ITI Electrician 1st Year Exam Pattern 2023 [पूरी जानकारी]

ITI Electrician 1st Year Exam Pattern 2023 : जो अभ्यर्थी SCVT या NCVT के द्वारा ITI कर रहे हैं और प्रथम वर्ष में हैं, तो उनके लिए हमने यहाँ पर परीक्षा पैटर्न, नकारात्मक अंकन, प्रश्नों की संख्या, कुल अंक एवं पासिंग मार्क से संबन्धित समस्त जानकारी को उपलब्ध कराया है। जिसके द्वारा आईटीआई के अभ्यर्थी न सिर्फ इस परीक्षा के बारे में जान सकते हैं बल्कि समस्त महत्वपूर्ण बिन्दुओं को समझकर ITI First Year Exam के लिए अच्छी रणनीति बनाकर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। तो आइये अब इसे समझते हैं-

राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद SCVT या NCVT हर साल जून-जुलाई माह में इसकी वार्षिक परीक्षाएँ आयोजित करता है, जिसमें आईटीआई कर रहे अभ्यर्थियों की प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएँ आयोजित होती हैं। इन परीक्षाओं के प्राप्तांकों से ही अभ्यर्थी को पास या फेल किया जाता है। लेकिन इस परीक्षा के कुल अंक सिर्फ किसी एक चरण के द्वारा प्रदान नहीं किए जाते, ये प्रैक्टिकल, वाइवा, कम्प्युटर आधारित परीक्षा आदि को मिलकर संयुक्त रूप से प्रदान किए जाते हैं।

ITI Electrician 1st Year Exam Pattern 2023

इस साल जो अभ्यर्थी इलेक्ट्रिशियन ट्रेड से आईटीआई कर रहे हैं, उन्हें अपनी प्रथम वर्ष की परीक्षा को पास करने के लिए निम्न तालिका में दिये गए चरणों से होकर गुजरना होगा। एवं इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी ही आईटीआई सेकेंड इयर के लिए प्रवेश ले पाएंगे।

क्रमांकपरीक्षा चरणपूर्णांक
1.प्रैक्टिकल परीक्षा250 अंक
2.कम्प्युटर आधारित परीक्षा(CBT)150 अंक

इन दो चरणों के अलावा अधिकतम 200 अंक Formative assessment based on learning outcomes के होते हैं, जो की संस्थान द्वारा प्रदान किए जाते हैं। अतः इन सब को मिलकर प्रथम वर्ष की परीक्षा कुल 600 अंकों की होती है।

1. ITI Practical Exam Details for Electrician Trade

ITI First Year Practical Exam में अभ्यर्थियों के लिए कुल 250 अंक निर्धारित किए गए हैं, जो की मुख्य रिजल्ट में अहम भूमिका निभाते हैं। इसमें प्राप्त किए गए अंक रिजल्ट में अच्छा प्रतिशत बनाते हैं, और प्रथम वर्ष में संस्थान से सीखे गए कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं। इस परीक्षा में आपको मुख्यतः 2-3 दिन की परीक्षा देनी पड़ सकती है, जिसमें आपको निम्न कार्य करने होंगे –

  • प्रैक्टिकल प्रश्न-पत्र को हल करना
  • परीक्षक द्वारा मौखिक परीक्षण (Viva)
  • प्रयोगशाला परीक्षा

2. ITI Computer Based Test for Electrician Trade

आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ट्रेड की कम्प्युटर आधारित परीक्षा CBT का आयोजन प्रायः प्रैक्टिकल परीक्षा के बाद होता है, जिसमें अभ्यर्थी से कुल 75 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं और इनके लिए कुल 150 अंक निर्धारित किए गए हैं। ITI Electrician 1st year CBT दो भागों में विभाजित है- 1.Trade Theory एवं 2.Employability Skills

1.Trade Theory

ITI Electrician Trade Theory में पूर्णांक 100 अंक का है, जिसमें अभ्यर्थी से ऑनलाइन 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कि बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। इसमें अभ्यर्थी यदि न्यूनतम 33 अंक भी प्राप्त करता करता है, तो उसे इस विषय में उत्तीर्ण माना जाता है। इन 50 प्रश्नों में 38 प्रश्न थ्योरी से, 6 इंजीनियरिंग ड्राइंग से और 6 प्रश्न वर्कशॉप कैलक्युलेशन एंड साइंस से पूछे जाते हैं।

2. Employability Skills

ITI Employability Skills परीक्षा में अभ्यर्थी से कुल 25 प्रश्न पुछे जाएंगे, जिसके लिए अधिकतम 50 अंक निर्धारित हैं। इस विषय में पास होने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम 17 अंक प्राप्त करने होंगे, तभी उसे इस विषय में सफल माना जाएगा।

ध्यान दें :- अभ्यर्थियों को ITI Computer Based Test में ट्रेड थ्योरी एवं Emploability Skills में अलग-अलग पासिंग मार्क प्राप्त करने होंगे।

ITI Electrician First Year Exam FAQs

क्या आईटीआई सीबीटी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी?

नहीं, ITI CBT Exam 2023 में किसी प्रकार की निगेटिव मार्किंग तय नहीं की गयी है।

आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ट्रेड का कोर्स कितने वर्ष का है?

इलेक्ट्रिशियन ट्रेड का आईटीआई कोर्स 2 वर्ष का होता है।

आईटीआई की वार्षिक परीक्षा कब होगी?

ITI की वार्षिक परीक्षा सामान्यतया प्रतिवर्ष जून से जुलाई महीने के बीच आयोजित होती है।

आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?

आईटीआई का फुल फॉर्म Industrial Training Institute है।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम