ISRO VSSC Various Post Vacancy 2023 (48 पदों पर भर्ती)

इसरो ने 48 पदों के लिए ISRO VSSC Various Post Vacancy 2023 का विज्ञापन किया जारी। अभ्यर्थी नीचे दी गयी जानकारी को पढ़कर डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन।

ISRO VSSC Various Post Vacancy Introduction

इसरो ने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में रिक्त पड़े 48 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसकी जानकारी भर्ती आयोग ने दिनांक 29 अप्रैल 2023 को आधिकारिक विज्ञापन के जरिये दी। भर्ती के लिए 10वीं पास युवा जिन्होने रिक्त पोस्ट से संबन्धित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त किया हुआ है और तय आयु सीमा के अंतर्गत आते हैं। वे ISRO VSSC Various Post form Online जमा कर सकते हैं।

Overview of ISRO VSSC Recruitment 2023

भर्ती का नामइसरो वीएसएससी विभिन्न पदों पर भर्ती
आयोग का नामइंडियन स्पेस रिसर्च ओर्गेनाइजेशन (ISRO)
पद का नामविभिन्न पद
रिक्तियाँ48 पोस्ट
योग्यताहाईस्कूल पास + ITI
भर्ती प्रकारसरकारी नौकरी
वेतनमान21,700/- से 81,100/-
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वैबसाइटwww.vssc.gov.in

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारम्‍भ तिथि04 मई 2023
आवेदन अंतिम तिथि18 मई 2023
परीक्षा ति‍थिनिर्धारित तिथि पर
प्रवेश पत्र जारी दिनांकपरीक्षा से पूर्व

शैक्षणिक योग्यता

इसरो द्वारा VSSC Vacancy 2023 में उम्मीदवारों के लिए निम्न योग्यताएँ निर्धारित हैं;

  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा High School की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • रिक्त पद से संबन्धित ट्रेड में ITI/Diploma किया हो।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु35 वर्ष
आयु सीमा गणना दिनांक (Age Limit as on)18 मई 2023 से
इसरो डिप्लोमा भर्ती के लिए अपनी आयु चेक करेंआयु कैलकुलेटर

आवेदन शुल्क

ISRO Various Post 2023 में आयोग ने सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹ 500/- निर्धारित किया गया है। जिसमें SC/ ST/ महिला और दिव्यांग आवेदकों का शुल्क परीक्षा के बाद वापस कर दिया जाएगा।

ISRO VSSC Vacancy Details

Trade NameVacancy
Plumber02
Electronic Mechanic08
Fitter17
Turner02
Electrician06
Machinist04
MR&AC03
Mechanic Motor Vehicle/Mechanic Diesel01

ISRO Various Post 2023 Form Online

ऑनलाइन आवेदन करेंApply Online
विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करेंDownload Notification
नए जॉब अपडेट के लिए ग्रुप से जुड़ेंJoin Telegram
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँOfficial Website
ISRO VSSC Various Post Vacancy
ISRO VSSC Various Post Vacancy 2023

ISRO Recruitment Selection Procedure

ISRO Recruitment 2023 की चयन प्रक्रिया दो चरणों में निर्धारित की गयी है जिसके अनुसार (1) लिखित परीक्षा एवं (2) कौशल परीक्षण का आयोजन किया जाएगा।

(1) लिखित परीक्षा

  • निर्धारित पाठ्यक्रम से 80 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • जिसकी परीक्षा अवधि 90 मिनट होगी।
  • सही उत्तर देने पर प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक दिया जाएगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 का नकारात्मक अंक निर्धारित है।

(2) कौशल परीक्षण

  • स्किल टेस्ट सिर्फ Qualifying Nature का होगा।
  • अनारक्षित कैटेगरी(UR) के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50/100 निर्धारित है।
  • अन्य आरक्षित कैटेगरी(Other) के अभ्यर्थियों का उत्तीर्ण अंक 40/100 निर्धारित है।

Conclusion

इस आर्टिकल में ISRO VSSC Various Post Vacancy 2023 के बारे में बताया गया है। जिसमें हमने इस भर्ती से संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी एवं चयन प्रक्रिया के बारे में बताया। यह जानकारी आपको ISRO Recruitment 2023 की समस्त जानकारी प्राप्त करके आवेदन करने में अवश्य मदद करेगी।

हमें उम्मीद है, ISRO VSSC Notification 2023 के अनुसार प्रदान की गयी उपरोक्त भर्ती की जानकारी आपको पसंद आई होगी। आप इसे अपने दोस्तों के साथ एक क्लिक में शेयर करके भर्ती की सूचना प्राप्त करने में उनकी मदद कर सकते हैं।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम