UPSSSC PET Exam Dates 2023: यूपी पीईटी परीक्षा तिथि जारी

UPSSSC PET Exam Dates 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपी पीईटी परीक्षा के लिए आधिकारिक तौर पर परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी किए गए UP PET Exam Date 2023 के नोटिस के अनुसार पेट परीक्षाएँ 28 और 29 अक्टूबर को विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा से 5-6 दिन पूर्व अभ्यर्थी upsssc.gov.in से ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

इस भर्ती से संबन्धित समस्त जानकारी UP PET Official Notification 2023 के अनुसार नीचे प्रदान की गयी है। जिसे पढ़ने के बाद UP PET Sarkari Result के डायरेक्ट लिंक के द्वारा सभी पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

UPSSSC PET Online Form 2023 Details

यूपीएसएसएससी प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission द्वारा निकाली गयी भर्तियों में आवेदन करने एवं UP PET Scorecard के द्वारा शॉर्टलिस्ट होकर उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न भर्तियों जैसे लेखपाल, वीडीओ, जूनियर इंजीनियर, कनिष्ठ सहायक और आशुलिपिक जैसी भर्तियों की मुख्य परीक्षा के लिए पात्र हो सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पीईटी एग्जाम में 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार जिन्होंने न्यूनतम कक्षा 10 की परीक्षा पास की है, वे UPSSSC PET Online Form 2023 को भरकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

UPSSSC PET Exam Overview

  • परीक्षा का नाम : UP PET Exam 2023
  • विज्ञापन संख्‍या : 07-Exam/2023
  • योग्‍यता : 10 वीं पास
  • कैटेगरी : पात्रता परीक्षा
  • भर्ती बोर्ड का नाम : उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
  • बोर्ड की आधिकार‍िक वेबसाइट : upsssc.gov.in

UP PET 2023 Important Dates

विज्ञापन जारी दिनांक01 अगस्त 2023
आवेदन प्रारम्‍भ तिथि01 अगस्त 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि30 अगस्त 2023
आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि30 अगस्त 2023
फॉर्म संशोधन की अंतिम तिथि06 सितंबर 2023
परीक्षा तिथि28-29 अक्टूबर 2023
प्रवेश पत्र जारी दिनांकपरीक्षा से पूर्व

UPSSSC PET Online Form Charges

UPSSSC ने सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क उनकी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित किए हैं। जिसे अभ्यर्थी यूपी पेट एग्जाम के ऑनलाइन फॉर्म को भरने के बाद ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं।

कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से तय किया गया है-

  • जनरल/ ओबीसी : 185/-
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति : 95/-
  • दिव्यांग : 25/-

UP PET Age Limit

न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
आयु सीमा गणना01/07/2023
यूपी पीईटी परीक्षा के लिए आयु चेक करेंGo Age Calculator

UPSSSC PET Exam Eligibility

आयोग ने UP Preliminary Examination Test के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम अहर्ता हाईस्कूल पास या समकक्ष तय की है, अतः जो अभ्यर्थी कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा को देश की की मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान द्वारा पास किया है, वे UPSSSC PET Exam 2023 की शैक्षणिक अहर्ता के लिए पात्र हैं।

Apply for UPSSSC PET Exam Dates 2023 Notice

यूपी पीईटी परीक्षा तिथि नोटिस डाउनलोड Click Here
विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करेंDownload
यूपीएसएसएससी की आफिशियल वेबसाइटClick Here
किसी प्रकार की समस्‍या या सुझाव के लिए ईमेल करें[email protected]

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम