SSC MTS Havaldar recruitment 2023 | 11409 पद | हाईस्कूल पास के लिए बम्पर भर्ती, करें आवेदन

SSC MTS Havaldar recruitment 2023 : स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने देश के प्रतिभाशाली बेरोजगार युवाओं के लिए 11 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती SSC Multi Tasking Staff और हवलदार के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए कराई जा रही है, जिसके लिए हाईस्कूल पास युवा आवेदन कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग की इस मैट्रिक पास भर्ती में इस बार कई परिवर्तन किए गए हैं, जिसके बारे में आयोग ने अधिसूचना के जरिए जानकारी प्रदान की है, इसकी पूरी जानकारी नीचे आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

SSC MTS 2023 Exam के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए गए SSC MTS Official notification 2023 को पढ़कर, भर्ती के लिए आवश्यक जानकारी जैसे- न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा, रिक्तियों की संख्या, कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मानक एवं भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण दिनांक आदि के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। SSC MTS Havaldar Bharti 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी नीचे प्रदान की गयी है एवं अंत में दी गयी लिस्ट में SSC MTS Apply online Link दिया गया है, जिसके द्वारा भर्ती में आवेदन करने के लिए पात्र युवा अपना SSC MTS Havaldar Form Online कर सकते हैं।

SSC MTS sarkari result go Short Details | एमटीएस हवलदार भर्ती 2023 की संक्षिप्त जानकारी

पोस्ट का नामSSC MTS Havaldar recruitment 2023
पदMulti tasking staff (non-technical) & Havaldar
योग्यता10वीं पास (High School)
रिक्तियाँ11409
कैटेगरीसरकारी नौकरी
भर्ती बोर्डStaff Selection Commission
ग्रेड पे 1800
सैलरी5200/- से 20200/-
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

भर्ती से संबन्धित कुछ महत्वपूर्ण दिनांक

  • आवेदन प्रारम्भ : 18 जनवरी 2023
  • अंतिम तिथि : 24 फरवरी 2023
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 19 फरवरी 2023
  • प्रथम चरण परीक्षा तिथि : अप्रैल 2023
  • प्रवेश पत्र जारी दिनांक : परीक्षा से पूर्व

SSC MTS Vacancy 2023 | रिक्त पदों की जानकारी

एसएससी ने इस वर्ष SSC MTS 2023 Exam के अंतर्गत हवलदार और मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ के विभिन्न पदों के लिए परीक्षा करने जा रहा है। जिसमें पदों के अनुसार निम्न प्रकार से वैकेंसी निर्धारित हैं-

पोस्ट का नामरिक्त पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ [नॉन-टेक्निकल]10880
हवलदार529

Age Limit for SSC MTS Bharti 2023 | आयु सीमा

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई मैट्रिक पास भर्ती में विभिन्‍न पदों के अनुसार निश्चित Age Limit का प्रावधान किया है। SSC द्वारा जारी Havaldar, MTS Recruitment के लिए निकाले गए नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित आयु सीमा की संक्षेप में जानकारी निम्‍न प्रकार से है-

➩ न्‍यूनतम आयु (Minimum)18 वर्ष
➩ अधिकतम आयु (Maximum)25 से 27 वर्ष तक (पदों के अनुसार)
➩ आयु सीमा गणना दिनांक (Age Limit as On)01 जनवरी 2023
➩ MTS Havaldar Bharti 2023 के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

SSC MTS & Havaldar Eligibility, Qualifications, PET Info | योग्यता

Multi Tasking Staff के लिए योग्यता

MTS भर्ती के लिए कोई विशेष प्रकार की योग्यता तय नहीं की गयी है। इसके लिए युवा जो अपनी 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं और उन्होने की मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा हाईस्कूल (Class 10th) की परीक्षा उत्तीर्ण की है, तो वे इस SSC MTS Exam 2023 पद के लिए पात्र हैं।

हवलदार पद लिए योग्यता

  • अभ्यर्थी ने 10वीं की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की हो
  • पुरुष के लिए पैदल चाल : 15 मिनट में 1600 मीटर
  • महिला के लिए पैदल चाल : 20 मिनट में 1 किलोमीटर
  • पुरुष सीना : 81 – 86 cms
  • लंबाई (पुरुष) : 157.5 cms
  • लंबाई (महिला) : 152 cms

उपरोक्त जानकारी प्रथम दृष्ट्या सूचना प्रदान करने के लिए है, भर्ती से संबन्धित पूरी जानकारी के लिए SSC MTS Official Notification 2023 को पढ़ें।

SSC MTS Havaldar Apply Online Fee | आवेदन शुल्क

भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए उनकी कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया है, जिसके अनुसार अभ्यर्थियों को इस भर्ती में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा-

  • General/ EWS/ OBC l : 100/-
  • SC / ST : 0/-
  • सभी कैटेगरी की महिला : 0/-

SSC MTS Havaldar recruitment 2023 Apply Online [link] | आवेदन करें

» आवेदन करें [Apply Online]
» नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
» JOIN TELEGRAM
» SSC Official Website

SSC MTS Bharti 2023 Exam pattern

इस बार एसएससी की मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती परीक्षा 2023 नए पैटर्न पर आधारित है, इसलिए आयोग ने इसके बारे अगल से सूचित किया है। कम्प्युटर आधारित परीक्षा में वैसे तो पिछली बार की तरह 04 विषय ही हैं लेकिन इस बार विषयों के लिए समय अलग से निर्धारित है जो की 02 Session में आयोजित होगा जैसा की आप इस तालिका में देख सकते हैं-

Session-I

पार्टविषयप्रश्नअंक
IMathematics2060
IIReasoning2060

Session-II

पार्टविषयप्रश्नअंक
IGeneral Awareness2575
IIEnglish [language & Comprehension]2575

आयोग के विभागीय विज्ञापन के अनुसार उपरोक्त प्रत्येक सेशन के लिए अभ्यर्थियों को 45 मिनट (दिव्यांग के लिए 60 मिनट) का समय दिया जाएगा।

SSC MTS-Havaldar 2023 Important Documents

एमटीएस हवलदार भर्ती में आवेदन करने के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी नीचे दिए गए इन सभी दस्‍तावेजों (Documents) को साथ अवश्‍य रख लें-

  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • अभ्‍यर्थी के हस्‍ताक्षर
  • वैध मोबाइल नंबर
  • वैध ईमेल आईडी
  • हाईस्‍कूल की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
SSC MTS Havaldar recruitment 2023
SSC MTS Havaldar recruitment 2023, Sarkari Result Go

In this Article we provided information about new SSC MTS 2023 Notification, SSC MTS Apply Online 2023, SSC MTS Sarkari Result go, SSC MTS Salary, Fee and much more in hindi. For other jobs info, you can visit sarkariresultgo.com

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम