SSC MTS Havaldar Online Form 2023 | 10वीं पास भर्ती के लिए आवेदन करें

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने देश के युवाओं के लिए SSC MTS Havaldar Online Form 2023 के द्वारा सरकारी भर्ती की अधिसूचना दिनांक 29 जून 2023 को जारी कर दी है। यह भर्ती SSC Multi Tasking Staff और हवलदार के पंद्रह सौ से अधिक रिक्त पदों की पूर्ति के लिए कराई जा रही है, जिसके लिए हाईस्कूल पास युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SSC MTS Havaldar Online Form Notification

SSC MTS 2023 Exam के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी, नीचे आर्टिकल में भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए गए SSC MTS Official Notification 2023 PDF के अनुसार दी गयी जानकारी को पढ़कर, भर्ती के लिए आवश्यक अभ्यर्थी की आयु सीमा, रिक्तियों की संख्या, कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता एवं भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण दिनांक आदि के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SSC MTS Bharti 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी नीचे प्रदान की गयी है एवं अंत में दी गयी लिस्ट में SSC MTS Apply online Link दिया गया है, जिसके द्वारा भर्ती में आवेदन करने के लिए पात्र युवा अपना SSC MTS Havaldar Online Form 2023 जमा कर सकते हैं।

SSC MTS Havaldar Bharti 2023 Overview

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ वैकेंसी 2023
भर्ती का नामएसएससी एमटीएस भर्ती 2023
पद का नाममल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS)
न्यूनतम योग्यता10वीं पास (High School)
प्रस्तावित रिक्तियाँ1558
वर्तमान स्थितिआवेदन प्रारम्भ
जॉब कैटेगरीसरकारी नौकरी
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग
निर्धारित ग्रेड पे 1800
वेतनमान5200/- से 20200/-
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

Important Dates

आवेदन प्रारम्भ30 जून 2023
अंतिम तिथि21 जुलाई 2023
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि22 जुलाई 2023
संशोधन करने की अंतिम तिथि26-28 जुलाई 2023
प्रथम चरण परीक्षा तिथिसितंबर 2023
प्रवेश पत्र जारी दिनांकपरीक्षा से पूर्व

Online Form Application Fee (आवेदन शुल्क)

Staff Selection Commission ने अभ्यर्थियों के लिए उनकी कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया है, जिसके अनुसार अभ्यर्थियों को SSC MTS Application Form 2023 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा-

  • General/ EWS/ OBC l : 100/-
  • SC / ST : 0/-
  • सभी कैटेगरी की महिला : 0/-

SSC MTS Havaldar Bharti 2023 Age Limit (आयु सीमा)

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई मैट्रिक पास भर्ती में विभिन्‍न पदों के अनुसार निश्चित Age Limit का प्रावधान किया है। SSC MTS Recruitment 2023 के लिए निकाले गए नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित आयु सीमा की संक्षेप में जानकारी निम्‍न प्रकार से है-

न्‍यूनतम आयु (Minimum)18 वर्ष
अधिकतम आयु (Maximum)25 से 27 वर्ष तक (पदों के अनुसार)
आयु सीमा गणना दिनांक (Age Limit as On)01 अगस्त 2023
SSC MTS Bharti 2023 के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

SSC MTS Havaldar Vacancy 2023 (रिक्तियाँ)

एसएससी ने Multi Tasking Staff & Havaldar Vacancy 2023 के अंतर्गत मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा करने जा रहा है। जिसमें पदों निम्न प्रकार से वैकेंसी निर्धारित हैं

पोस्ट का नामरिक्त पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ [नॉन-टेक्निकल]1198
हवलदार360

SSC MTS Havaldar Eligibility & Qualifications (योग्यता)

एमटीएस के लिए योग्यता

SSC MTS Recruitment 2023 के लिए कोई विशेष प्रकार की योग्यता तय नहीं की गयी है। इसके लिए युवा जो अपनी 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं और उन्होने की मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा हाईस्कूल (Class 10th) की परीक्षा उत्तीर्ण की है, तो वे इस SSC MTS Havaldar Bharti 2023 में आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

हवलदार के लिए योग्यता

  • कक्षा 10वीं पास की हो
  • पैदल चाल:
    पुरुष: 15 मिनट में 1600 मीटर
    महिला: 20 मिनट में 1 किलोमीटर
  • लंबाई:
    पुरुष: 157.5CMS
    महिला: 152 CMS
  • सीना: 81-86 CMS
  • आधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

How to Apply in SSC MTS Havaldar Application Form 2023

एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती में आवेदन कैसे करें :- कर्मचारी चयन आयोग की मल्टी टास्किंग स्टाफ एवं हवलदार भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा, जहां दिये गए लिंक से अपने समस्त विवरण को भरने के बाद शुल्क जमा करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। SSC MTS Havaldar Online Form भरने के लिए आपको नीचे दिये गए स्टेप से गुजरना होगा-

  • सबसे पहले आपको एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना है।
  • इसके बाद “New User? Register Now” पर क्लिक करें (जो एसएससी के द्वारा पहली बार आवेदन कर रहे हैं), अन्यथा लॉगिन करें।
  • अब लॉगिन के बाद “Multi Tasking Staff & Havaldar Recruitment” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन फॉर्म में अपना विवरण दर्ज करें.
  • नवीनतम फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें
  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
  • अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें या इसे PDF के रूप में सेव करें।

SSC MTS Havaldar Application Form Quick Links

आवेदन करेंApply Online
विभागीय विज्ञापनDownload
आफिशियल वेबसाइटClick Here
ग्रुप जॉइन करेंJoin Telegram | WhatsApp

SSC MTS Sarkari Result पर उपलब्ध उपरोक्त जानकारी प्रथम दृष्ट्या सूचना प्रदान करने के लिए है, भर्ती से संबन्धित पूरी जानकारी के लिए SSC MTS Official Notification 2023 को पढ़ें।

SSC Multi Tasking Staff & Havaldar 2023 Important Documents

एसएससी की एमटीएस एवं हवलदार भर्ती में आवेदन करने के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी नीचे दिए गए इन सभी दस्‍तावेजों (Documents) को साथ अवश्‍य रख लें-

  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • अभ्‍यर्थी के हस्‍ताक्षर
  • वैध ईमेल आईडी
  • वैध मोबाइल नंबर
  • हाईस्‍कूल की मार्कशीट
  • आधार कार्ड

FAQs

प्रश्न 1: एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन कब आएगा?

उत्तर: SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 29 जून 2023 को जारी चुका है।

प्रश्न 2: एसएससी एमटीएस 2023 की लास्ट डेट क्या है?

उत्तर: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के SSC MTS Online Form 2023 के लिए अभ्यर्थी 21 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न 3: एसएससी मैट्रिक लेवेल भर्ती के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

उत्तर: आयोग ने SSC MTS Application Form 2023 में आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की है।

प्रश्न 4: एसएससी एमटीएस को कितनी सैलरी मिलती है?

उत्तर: SSC MTS Bharti 2023 में चयनित होने के बाद शुरुआती दिनों में कर्मचारियों को ग्रेड पे 1800 के अनुसार ₹5200/- से लेकर ₹20200/- प्रतिमाह सैलरी दी जाती है।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम