SBI E Mudra Loan Apply online 50000 | ई मुद्रा योजना से मिलेगा घर बैठे 50 हजार का लोन

आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप घर बैठे भारतीय स्टेट बैंक से SBI E Mudra Loan Apply online 50000 कैसे कर सकते हैं और 50 हजार का लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं। इन सब प्रश्नों की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है। अतः इसे अंत तक पढ़ें।

SBI E Mudra Loan Apply online 50,000 Hindi

भारतीय स्टेट बैंक की ई मुद्रा लोन योजना से छोटे उद्यमी और किसान अपनी आवश्यकताओं के लिए 50,000 से लेकर 1,00,000 तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए देश का कोई भी व्यक्ति अपने नए स्टार्टअप या बिजनेस के लिए आसानी से SBI E-Mudra Loan 2023 के लिए फॉर्म भर सकता है और अपने बैंक खाते में लोन की राशि को प्राप्त कर सकता है।

SBI Mudra Loan Yojana से पचास हजार तक का लोन घर बैठे प्राप्त हो जाता है लेकिन उससे अधिक के लोन के लिए आपको अपनी नजदीकी State Bank of India की बैंक शाखा में जाना पड़ता है।

ई मुद्रा योजना के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी हैं, इसके लिए कौन पात्र है और पात्र होने पर आवदेन कैसे करना है, इस बारे हमने विस्तार से नीचे बताया है और फॉर्म ऑनलाइन करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे लिस्ट में दिया है। जिसके द्वारा आवेदन करने के बाद E Mudra loan sbi bank से प्राप्त कर सकते हैं।

SBI E-Mudra Loan 2023 Full Overview

योजनाएसबीआई ई मुद्रा लोन योजना
उद्देश्यछोटे उद्यमी को ऋण उपलब्ध कराना
धनराशि50,000 से 1,00,000
ऋण प्रकारव्यावसायिक
वर्ष2023
बैंकभारतीय स्टेट बैंक – SBI
वेबसाइटemudra.sbi.co.in
हेल्पलाइन नंबर1800-11-2211

ई मुद्रा लोन की विशेषताएँ और पात्रता (Eligibility)

State Bank E-Mudra Loan का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ प्रमुख विशेषताएँ निम्न प्रकार से दी गयी हैं;

  1. आवेदक लघु उद्यमी हो।
  2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6 माह या उससे अधिक पुराना चालू बैंक खाता हो।
  3. इस वर्ग में लोन लेने की अधिकतम राशि 1 लाख रुपये है।
  4. एसबीआई ई मुद्रा लोन की अधिकतम अवधि 5 वर्ष है।
  5. आवेदक 50 हजार तक का ऋण तुरंत प्राप्त कर सकता है।
  6. व्यक्ति को 50 हजार से अधिक के लोन के लिए अपनी बैंक शाखा में जाकर कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।

E Mudra Loan SBI bank की पूरी प्रक्रिया

यहाँ पर हमने SBI बैंक से ई मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करने के सबसे आसान तरीके के बारे में बताया है। इन सभी स्टेप को फॉलो करें और कुछ ही मिनटों में अपना SBI E Mudra Loan प्राप्त करें।

स्टेप 01: अपनी पहचान सत्यापित करें

  • सबसे पहले तालिका में दिये गए Apply Online लिंक पर जाएँ
  • फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • इसके बाद दिया गया Captcha Code अंकित करें
  • और Verify पर क्लिक करें
  • अब अपना बचत/ चालू खाता संख्या दर्ज करें
  • फिर जितना लोन लेना है, वह धनराशि दर्ज करें
  • अंत में proceed बटन पर क्लिक करें।
SBI E-Mudra Loan verify your identity
verify your identity

स्टेप 02: अपने स्टार्टअप/ बिजनेस की जानकारी दें

आप जैसे ही proceed बटन पर क्लिक करेंगे, इसका पहला चरण पुरा हो जाएगा और एक नया पेज खुलेगा। जहां पर आपको निम्न विवरण भरना है;

  • सबसे पहले अपने बिजनेस का नाम दर्ज करें
  • अब बिजनेस आरंभ करने की दिनांक डालें
  • इसके बाद अपना बिजनेस में अनुभव दर्ज करना है
  • अपने बिजनेस का प्रकार बताएं
  • अपने कार्य करने की प्रक्रिया बताएं
  • फिर आपका बिजनेस Owned है या Rented है, इसकी जानकारी दें
  • कोई सरकार द्वारा पंजीकृत दस्तावेज* की जानकारी दें(जैसे: GST, S&E, Gram Panchayat, Udyog Aadhaar आदि)

*कोई पंजीकृत दस्तावेज न होने की स्थिति में “No” को चयनित करें। यह अनिवार्य नहीं है।

SBI E mudra loan Give your business details
Give Information about your startup / business

स्टेप 03: बिजनेस की सेल्स का विवरण बताएं

इसमें आपको अपने Business Sales और Account details के विवरण को बताना है। जिसके लिए आपको निम्न क्रम में जानकारी भरनी है;

  • पिछले 12 महीने में अपनी औसत बिक्री को दर्ज करें
  • इसके बाद पिछले एक वर्ष में की गयी कमाई को दर्ज करें
  • अपना बिजनेस अकाउंट नंबर डालें
  • बैंक का नाम डालें
  • बैंक की शाखा का नाम दर्ज करें
  • बैंक शाखा का पता दर्ज करें
  • और “Submit” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 04: लोन की राशि प्राप्त करें

आप जैसे ही अपने सेल्स का विवरण भरकर जमा करेंगे, वैसे ही एक नया पेज खुल जाएगा। जहां पर आपको “Congratulations, Your loan has been sanctioned with following details” लिखा मिलेगा। यहाँ आपको अपना लोन अमाउंट, ब्याज दर, अवधि और EMI की जानकारी मिल जाएगी।

पूरी जानकारी पढ़ने के बाद “I have read the Terms and conditions” के चेकबॉक्स को चयनित करने के बाद “Proceed to Sign” बटन पर क्लिक करें, इसके बाद “I Agree” पर क्लिक करें।

Get your SBI E mudra loan amount
Get your SBI E mudra loan amount

अब आपको अपने आवेदन फॉर्म का preview देखने को मिल जाएगा। जिसके बाद आपको Aadhaar Based Signature करना है, इसके लिए इन बताए गए स्टेप को फॉलो करें;

  • पेज पर दिख रहे eSign Through OTP पर क्लिक करें
  • चेकबॉक्स को चयनित करें
  • अपना आधार नंबर डालें
  • फिर Send OTP पर क्लिक करें
  • इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें

अब SBI E Mudra Loan Form Apply हो चुका है। जिसके कुछ ही समय बाद आपको लोन की धनराशि सीधे बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगी।

SBI E Mudra Loan Apply online 50000 {LINK} | आवेदन करें

SBI E-Mudra लोन के लिए आवेदन करेंApply Online
अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारीसरकारी योजना
ताजे अपडेट प्राप्त करने के लिए ग्रुप से जुड़ेंJoin Telegram
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करेंFollow on Instagram
SBI E Mudra Loan Apply online 50000
SBI E Mudra loan apply online 50000 in 5 minutes

इसे भी देखें:

SBI E Mudra loan helpline number

अगर आपको एसबीआई ई मुद्रा लोन योजना में आवेदन करने या योजना का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो दिये गए इन टोल फ्री SBI E Mudra loan helpline number पर कभी भी कॉल कर सकते हैं।

SBI E Mudra Loan Customer care number की लिस्ट :

क्रमहेल्पलाइन नंबर
1.1800-1234
2.1800 425 3800
3.1800 2100
4.1800-11-2211

सारांश:

इस आर्टिकल में हमने बताया कि आप घर बैठे SBI E Mudra Loan Apply online 50000 रुपये के लिए कैसे कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी पहचान सत्यापित करनी है, फिर अपने सेल्स विवरण बताना है, जिनकी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आप आसानी से SBI E-Mudra लोन प्राप्त कर सकते हैं। और किसी प्रकार की समस्या होने पर दिये गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

State Bank E-Mudra Loan FAQ:

ई मुद्रा लोन क्या है?

ई मुद्रा लोन एक ऋण प्राप्त करने की योजना है। जो की देश के छोटे व्यवसाइयों को आसानी से लोन प्रदान करने के लिए शुरू की गयी है।

एसबीआई ई मुद्रा लोन के लिए कैसे आवेदन करें?

एसबीआई ई मुद्रा लोन के लिए आप घर बैठे अपने फोन से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर भी मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं।

SBI E-mudra loan का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

SBI E-mudra loan में किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 1800-11-2211 पर संपर्क कर सकते हैं।

एसबीआई ई मुद्रा लोन योजना से अधिकतम कितने रुपये तक का लोन लिया जा सकता है?

एसबीआई ई मुद्रा लोन योजना से आप अधिकतम 10 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए आपको बैंक शाखा में संपर्क करना होगा।

हमें उम्मीद है कि आपको यह SBI E Mudra Loan 2023 पर लिखा गया आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आप ऊपर दी गयी जानकारी से संतुष्ट हैं, तो हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं और इसे लोगों के साथ शेयर जरूर करें।

अगर आप SBI E Mudra Loan Apply online 50000 से संबन्धित किसी प्रकार के प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

Leave a Comment

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम