MP Seekho Kamao yojana 2023: मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से मिलेंगे 8 से 10 हजार रुपये प्रतिमाह

MP Seekho Kamao yojana: मध्यप्रदेश की राज्य सरकार ने शुरु की मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8 से 10 हजार रुपये। एमपी के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को काम के प्रति प्रोत्साहित करने और उन्हें रोजगार उपलब्ध हो सके, इसके लिए Mukhyamantri Seekho aur Kamao Yojana की शुरुआत दिनांक 17 मई 2023 को कर दी है।

सीएम माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा राज्य में विकास के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए इस वर्ष अनेक योजनाएँ शुरू की गयी हैं। जिसमें अभी कुछ माह पहले महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहना योजना की शुरुआत हुई थी, और अब एमपी के युवाओं को रोजगार देकर सक्षम बनाने में सीएम CM Sikho aur Kamao yojana का महत्वपूर्ण योगदान होगा।

MP Seekho Kamao yojana 2023

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर कौशल प्रशिक्षण के साथ में कार्य को सीखते समय सरकार द्वारा ₹8000 से ₹10000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। कार्य का प्रशिक्षण हो जाने पर युवा विभिन्न कारखानों, संस्थाओं, कंपनियों या स्वरोजगार के तौर पर अपना काम शुरू कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना 2023
योजना का नामएमपी सीखो और कमाओ योजना
योजना शुरू हुईवर्ष 2023 में
लाभार्थी राज्यमध्य प्रदेश
योजना प्रकारसरकारी योजना
न्यूनतम योग्यता5वीं पास
आयु सीमा18-29 वर्ष
आधिकारिक विभागकौशल विकाश एवं रोजगार निर्माण विभाग
प्रस्तावित धनराशि8 से 10 हजार रुपये प्रतिमाह
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://ssdm.mp.gov.in/mpssdegbhome.aspx

CM Sikho aur kamao yojana से किसे होगा लाभ?

एमपी सरकार की सीखो और कमाओ योजना प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष के बीच है, उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर प्रशिक्षण के समय प्रतिमाह धनराशि प्रदान की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यताधनराशि
5वीं से 12वीं पास8000/-
ITI पास 8500/-
डिप्लोमा पास9000/-
ग्रेजुएट पास 10000/-

MMSKY 2023 Important Dates

दिनांकप्रक्रिया
7 जून 2023प्रशिक्षण संस्थानों के लिए पंजीकरण शुरू
15 जून 2023युवाओं के लिए पंजीकरण शुरू
15 जुलाई 2023युवाओं युवाओं का संस्थानों चयन किए जाएंगे
31 जुलाई 2023सरकार और प्रशिक्षण संस्थानों के बीच संविदा
1 अगस्त 2023युवा प्रशिक्षण की शुरुआत

मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर
  • नवीनतम फोटो
  • शैक्षणिक अहर्ता अंकपत्र
  • बैंक खाता विवरण(DBT सक्रिय)
  • समग्र पहचान पत्र (with Aadhar E-KYC)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड

Seekho aur Kamao Courses List

MMSKY कोर्स लिस्ट
▸चार्टर्ड एकाउंटेंट
▸वित्तीय सेवाएँ
▸सिविल
▸टूरिज्म व ट्रेवल
▸इंजीनियरिंग
▸आईटीआईटी
▸अस्पताल
▸सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र
▸रेलवे
▸इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स
▸बैंकिंग
▸बीमा
▸मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र
▸मैकेनिकल
▸उद्योग
▸सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट
▸लेखा इत्यादि कुल 703

CM Sikho kamao yojana में आवेदन करें

अगर आप CM Sikho kamao yojana 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको अभी कुछ दिन की रुकना होगा, क्योंकि सरकार ने इस योजना में आवेदन प्रारम्भ होने कि तिथि 15 जून 2023 तय कि है। 15 जून के बाद सभी उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से Seekho Kamao yojana Registration करके आवेदन कर सकेंगे।

MP Learn & Earn Scheme FAQ

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है?

MP Seekho Kamao yojana की शुरुआत मध्य प्रदेश में युवाओं को विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण देने और प्रशिक्षण के समय आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गयी है।

एमपी सीखो और कमाओ योजना से युवाओं को कितनी सैलरी मिलेगी?

MMSKY के अंतर्गत युवाओं को उनकी योग्यता 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और उच्च डिग्री आदि के आधार पर ₹ 8000/- से 10000/- तक प्रदान किए जाएंगे।

मध्य प्रदेश सीखो कमाओ योजना से किसको लाभ होगा?

सीखो कमाओ योजना से मध्य प्रदेश के युवक और युवतियों को कौशल प्रशिक्षण और आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ स्कीम की शुरुआत कब हुई?

Mukhyamantri Seekho aur Kamao Yojana की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 17 मई 2023, दिन बुधवार को की गयी।

Conclusion

मध्य प्रदेश सरकार की MP Seekho Kamao yojana 2023 के अंतर्गत 703 कार्य क्षेत्र चयनित किए गए हैं, जिनमें प्रशिक्षण के समय युवाओं आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिसके प्रशिक्षण के बाद युवा संबन्धित क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे या स्वयं का उद्यम शुरू करने के लिए भी पात्र हो सकेंगे।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम