APAAR ID Card in Hindi : लाभ, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा नयी शिक्षा नीति के तहत APAAR ID Card योजना की शुरुआत होने जा रही है, जिससे देश भर के स्टूडेंट के पास उनका एक यूनीक आईडी कार्ड होगा। इस कार्ड में स्टूडेंट्स की समस्त गतिविधियों का रिकॉर्ड रहेगा और इसका प्रयोग शिक्षण संस्थानों और रोजगार क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर किया जा सकेगा।

APAAR ID Card : One Nation One Student – एक नजर में

योजना का नामअपार: वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड योजना
लाभार्थीदेश के समस्त छात्र/ छात्राएं
योजना का उद्देश्यप्रत्येक स्टूडेंट की अलग आईडी बनाकर उसके विवरण के एक्सेस को आसान बनाना
कुल पंजीकरण2 करोड़ से अधिक
पंजीकरण का माध्यमऑनलाइन
कैटेगरीसरकारी योजना
विभाग का नामशिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार
आधिकारिक वेबसाइटabc.gov.in

APAAR ID Card क्या है?

APAAR ID Card स्टूडेंट्स का एक विशिष्ट पहचान पत्र है, जिसमें उनका समस्त ब्योरा दर्ज रहता है। इस कार्ड पर स्टूडेंट का फोटो, नाम, जन्म-तिथि, पता तो अंकित होता ही है साथ में उसका यूनीक APAAR ID Number भी अंकित होता है, जिसके द्वारा स्टूडेंट की समस्त एक्टिविटी, स्कॉलरशिप, एजुकेशल क्वॉलिफ़िकेशन और लोन आदि की समस्त जानकारी उपलब्ध होती है।

APAAR ID Card Details

अपार पहचान पत्र(APAAR ID) में छात्रों के निम्न विवरण प्राप्त होंगे, जिन्हें पोर्टल पर लॉगिन के बाद देखा जा सकता है-

  • छात्र/ छात्रा का नाम
  • अभिवावक का नाम
  • यूनीक आईडी संख्या
  • फोटो
  • पता
  • हेल्थ रिपोर्ट
  • पुराने रिजल्ट
  • कौशल
  • एजुकेशनल लोन
  • प्राप्त किए गए अवार्ड
  • खेलों में योगदान आदि।
What is APAAR ID Card?

APAAR ID Card Benefits | लाभ

स्टूडेंट्स को APAAR ID कार्ड को बनवाने के अनेक लाभ प्राप्त होंगे, जैसे वे अपना स्कूल बदलते हैं तो उनका समस्त अकैडमिक डाटा नए स्कूल में काम आ जाएगा। अगर वह किसी जॉब इंटरव्यू या किसी कॉलेज एड्मिशन के लिए जाता है तो संस्थान को उसके कौशल, डिग्री और अन्य दस्तावेजों के लिए अलग-अलग सत्यापन करने की आवश्यकता नहीं होगी।

इस One Nation One Student ID Card के कारण उसे हर अपने “Original Documents” जमा को नहीं ले जाना पड़ेगा जिससे दस्तावेजों के खो जाने का डर समाप्त हो जाएगा। और स्टूडेंट की प्रतिभा के अनुसार उन्हें एजुकेशनल लोन जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। इसके प्रमुख लाभ यहाँ पर दिये गए हैं-

  • प्रत्येक स्टूडेंट का 12 अंकों का अलग आईडी नंबर होगा
  • इसमें उपलब्ध क्रेडिट स्कोर की मदद से पढ़ाई के लिए कर्ज प्राप्त होगा
  • रोजगार हेतु दस्तावेज सत्यापन के समय APAAR ID का प्रयोग होगा
  • स्टूडेंट की समस्त Educational Qualification एक जगह पर प्राप्त होंगी
  • विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राप्त पुरस्कारों का विवरण उपलब्ध होगा।

APAAR ID Card Eligibility | पात्रता

सभी भारतीय छात्र एवं छात्राएं जो देश के किसी भी शिक्षण संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, वे सभी नेशनल एजुकेशनल पॉलिसी 2020 के तहत APAAR Identity Card बनवाने के लिए पात्र हैं।

इसे भी पढ़ें:- SBI Loan Scheme से घरबैठे 50 हजार तक का लोन

APAAR ID Registration Online @ abc.gov.in आवेदन प्रक्रिया

अपार आईडी कार्ड के लिए आवेदन शुरू होने के बाद सभी स्टूडेंट इस प्रकार से APAAR ID Registration Online कर सकते हैं-

  • APAAR आईडी में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Official Website पर जाना है
  • अब लॉगिन पर क्लिक करने के बाद साइन अप पर जाएँ
  • अपना नाम, पता, फोटो, मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर आदि विवरण दर्ज करें
  • अब अपने स्कूल/ कॉलेज का नाम डालें और कोर्स का चयन करें
  • समस्त विवरण चेक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • अब आपका APAAR ID Number Generate हो जाएगा
  • इसके द्वारा अपना APAAR ID Card Download करें।

Important Links

APAAR ID Card के लिए आवेदनClick Here
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँOfficial website

FAQs

APAAR ID का फुल फॉर्म क्या है?

APAAR ID का फुल फॉर्म “ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री” है।

अपार आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

अपार आईडी(APAAR) या एबीसी कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट abc.gov.in है।

स्टूडेंट APAAR ID में लॉगिन कैसे करें?

स्टूडेंट ABC ID Card पोर्टल पर जाकर अपने APAAR ID Number और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं।

AADHAR कार्ड और APAAR कार्ड में क्या अंतर है?

AADHAR कार्ड और APAAR आईडी कार्ड में मुख्य अंतर यह है कि, आधार कार्ड सम्पूर्ण भारत के नागरिकों का प्रमुख पहचान पत्र है, लेकिन APAAR ID कार्ड सिर्फ भारतीय स्टूडेंट्स का बनाया जाएगा, जो भारत में कहीं न कहीं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

APAAR ID Card की टैगलाइन क्या है?

APAAR Identity Card की टैगलाइन “वन नेशन वन स्टूडेंट” है। इसलिए इसे One Nation One Student ID Card के नाम से भी जाना जाता है।

APAAR ID Number क्या है?

APAAR ID Number एक यूनीक आईडी संख्या होती है, जो कि अपार कार्ड पर दर्ज रहती है, जिसका प्रयोग APAAR आईडी में लॉगिन करते समय किया जाता है।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम