राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती 2023 [5190 Post] | RSMSSB Junior Accountant Vacancy

RSMSSB Junior Accountant Vacancy 2023 : राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने दिनांक 20 जून 2023 को कनिष्ठ लेखाकार के 5190 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके अंतर्गत राज्य में जूनियर अकाउंटेंट के रिक्त पदों पर rsmssb.rajasthan.gov.in द्वारा भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें 21 से 40 वर्ष की आयु-वर्ग के स्नातक उम्मीदवार पात्र होने की अवस्था में दिनांक 27 जून 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान के भर्ती आयोग द्वारा RSMSSB Junior Accountant 2023 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कुछ शर्तें एवं योग्यता निर्धारित की गयी हैं, जिसके बारे में नीचे आर्टिकल में RSMSSB Junior Accountant Notification 2023 के अनुसार जानकारी उपलब्ध कराई गयी है।

RSMSSB Junior Accountant Vacancy 2023 – Overview

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती 2023
भर्ती का नामआरएसएसबी जूनियर अकाउंटेंट भर्ती
पद का नामकनिष्ठ लेखाकार (Junior Accountant)
शैक्षणिक अहर्तास्नातक डिग्री
कुल रिक्त पद5190 पद
वेतनमान9,300/- से 34,800/-
जॉब कैटेगरीसरकारी नौकरी
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
चयन प्रक्रियापरीक्षा + दस्तावेज परीक्षण
भर्ती आयोगराजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड, जयपुर
ऑफिशियल वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in

आवश्यक दिनांक | Important Dates

विज्ञापन जारी दिनांक20 जून 2023
आवेदन प्रारम्‍भ तिथि27 जून 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि26 जुलाई 2023
परीक्षा तिथि17 सितंबर 2023
प्रवेश पत्र जारी दिनांकपरीक्षा से 10 दिन पूर्व

इसे भी देखें: बिहार पुलिस कांस्टेबल के 21391 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

आवेदन शुल्क | Application Fee

Rajasthan Staff Selection Board ने कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क तय किए हैं। जिसे अभ्यर्थी RSMSSB Junior Accountant Application form को भरने के बाद ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

  • सामान्य/ ओबीसी : 600/-
  • ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर : 400/-
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ महिला : 400/-
  • त्रुटि संशोधन शुल्क : 300/-

RSMSSB Junior Accountant Recruitment 2023 Eligilibility

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार के लिए आयोग ने आवेदन की कुछ पात्रताएं निर्धारित की है, जो कि RSMSSB JA Notification 2023 PDF के अनुसार निम्न प्रकार से दी गयी है।

आयु सीमा | Age Limit

न्‍यूनतम आयु 21 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट 2023 के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

शैक्षणिक अहर्ता | Educational Qualifications

  • उम्मीदवार ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी संकाय में स्नातक (Bachelor Degree) की परीक्षा पास की हो।
    या
    भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान, नई दिल्ली/ लागत एवं संकर्म लेखाकार संस्थान, कोलकाता से इंटरमीडिएट परीक्षा पास की हो।
  • NIELIT से O-लेवेल की की परीक्षा पास की हो।
    या
    कम्प्युटर साइंस/ आईटी में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
    या
    RRSTPP सर्टिफिकेट का कोर्स किया हो।
  • देवनागरी लिपि और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान हो।
  • विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

RSMSSB Junior Accountant Vacancy Category wise

RSMSSB Junior Accountant Recruitment 2023 में कुल 5190 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें रिक्तियों को दो भागों में बांटा गया है: (1) गैर-अनुसूचित क्षेत्र (2) अनुसूचित क्षेत्र

गैर अनुसूचित क्षेत्र की रिक्तियाँ (Non-TSP Vacancy)

कैटेगरीरिक्तियाँ
सामान्य (General)1773 पद
अनुसूचित जाति (SC)778 पद
आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS)490 पद
अनुसूचित जनजाति (ST)583 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 1020 पद
अति पिछड़ा वर्ग244 पद
बारां जिले की सहरिया जनजाति23 पद
कुल पद (Total)4911

अनुसूचित क्षेत्र की रिक्तियाँ (TSP Vacancy)

कैटेगरीरिक्तियाँ
सामान्य (General)141 पद
अनुसूचित जाति (SC)13 पद
अनुसूचित जनजाति (ST) 125 पद
कुल पद (Total)279

Rajasthan Junior Accountant Online Form Link

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती में आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक 27 जून 2023 से शुरू हो जाएगा, जिसके बाद अभ्यर्थी 26 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जूनियर अकाउंटेंट भर्ती के लिए आवेदन करेंApply Online
विभागीय विज्ञापन Download
आफिशियल वेबसाइटClick Here
हमारे सोशल मीडिया ग्रुप जॉइन करेंJoin Telegram | WhatsApp

How to Apply for RSMSSB Junior Accountant 2023

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट एप्लिकेशन फॉर्म कैसे भरें: RSMSSB Jr Accountant Bharti 2023 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार, फॉर्म को भरने के लिए नीचे बताए गए तरीके का अनुसरण कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको राजस्थान भर्ती बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद News के आइकॉन पर करके Recruitment Advertisement के लिंक पर जाएँ।
  • इसके बाद Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 के सामने दिये Apply Online पर क्लिक करें।
  • अब SSO ID और पासवर्ड बनाएँ (यदि पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं), अन्यथा लॉगिन करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगे गए विवरण को दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो, हस्ताक्षर और मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अंत में आवेदन शुल्क जमा करके RSSB Jr Accountant Application Form 2023 का प्रिंटआउट निकाल लें।

Documents for Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023

उम्मीदवारों को Rajasthan Junior Accountant Bharti 2023 में आवेदन करते समय निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है, अतः आवेदन के समय इन्हें साथ रखें-

♦ उम्मीदवार का नवीनतम फोटो
♦ हस्ताक्षर
♦ आधार कार्ड
♦ 10वीं का रिजल्ट/प्रमाणपत्र
♦ 12वीं का रिजल्ट/प्रमाणपत्र
♦ स्नातक डिग्री प्रमाणपत्र
♦ कम्प्युटर से संबन्धित प्रमाणपत्र
♦ जाति प्रमाणपत्र (यदि मान्य है)
♦ ईडबल्यूएस प्रमाणपत्र (यदि मान्य है)

FAQ Rajasthan Jr Accountant Vacancy 2023

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट भर्ती 2023 में कुल कितनी वैकेंसी हैं?

RSMSSB Junior Accountant Notification 2023 के अनुसार जूनियर अकाउंटेंट के 5190 पदों पर भर्ती निकाली गयी है।

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती की लास्ट डेट क्या है?

Rajasthan Junior Accountant Bharti के लिए उम्मीदवार 26 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RSMSSB जूनियर अकाउंटेंट की परीक्षा कब होगी?

जूनियर अकाउंटेंट की परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वार 17 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी।

राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट की सैलरी कितनी है?

नयी नियुक्ति के बाद कर्मचारी को 9,300/- से 34,800/- तक का वेतन प्रदान किया जाता है, जिसमें समय के साथ वृद्धि होती रहती है।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम