अंतर होता है, जिसके कारण अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन नंबर खो जाता है, या वे भूल जाते हैं। पर जब आयोग प्रवेश पत्र जारी करता है, तब उन्हें उस रजिस्ट्रेशन संख्या की आवश्यकता होती है, और वे UPSSSC Registration number kaise nikale, PET Registration number kaise nikale, Find UPSSSC Registration number आदि सर्च करते हैं।

इसलिए हमनें यहाँ पर यूपीएसएसएससी के रजिस्ट्रेशन नंबर को पता करने के तरीके को पहले 5 स्टेप में बताया है, और उसके बाद एक डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराया है, जिसके द्वारा सिर्फ नाम और जन्मतिथि डालकर अभ्यर्थी अपना forgot upsssc registration number प्राप्त कर सकते हैं।

UPSSSC Know Your Registration Number in 5 Steps

UPSSSC Know Your Registration Number के इन 5 स्टेप को फॉलो करें और आसानी से अपनी यूपीएसएसएससी पंजीकरण संख्या को पता करें-

स्टेप 1: UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ

सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना है।

Go to Official website upsssc.gov.in
Step-1: UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ

स्टेप 2: “Candidate Help” के लिंक पर क्लिक करें

यूपीएसएसएससी के होमपेज को थोड़ा स्क्रॉल करने पर आपको एक “Candidate Help” नाम का एक लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें।

Click On Candidate Help
Step-2: “Candidate Help” के लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: फिर ‘Know your registration number” पर जाएँ

अब कैंडिडैट हेल्प के ऑप्शन का चयन करने के बाद ऊपर की तरफ स्क्रॉल करने पर सबसे पहले दिख रहे Know your registration number के लिंक पर क्लिक करना है।

Click on Know your Registration Number
Step-3: फिर ‘Know your registration number” पर जाएँ

स्टेप 4: अपना विवरण दर्ज करें

अब नए पेज पर आयोग द्वारा मांगे गए विवरण (अपना नाम, पिता का नाम एवं जन्मतिथि) को दर्ज करें।

Fill your Details
Step-4: अपनी डिटेल्स दर्ज करें

स्टेप 5: अंत में “Search” बटन पर क्लिक करें

अपना विवरण भरने के बाद पेज पर दिख रहा वेरिफिकेशन कोड डालकर “Search” बटन पर क्लिक करके आप UPSSSC Forgot Registration Number को आसानी से पता कर सकते हैं।

Know Your UPSSSC 
Registration
Step-5: अपनी यूपीएसएसएससी रजिस्ट्रेशन संख्या जानें

Find UPSSSC Registration By Name (Link)

UPSSSC Find Registration Number by Name: अगर अपना UPSSSC PET रजिस्ट्रेशन नंबर, UP Lekhpal रजिस्ट्रेशन नंबर, UPSSSC Junior Assistant रजिस्ट्रेशन नंबर, Stenographer रजिस्ट्रेशन, UPSSSC VPO Registration Number या यूपीएसएसएससी की किसी भी परीक्षा का रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो उसे यहाँ दिये गए लिंक से अपने नाम और जन्म तिथि डालकर सर्च कर सकते हैं।

नाम से UPSSSC रजिस्ट्रेशन संख्या पता करें[ Search By Name ]

Conclusion

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की किसी भी परीक्षा का रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएँ। फिर ‘कैंडिडैट हेल्प’ पर क्लिक करें। इसके बाद “Know your Registration no” के लिंक पर जाकर अपना विवरण दर्ज करें और वेरिफिकेशन कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें

हमें उम्मीद है आपको UPSSSC find registration number से संबन्धित जानकारी पसंद आई होगी। अगर यह आपको अच्छी लगी हो, तो आप इसे नीचे दिये गए लिंक से अपने स्टडी ग्रुप और दोस्तों के साथ एक क्लिक में शेयर भी कर सकते हैं। सरकारी भर्ती से संबन्धित अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करें।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम