UP Junior Assistant Recruitment 2023 | कनिष्ठ सहायक के 5512 पद @ upsssc.gov.in

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने UP Junior Assistant Recruitment 2023 के जरिये कनिष्ठ सहायक ने 5512 पदों पर भर्ती के लिए दिनांक 05 जून को विज्ञापन किया जारी। इच्छुक अभ्यर्थी upsssc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं आवेदन।

UP Junior Assistant Recruitment 2023 Overview

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और पीईटी परीक्षा 2022 में भी सम्मिलित हो चुके हैं, तो यह आपके नौकरी पाने का सुनहरा अवसर हो सकता है, क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जूनियर असिस्टेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।

अगर आप हिन्दी और अंग्रेजी टाइपिंग में कुशल हैं, और प्रदेश में UPSSSC Junior Assistant Sarkari Result पर नयी वैकेंसी आने का इंतजार कर रहे थे, तो आप 12 सितंबर से 03 अक्टूबर तक यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in या sarkariresultgo.com पर दिये गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लेकिन आवेदन करने से पहले UP Junior Assistant Notification 2023 को अवश्य पढ़ें।

उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2023
भर्ती का नामयूपीएसएसएससी कनिष्ठ सहायक भर्ती 2023
पद का नामजूनियर असिस्टेंट
कुल वैकेंसी5512 पद
भर्ती आयोगउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC)
चयन प्रक्रियापीईटी 2022 > मुख्य परीक्षा > टाइपिंग टेस्ट > अंतिम चयन
न्यूनतम योग्यता12वीं पास
आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.in

नीचे हमनें UPSSSC JA Official Notification PDF के अनुसार भर्ती के लिए आवश्यक जानकारी को उपलब्ध कराया है, जो कि UP Junior Assistant Recruitment 2023 में अपनी पात्रता को चेक करने और भर्ती प्रक्रिया को समझने में मदद करेगी।

Junior Assistant Exam Age Limit

न्‍यूनतम आयु  18 वर्ष
अधिकतम आयु 40 वर्ष
आयु सीमा गणना दिनांक01 जुलाई 2023
अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

UP JA 2023 Important Dates

आवेदन प्रारम्‍भ तिथि12 सितंबर 2023
आवेदन अंतिम तिथि03 अक्टूबर 2023
संशोधन करने की अंतिम तिथि10 अक्टूबर 2023
परीक्षा ति‍थिजल्द
प्रवेश पत्र जारी दिनांकपरीक्षा 5-6 से पहले

UP Junior Assistant Recruitment Application Fee

भर्ती बोर्ड ने कनिष्‍ठ सहायक पद की भर्ती के लिए यूपी पीईटी 2022 के आधार पर होने वाली शार्टलिस्टिंग के लिए आवेदन शुल्‍क सभी कैटेगरी के अभ्‍यर्थियों के लिए रु. 25/- निर्धारित किया है। शार्टलिस्‍ट होने के बाद अभ्‍यर्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्‍त करने से पहले परीक्षा शुल्‍क अलग से ऑनलाइन जमा करना होगा।

UPSSSC Junior Assistant Eligibility Criteria

UP Junior Assistant Bharti 2023 में अभ्‍यर्थियों के पास निम्‍न पात्रताएं होनी आवश्‍यक हैं –

  • 10+2 Intermediate passed ( 12वीं की परीक्षा उत्‍तीर्ण की हो)
  • UPSSSC पीईटी परीक्षा 2022 का अंकपत्र
  • NIELIT द्वारा जारी CCC प्रमाणपत्र
  • टाइपिंग गति :
    • हिन्‍दी टाइपिंग स्‍पीड- 25 शब्‍द प्रति मिनट
    • अंग्रेजी टाइपिंग स्‍पीड- 30 शब्‍द प्रति मिनट

उपरोक्‍त योग्‍याओं के न होने पर अभ्‍यर्थी यूपी जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती 2023 के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी UP Junior Assistant Recruitment 2023 के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़े।

UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023

कैटेगरीरिक्तियां
अनारक्षति (UR)1889
अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC)763
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)326
अनुसूचित जाति (SC)770
अनुसूचित जनजाति (ST)83
कुल पद3831
नोट: 22 सितंबर को यूपीएसएसएससी ने जूनियर असिस्टेंट के पदों वृद्धि की है, जिसके अनुसार अब 3831 की जगह 5512 पदों पर की जाएगी भर्ती।

UPSSSC Junior Assistant Online Form 2023 {Link}

♦ यूपी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन करेंApply Online
♦ भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंNotification
♦ यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर जाएँOfficial website

UPSSSC Junior Assistant Sarkari Result Selection Process

जूनियर असिस्टेंट भर्ती में उम्मीदवार को इन चरणों को पार करना होता है। अंतिम चरण में पास होने वाले उम्मीदवार ही यूपी कनिष्ठ सहायक के पद के लिए चयनित किए जाते हैं-

  1. पीईटी परीक्षा
  2. जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा
  3. कौशल परीक्षण (टाइपिंग टेस्ट)
  4. दस्तावेज सत्यापन
  5. फाइनल रिजल्ट

फाइनल रिजल्ट में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार UP Junior Assistant Recruitment में अंतिम रूप से चयनित किए जाते हैं।

UP Junior Assistant Salary Details

उत्‍तर प्रदेश के कनिष्ठ सहायक के पदों के लिए वेतनमान ग्रेड पे 2000 के अतंर्गत रु. 5200/- से रु. 20200/- होता है, जिसमें अन्‍य सभी भत्‍ते मिलाकर यह 62400 रु. से 242400 रु. तक हो सकती है।

UPSSSC Junior Assistant Question Paper PDF

UPSSSC Junior Assistant Exam 2023 में अच्‍छे अंक प्राप्‍त करने के लिए आपको पुराने प्रश्‍नपत्र अवश्‍य हल करने चाहिए, जिससे आप परीक्षा के पैटर्न को समझ पाएंगे एवं अच्‍छे प्रदर्शन के लिए तैयारी भी कर सकेंगे। इसलिए हमने पिछले वर्ष के प्रश्‍न पत्र को नीचे लिंक में उपलब्ध कराया है, इसपर क्लिक करके UPSSSC Junior Assistant ka paper डाउनलोड कर सकते हैं-

Uttar pradesh Junior Assistant FAQs

यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट क्या होता है?

यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट एक भर्ती परीक्षा है, जिसे Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थी, उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों में क्लर्क या टाइपिस्ट की नौकरी प्राप्त करते हैं।

यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट में टाइपिंग फॉन्ट कौन से होंगे?

यूपी कनिष्ठ सहायक टाइपिंग टेस्ट के UPSSSC Junior Assistant Typing Font में हिन्दी टाइपिंग के लिए कृतिदेव, मंगल, रेमिंग्टन सीबीआई, रेमिंग्टन गेल एवं English Typing में सामान्य Qwerty keyboard fonts को प्रयोग में लाया जाता है।

यूपी जूनियर असिस्टेंट की इन हैंड सैलरी कितनी है?

उत्तर प्रदेश जूनियर असिस्टेंट की इन हैंड सैलरी 30400 से 34400 तक मिल सकती है।

यूपी कनिष्ठ सहायक भर्ती में आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

UPSSSC Junior Assistant bharti 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 03 अक्तूबर 2023 तय की गयी है।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम