UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022
UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने सहायक लेखाकार के 186 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। आयोग द्वारा निर्धारित की गयी अनिवार्य आहर्ताओं के होने पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती से संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- योग्यता, आयु सीमा, वेतन, आवेदन शुल्क, कैटेगरी के अनुसार वेकेंसी आदि की जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की UPPCL Assistant Recruitment फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले दी गयी जानकारी को अच्छी तरह पढ़ लें ताकि बाद मे कोई समस्या उत्पन्न न हो।
यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती 2022 जानकारी संक्षेप मे
- पोस्ट का नाम : UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022
- विज्ञापन संख्या : 11/VSA/2022/AA
- पद : सहायक लेखाकार
- योग्यता : बी.कॉम. में स्नातक डिग्री
- कुल पद : 186 पद
- सैलेरी : 29800/- से 94300/-
- कैटेगरी : सरकारी नौकरी
- भर्ती बोर्ड का नाम : उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL)
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट : www.upenergy.in
UPPCL Assistant Accountant Recruitment Age Limit | आयु सीमा
न्यूनतम आयु (Minimum Age) | 21 वर्ष |
अधिकतम आयु (Maximum Age) | 40 वर्ष |
आयु सीमा गणना दिनांक (Age Limit as on) | 01 जनवरी 2022 |
सहायक लेखाकार भर्ती के लिए अपनी आयु चेक करें | Go Age Calculator |
UPPCL AA Recruitment 2022 Important Dates | महत्वपूर्ण दिनांक
आवेदन प्रारम्भ तिथि (Application Begining Date) : | 08 नवम्बर 2022 |
आवेदन अंतिम तिथि (Last Date) : | 28 नवम्बर 2022 |
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (Last Date For Fee Payment) : | 28 नवम्बर 2022 |
परीक्षा तिथि (Exam Date) : | जनवरी 2023 |
प्रवेश पत्र जारी दिनांक (Admit card Available date): | सूचित किया जाएगा |
UPPCL Assistant Accountant Eligibility | योग्यता
Uttar Pradesh Assistant Accountant Recruitment 2022 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास निम्न पात्रताएं होनी आवश्यक हैं-
- केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ डीम्ड विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।
उपरोक्त योग्याओं के न होने पर अभ्यर्थी यूपीपीसीएल सहायक लेखाकार भर्ती 2022 के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़े।
UPPCL Assistant Accountant Salary | वेतन
यूपी पावर कार्पोरेशन लिमिटेड की सहायक लेखाकर भर्ती में चयनित हो जाने पर वेतन (salary) 5वें वेतनमान के अनुसार 29800 रुपये से लेकर 94300 रुपये तक एवं अन्य भत्ते UPPCL के निर्धारित नियमानुसार देय होंगे।
UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 Category wise Vacancy | रिक्त पद
कैटेगरी | सहायक लेखाकार रिक्त पद |
अनारक्षित (UR) | 79 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 18 |
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Non-Creamy layer) | 47 |
अनुसूचित जाती (SC) | 37 |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 05 |
कुल वेकेंसी | 18६ |
UPPCL Assistant Account Online Application Fee
UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 में अभ्यर्थियों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा होने के बाद ही फॉर्म को सबमिट माना जाएगा।
Category | Application Fee |
---|---|
➩ सामान्य (General) | 1180/- |
➩ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 1180/- |
➩ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 1180/- |
➩ अनुसूचित जाति (SC) | 826/- |
➩ अनुसूचित जनजाति (ST) | 826/- |
➩ दिव्यांग (PH) | 12/- |
नोट- अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती में आवेदन करने से पूर्व आयोग द्वारा जारी UPPCL Assistant Accountant 2022 ऑफीशियल नोटिफिकेशन का अवश्य पढ़ें, इसके बाद आवेदन करें।
UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 Apply Online | आवेदन करें
आवेदन करें (Apply Online) | Click Here |
Official Notification डाउनलोड करें | Download |
आधिकारिक वैबसाइट (Official Website) | Click Here |
किसी प्रकार की समस्या या सुझाव के लिए ई मेल करें | admin@sarkariresultgo.com |
UPPCL AA Sarkari Result Go, UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022, Uppcl assistant accountant salary, UPPCL Assistant Accountant Bharti 2022,