मध्‍य प्रदेश विधानसभा सचिवालय के विभिन्‍न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करें | MP Vidhansabha sachivalaya Recruitment 2022

MP Vidhansabha sachivalaya Recruitment 2022 : मध्‍य प्रदेश विधानसभा सचिवालय में Secretariat AG III, Stenographer, Security guard के कुल 55 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। Madhya pradesh Sachivalaya के विभिन्‍न पदों पर आवेदन करने लिए अभ्‍यर्थियों को निर्धारित आयु सीमा, आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्‍क, चयन प्रक्रिया, पदों के अनुसार वैकेंसी एवं शैक्षणिक योग्‍यता आदि की जानकारी नीचे उपलब्‍ध कराई गई है। MP Vidhan Sabha Various Post 2022 की आवश्‍यक जानकारी को पढ़ने के बाद इच्‍छुक अभ्‍यर्थी लिस्‍ट में उपलब्‍ध कराए गए लिंक से भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

MP Vidhansabha sachivalaya Recruitment 2022 Sarkari Result Go

मध्‍य प्रदेश विधानसभा सचिवालय के विभिन्‍न पदों पर भर्ती में आवेदन करने से पूर्व यहॉं दी गई भर्ती से संबंधित जानकारी का अवलोकन अवश्‍य करें, यह जानकारी MP Vidhansabha sachivalaya Official Notification 2022 के अनुरूप संक्षेप में दी गई है-

  • पोस्‍ट का नाम : MP Vidhansabha sachivalaya Recruitment 2022
  • पद : सहायक ग्रेड 3, स्‍टेनोटायपिस्‍ट , सुरक्षा गार्ड
  • योग्‍यता : 12 वीं पास
  • कुल पद : 55 पद
  • सैलेरी : 19500/- से 62000/-
  • कैटेगरी : सरकारी नौकरी
  • भर्ती बोर्ड का नाम : Madhya Pradesh Vidhansabha sachivalay
  • बोर्ड की आधिकार‍िक वेबसाइट : mpvidhansabha.nic.in

MP Vidhansabha sachivalaya Important Dates | महत्‍वपूर्ण तिथियां

एमपी विधानसभा सचिवालय(mp vidhan sabha sachivalaya vacancy 2022) की इन विभिन्‍न पदों की भर्ती के लिए कुछ महत्‍वपूर्ण दिनांक जो कि इस भर्ती के लिए आवश्‍यक हैं, इस तालिका में दी गई हैं-

आवेदन प्रारम्‍भ तिथि11 अक्‍टूबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि10 नवंबर 2022
परीक्षा शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि10 नवंबर 2022
परीक्षा तिथि सूचित किया जाएगा
प्रवेश पत्रपरीक्षा से 10 दिन पहले

MP Vidhansabha sachivalaya Age Limit | आयु सीमा

मध्‍य प्रदेश विधानसभा भर्ती 2022 के लिए निर्धारित की गई आयु सीमा निम्‍न प्रकार से है-

न्‍यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
आयु सीमा गणना दिनांक01 जनवरी 2022
एमपी सचिवालय भर्ती 2022 के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

MP Vidhan sabha Sachivalaya Vacancy 2022 & Eligibility | पदों के अनुसार रिक्तियां

सहायक ग्रेड-3 (Assistant Grade III)

रिक्तियां : 40 पद

योग्‍यता :

  • 12वीं की परीक्षा उत्‍तीर्ण की हो
    • या स्‍नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्‍तीर्ण की हो
  • एक वर्ष का कंप्‍यूटर में ड‍िप्‍लोमा/सर्टिफिकेट
  • मैप आईटी से सीपीसीटी स्‍कोर कार्ड(प्रमाण पत्र)
  • हिन्‍दी टॉइपिंग में 10 म‍िनट में 300 शब्‍दों का कौशल परीक्षण

स्‍टेनोटायपिस्‍ट (Stenotypist)

रिक्तियां : 02 पद

योग्‍यता :

  • 12वीं (इंटरमीड‍िएट) की परीक्षा उत्‍तीर्ण की हो
    • या स्‍नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्‍तीर्ण की हो
  • एक वर्ष का कंप्‍यूटर में ड‍िप्‍लोमा/सर्टिफिकेट
  • मैप आईटी से सीपीसीटी स्‍कोर कार्ड(प्रमाण पत्र)
  • हिन्‍दी टॉइपिंग में 10 म‍िनट में 300 शब्‍दों का कौशल परीक्षण
  • किसी मान्‍यता प्राप्‍त मंडल से स्‍टेनोग्राफी में 80 शब्‍द प्रति म‍िनट की गति प्राप्‍त की हो
    • स्‍टेनोग्राफी के ल‍िए 80wpm की गति से 05 म‍िनट तक बोले गए ड‍िक्‍टेशन को 25 मि‍नट की अवध‍ि में टाइप करना होगा
  • अंग्रेजी टाइप‍िंग के लिए 150 शब्‍दों का एक टेस्‍ट लिया जाएगा जिसके लिए न्‍यूनतम टाइपिंग स्‍पीड 30 wpm होगी। यह टेस्‍ट ऐच्छिक होगा।

सुरक्षा गार्ड (Security Guard)

रिक्तियां : 13 पद

योग्‍यता :

  • 12वीं (इंटरमीड‍िएट) की परीक्षा उत्‍तीर्ण की हो
    • या स्‍नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्‍तीर्ण की हो

योग्‍यता संबंधी अधिक जानकारी प्राप्‍त करने के लिए MP Vidhansabha Various post 2022 Official Notification देखें।

MP Sachivalay recruitment 2022 Application fee | आवेदन शुल्‍क

भर्ती परीक्षा मेें संम्मिलित होने के लिए अभ्‍यर्थियों को कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्‍क जमा करना होगा

अनारक्षित (Unreserved)450/-
अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)300/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC)300/-
अनुसूचित जाति (SC)300/-
अनुसूचित जनजाति (ST)300/-

MP Vidhan sabha Sachivalaya Vacancy 2022 Category wise | कैटेगरी के अनुसार रिक्तियां

कैटेगरीसहायक ग्रेड-3स्‍टेनोटायपिस्‍टसुरक्षा गार्ड
अनारक्षति (UR)09003
अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC)13004
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)05001
अनुसूचित जाति (SC)040202
अनुसूचित जनजाति (ST)09003
कुल रिक्तियां400213

MP Vidhansabha sachivalaya Recruitment 2022 Apply Online [LINK]

MP Vidhansabha sachivalaya Recruitment 2022 में आवेदन करने के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी दिए गए इस लिंक के द्वारा भर्ती में फार्म ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं-

आवेदन करें (Apply Online)Click Here
ऑफीशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें(Official Notification)Download
ऑफीश‍ियल वेबसाइट (Official Website)Click Here
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वाइन करेंJoin Now
किसी प्रकार की सहायता या सुझाव के लिए ई-मेल करेंadmin@sarkariresultgo.com

MP Vidhansabha sachivalaya Recruitment 2022 Selection Process | चयन प्रक्रिया

मध्‍य प्रदेश विधान सभा सचिवालय भर्ती 2022 की चयन प्रक्र‍िया निम्‍न रूप से निर्धारित की गई है-

  • सबसे पहले 50 अंकों की एक वस्‍तुनिष्‍ठ परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें मध्‍य प्रदेश का सामान्‍य ज्ञान एवं कंप्‍यूटर ज्ञान से संबंधित प्रश्‍न होंगे।
  • इसके बाद वस्‍तुनिष्‍ठ परीक्षा के प्राप्‍तांको के आधार पर रिक्तियों के 10 गुना अभ्‍यर्थी बुलाए जाएंगे जिनकी 50 अंको की एक कौशल परीक्षा होगी।
  • फिर 15 अंकों का साक्षात्‍कार आयोजित क‍िया जाएगा।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम