SSC Various Post XI 2023 | 10वीं पास विभिन्न पदों पर भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग ने देश के दसवीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए SSC Various Post XI 2023 बम्पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसमें उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों पर 5369 रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। Selection Post X Level भर्ती में शैक्षणिक योग्यता Matric, Intermediate, Graduation के अनुसार निर्धारित की गयी है।

SSC Matric level Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग ने दिनांक 06 मार्च 2023 से प्रारम्भ कर दिये हैं, जो की 27 मार्च तक चलेगा। इन 5 हजार से अधिक पदों पर कराई जा रही भर्ती के लिए पूरे देश के अलग-अलग राज्यों के सभी पात्र युवा फॉर्म भर सकते हैं।

भर्ती से जुड़े समस्त विवरण की जानकारी इस आर्टिकल में आपको ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार उपलब्ध कराई गयी है। SSC Selection Post XI Recruitment से संबन्धित पात्रता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण दिनांक, आधिकारिक विज्ञापन और आवेदन करने का लिंक आप नीचे क्रमबद्ध तरीके से प्राप्त कर सकते हैं।

SSC Various Post XI 2023 Short Details

भर्ती का नामSSC Selection Post XI Recruitment
आयोगStaff Selection Commission
पद का नामविभिन्न पद
कुल वेकेंसी5369
योग्यताहाईस्कूल पास
प्रकारसरकारी नौकरी
वेतन21700/- से 69100/-
आवेदन शुरू06/03/2023
अंतिम तिथि27/03/2023
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वैबसाइटssc.nic.in

महत्वपूर्ण दिनांक

SSC Various Post XI 2023 से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण दिनांक जो की इस भर्ती के लिए आवश्यक है, निम्न प्रकार से दी गयी है:

  • आवेदन प्रारम्भ: 06 मार्च 2023
  • अंतिम तिथि: 27 मार्च 2023 (रात 11 बजे तक)
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 28 मार्च 2023
  • संशोधन अवधि : 03 से 05 अप्रैल 2023
  • परीक्षा तिथि : जून/ जुलाई 2023
  • प्रवेश पत्र जारी दिनांक : परीक्षा से पूर्व

इसे भी देखें:

आवेदन शुल्क

एसएससी मैट्रिक लेवेल भर्ती में बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए उनकी कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया है, जिसके अनुसार अभ्यर्थियों को इस भर्ती में आवेदन करने में निम्नलिखित शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा-

  • General/ EWS/ OBC l : 100/-
  • SC / ST : 0/-
  • दिव्याङ्ग : 0/-
  • सभी कैटेगरी की महिला के लिए : 0/-

आयु सीमा

SSC Matric Level Bharti 2023 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष पूरी हो और पदों के अनुसार अधिकतम 30 वर्ष से ज्यादा न हो। विस्तृत विवरण के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।

न्‍यूनतम आयु (Minimum Age)18 वर्ष
अधिकतम आयु (Maximum Age)30 वर्ष
आयु सीमा गणना दिनांक (As on Date)01 जनवरी 2023
SSC Matric Level भर्ती के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

वेकेंसी के अनुसार योग्यता

कर्मचारी चयन आयोग ने SSC Selection Post XI 2023 में कुल 5369 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन फॉर्म आमंत्रित किए हैं। जिसमें उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पात्र लेवेल के लिए Form Online कर सकते हैं-

Post LevelEligibility-योग्यता
मैट्रिकमान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
इंटरमीडिएटमान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
ग्रेजुएटमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।

SSC Selection Post XI 2023 Online Form

»आवेदन करें»नोटिफिकेशन डाउनलोड
»होमपेज»टेलीग्राम ग्रुप
SSC Various Post XI 2023
SSC Various Post XI 2023 Online Form

सारांश:

यह भर्ती कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हाईस्कूल पास कर चुके युवाओं के लिए निकाली गयी है। SSC Selection Post XI में कुल 5369 रिक्त पदों के लिए भर्ती कराई जा रही है। जिन उम्मीदवारों की योग्यता 10वीं पास है, आयु 18 से 30 वर्ष के बीच में है वे सभी एसएससी द्वारा जारी किए गए विभागीय विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते सकते हैं।

हमें उम्मीद है, यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसी प्रकार सरकारी नौकरी के सभी अपडेट प्राप्त करने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी प्रश्नोत्तरी के लिए सरकारी रिजल्ट हिन्दी वेबसाइट sarkariresultgo.com को विजिट करते रहें।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम