Bihar BPSC School Teacher Bharti 2023 | बिहार शिक्षक के 170461 पदों पर बम्पर भर्ती

Bihar BPSC School Teacher Bharti 2023 बिहार में शिक्षक भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, बीपीएससी ने 30 मई 2023 को राज्य के विद्यालयों में खाली पड़े 170461 पदों भर्ती के लिए BPSC Teacher Vacancy 2023 का विज्ञापन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया है। यह भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए दिनांक 15 जून 2023 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं, जो कि 17 जुलाई 2023 तक चलेंगे। इसमें पात्र युवाओं भर्ती परीक्षा के बाद कक्षा 1 से 12 के शिक्षक के रूप में चयनित किया जाएगा।

बिहार राज्य के बेरोजगार युवा काफी लंबे समय से किसी बड़ी भर्ती का इंतजार कर रहे थे। और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए भी शिक्षकों की भर्ती होनी अत्यंत आवश्यक हो चुकी थी। Bihar School Teacher Vacancy 2023 से बिहार सरकार द्वारा निकली गयी इस बड़ी भर्ती से बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा और आने वाले समय में प्रदेश कि शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार देखने को मिलेगा।

Bihar BPSC School Teacher Bharti 2023 Overview

बिहार शिक्षक भर्ती 2023-संक्षिप्त विवरण
भर्ती का नामबिहार स्कूल टीचर भर्ती 2023
पद का नामPrimary Teacher, TGT Teacher, PGT Teacher
शैक्षणिक अहर्ताबी.एड. या समकक्ष (पदों के अनुसार)
कुल रिक्त पद170461 पद
जॉब कैटेगरीसरकारी नौकरी
भर्ती बोर्ड का नामबिहार लोक सेवा आयोग(BPSC)
ऑफिशियल वेबसाइटwww.bpsc.bih.nic.in

Important Dates

विज्ञापन जारी दिनांक30 मई 2023
आवेदन प्रारम्‍भ तिथि15 जून 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि17 जुलाई 2023
आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि17 जुलाई 2023
परीक्षा तिथिनिर्धारित तिथियों पर
प्रवेश पत्र जारी दिनांकपरीक्षा से पूर्व

Application Fee

बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC School Teacher Recruitment 2023 के लिए आवेदकों की कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क तय किया है। जो की बीपीएससी शिक्षक भर्ती के विभागीय विज्ञापन के अनुसार निम्न प्रकार से है-

  • सामान्य/ ओबीसी/ अन्य राज्य के आवेदकों के लिए: 750/-
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग: 200/-
  • बिहार की महिला आवेदकों के लिए शुल्क: 200/-

Bihar Teacher Vacancy 2023 Age Limit

बिहार शिक्षक भर्ती में आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आयु सीमा के लिए पात्र होना होगा।

Primary Teacher के लिए न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष
TGT/PGT Teacher के लिए न्‍यूनतम आयु21 वर्ष
पुरुष के लिए अधिकतम आयु37 वर्ष
महिला के लिए अधिकतम आयु40 वर्ष
आयु सीमा गणना (Age Limit as on)01/08/2023
बिहार शिक्षक भर्ती के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

BPSC School Teacher Vacancy 2023 with Qualifications

Primary Teacher(Class 1 to 5)

वैकेंसी: 79943

शैक्षणिक अहर्ता:
50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री एवं B.Ed. डिग्री प्राप्त की हो
या
Elementary Education में डिप्लोमा होने के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त की हो
या
10+2 इंटरमीडिएट में 50% अंक + Elementary Education में 2 वर्ष का डिप्लोमा
या
2002 के नियमों के अनुसार 10+2 इंटरमीडिएट में 45% अंक + Elementary Education में 2 वर्ष का डिप्लोमा
या
10+2 इंटरमीडिएट में 50% अंक + 4 वर्ष की B.L.Ed डिग्री
या
55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री + B.Ed./M.Ed. की 3 वर्षीय डिग्री

CTET या BTET के पेपर-1 को पास किया हो

विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

TGT Teacher Class(Class 9 to 10)

वैकेंसी: 32916

शैक्षणिक अहर्ता:
संबन्धित विषय से स्नातक या मास्टर डिग्री+ न्यूनतम 50% अंकों के साथ B.Ed.
या
2002 के नियमों के अनुसार संबन्धित विषय से स्नातक या मास्टर डिग्री+ न्यूनतम 45% अंकों के साथ B.Ed.
या
4 वर्ष की B.A.Ed या B.Sc.Ed. डिग्री प्राप्त की हो।

STET पेपर-1 परीक्षा पास की हो।

PGT Teacher (Class 11 to 12)

वैकेंसी: 57602

शैक्षणिक अहर्ता:
संबन्धित विषय में 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री + B.Ed डिग्री
या
2002 के नियमानुसार संबन्धित विषय में 45% अंकों के साथ मास्टर डिग्री + B.Ed डिग्री प्राप्त की हो
या
संबन्धित विषय में मास्टर डिग्री + B.A.Ed. या B.Sc.Ed में 4 वर्ष की डिग्री
या
55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री + 3 वर्ष की B.Ed. या M.Ed. डिग्री प्राप्त हो।

STET पेपर-2 परीक्षा पास की हो।

और अधिक जानकारी के लिए BPSC द्वारा जारी Official Notification को पढ़ें।

Bihar School Teacher Vacancy 2023 Quick Links

बिहार स्कूल टीचर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करेंApply Online
विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करेंDownload
BPSC की आफिशियल वेबसाइटClick Here
WhatsApp ग्रुप जॉइन करेंJoin Group
टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंJoin Channel

FAQs On Bihar Teacher Sarkari Result Vacancy

बिहार स्कूल टीचर भर्ती 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

बिहार स्कूल टीचर भर्ती 2023 के आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार बीपीएससी द्वारा 15 जून 2023 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे।

बिहार शिक्षक भर्ती में कुल कितने पद रिक्त हैं?

BPSC द्वारा 30 मई को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार Bihar Teacher Vacancy 2023 में कुल 170461 पदों पर भर्ती होगी।

बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Bihar Public Service Commission की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in है।

बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती 2023 की लास्ट डेट क्या है?

बिहार लोक सेवा आयोग ने Bihar BPSC School Teacher Bharti 2023 में आवेदन की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2023 निर्धारित की है।

Conclusion

बिहार लोक सेवा आयोग ने Bihar BPSC School Teacher Bharti का सूचना 30 मई 2023 को जारी कर दी है, जिसके अंतर्गत कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल/कॉलेजों में डेढ़ लाख से अधिक Primary Teacher, TGT Teacher एवं PGT Teacher के पदों पर भर्ती कराई जाएगी। BPSC School Teacher Recruitment 2023 में आवेदन करने के इच्छुक पात्र अभ्यर्थी दिनांक 15 जून से 17 जुलाई के बीच बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in या sarkariresultgo.com के डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम