UPSSSC Know Your Registration Number (आसान तरीका)

UPSSSC Know Your Registration Number के इस आर्टिकल में हमनें Forgot Registration Number को पता करने के सभी आसान तरीके के बारे में बताया है।

दोस्तों, क्या आप भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में किसी भर्ती परीक्षा की पंजीकरण संख्या भूल गए हैं? और काफी कोशिश के बाद भी यूपीएसएसएससी रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं ढूंढ पा रहे हैं। तो अब आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।

यहाँ पर हमने upsssc.gov.in Forget Registration को पता करने के सबसे आसान तरीके के बारे में बताया है, जिसका अनुसरण करके आप अपनी यूपी भर्ती परीक्षाओं की रजिस्ट्रेशन संख्या को पता कर सकते हैं।

UPSSSC Know Your Registration Number Easily

UPSSSC Know Your Registration Number Easily

UPSSSC Know Your Registration के इन 5 स्टेप को फॉलो करें और आसानी से अपनी यूपीएसएसएससी पंजीकरण संख्या को पता करें

स्टेप 1: UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ

UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ

सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना है।

स्टेप 2: “Candidate Help” के लिंक पर क्लिक करें

"Candidate Help" के लिंक पर क्लिक करें

यूपीएसएसएससी के होमपेज को थोड़ा स्क्रॉल करने पर आपको एक “Candidate Help” नाम का एक लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: फिर ‘Know your registration number” पर जाएँ

फिर 'Know your registration number" पर जाएँ

अब कैंडिडैट हेल्प के ऑप्शन का चयन करने के बाद ऊपर की तरफ स्क्रॉल करने पर सबसे पहले दिख रहे Know your registration number के लिंक पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: अपना विवरण दर्ज करें

फिर 'Know your registration number" पर जाएँ

अब नए पेज पर आयोग द्वारा मांगे गए विवरण (अपना नाम, पिता का नाम एवं जन्मतिथि) को दर्ज करें।

स्टेप 5: अंत में “Search” बटन पर क्लिक करें

UPSSSC Know Your Registration Number

अपना विवरण भरने के बाद पेज पर दिख रहा वेरिफिकेशन कोड डालकर “Search” बटन पर क्लिक करके आप UPSSSC Forgot Registration Number को आसानी से पता कर सकते हैं।

सारांश

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की किसी भी परीक्षा का रजिस्ट्रेशन नंबर जानने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएँ। फिर ‘कैंडिडैट हेल्प’ पर क्लिक करें। इसके बाद “Know your Registration no” के लिंक पर जाकर अपना विवरण दर्ज करें और वेरिफिकेशन कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें

हमें उम्मीद है आपको UPSSSC find registration number से संबन्धित जानकारी पसंद आई होगी। अगर यह आपको अच्छी लगी हो, तो आप इसे नीचे दिये गए लिंक से अपने स्टडी ग्रुप और दोस्तों के साथ एक क्लिक में शेयर भी कर सकते हैं। सरकारी भर्ती से संबन्धित अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करें।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम