SSC Scientific Assistant Recruitment 2022 : एसएससी ने सांटिफिक असिस्‍टेंट के 990 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन |

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने SSC Scientific Assistant Recruitment 2022 के लिए दिनांक 30 सितंबर को भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसमें माइक्रोबायोलॉजिकल विभाग में सांइट‍िफिक असिस्‍टेंट के 990 पदों पर कराई जा रही है भर्ती। आवेदन करने के लिए आवश्‍यक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्‍क, वेतन, अंतिम तिथि आदि की जानकारी नीचे दी गई है। भर्ती के लिए पात्र अभ्‍यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर सकते हैं, लिंक नीचे लिस्‍ट में दिया गया है।

SSC Scientific Assistant 2022 Sarkari Result Go | जानकारी संक्षेप में

  • पोस्‍ट का नाम : SSC Scientific Assistant Recruitment 2022
  • विज्ञापन संख्‍या : HQ-PPI01/8/2022-PP_1
  • योग्‍यता : ग्रेजुएट पास
  • कुल पद : 990 पद
  • सैलेरी : 35,400/- से 1,12,400/- तक
  • कैटेगरी : सरकारी नौकरी
  • भर्ती बोर्ड का नाम : Staff Selection Commission
  • बोर्ड की आधिकार‍िक वेबसाइट : ssc.nic.in

SSC Scientific Assistant Important Dates | महत्‍वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारम्‍भ तिथि30 सितंबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथ‍ि (Last Date)18 अक्‍टूबर 2022
आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि20 अक्‍टूबर 2022
संशोधन करने की अंतिम तिथि (Correction last date)25 अक्‍टूबर 2022
कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा (CBT)दिसंबर 2022

SSC Scientific Assistant Age Limit | आयु सीमा

SSC IMD Scientific Assistant 2022 परीक्षा में आवेदन के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्‍यर्थियों निर्धारित आयु सीमा के लिए पात्र होना आवश्‍यक है, तब ही अभ्‍यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

न्‍यूनतम आयु (Minimum Age)18 वर्ष
अधिकतम आयु (Maximum Age)30 वर्ष
आयु सीमा गणना दिनांक (Age limit as on)18 अक्‍टूबर 2022
गणना दिनांक के अनुसार अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

SSC Scientific Assistant Eligibility | शैक्षणिक योग्‍यता

Indian Microbiological Department के लिए जारी SSC Scientific Assistant Recruitment 2022 भर्ती में 990 पदों के लिए जारी विज्ञापन के अनुसार अभ्‍यर्थी के पास निम्‍न योग्‍यताएं होना आवश्‍यक है-

  • स्‍नातक ड‍िग्री (ज‍िसमें भौतिक वि‍ज्ञान व‍िषय सम्मिल‍ित हो)/IT/ कंप्‍यूटर व‍िज्ञान/ कंप्‍यूटर एप्‍लीकेशन
    • या
  • इलेक्‍ट्रॉन‍िक्‍स एवं टेलीकम्‍यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा
    1. डिग्री या डिप्‍लोमा तीन वर्ष या उससे ज्‍यादा का हो।
    2. डिग्री/डिप्‍लोमा में प्रथम श्रेणी या 60% से उत्‍तीर्ण हो।

और अधिक जानकारी के लिए SSC Scientific Assistant 2022 Official Notification देखें।

SSC Scientific Assistant Application Fee | आवेदन शुल्‍क

एसएससी की साइंट‍िफिक असिस्‍टेंट भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए अभ्‍यर्थियों को कैटेगरी के अनुसार इस प्रकार से आवेदन शुल्‍क(Application Fee) जमा करना होगा-

सामान्‍य (General)100/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC)100/-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)100/-
अनुसूचित जाति (SC)0/-
अनुसूचित जनजाति (ST)0/-
महिला (All Category Female)0/-

SSC Scientific Assistant Apply Online | आवेदन करें

ऊपर दी गई जानकारी को देखने और ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद यदि अभ्‍यर्थी Scientific Assistant Recruitment 2022 के लिए पात्र हैं तो नीचे दिए गए लिंक से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं-

आवेदन करें (Apply Online)Click Here
आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें (Official Notification)Download
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वॉइन करेंJoin Now
एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)Click Here

अन्‍य नई सरकारी भर्तियों की जानकारी के लिए – यहॉं क्लिक करें

SSC Scientific Assistant Exam Pattern | परीक्षा पैटर्न

एसएससी साइंट‍िफिक असिस्‍टेंट भर्ती 2022 के लिए 200 अंको की कम्‍यूटर आधारित परीक्षा CBT आयोजित की जाएगी जिसमें 200 प्रश्‍न दो भागों में (Part I एवं Part II) विभाजित होंगे। परीक्षा के लिए 02 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। पार्ट 1 एवं पार्ट 2 में विषयों के अनुसार निम्‍न प्रकार से प्रश्‍न विभाजित किए जाएंगे-

Part I Computer Based Test :

विषयप्रश्‍नों की संख्‍या
सामान्‍य बुद्धि एवं तर्कशक्ति25
गणित25
अंग्रेजी भाषा 25
सामान्‍य जागरूकता 25

Part II Computer Based Test :

विषयप्रश्‍नों की संख्‍या
Physics/ Computer Science &
Information Technology/
Electronics & Telecommunication
Engineering
100

परीक्षा के दोनों पार्ट को मिलाकर कुल 120 मिनट का समय तय किया गया है।

SSC Scientific Assistant Recruitment 2022

SSC Scientific Assistant Recruitment 2022 Sarkari Result Go

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम