SSC Junior Engineer Exam 2023 (Online Form) | एसएससी जेई भर्ती के लिए आवेदन

SSC Junior Engineer Exam 2023 : कर्मचारी चयन आयोग एसएससी ने दिनांक 26 जुलाई 2023 को जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके तहत सिविल, मैकेनिकल एवं इलैक्ट्रिकल के 1351 पदों पर भर्ती होनी है। जिसकी प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन दिनांक 26 जुलाई से ही शुरू हो जाएंगे एवं 16 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से जमा किए जा सकते हैं।

SSC JE Recruitment 2023 में फॉर्म भरने से पूर्व अभ्यर्थियों को SSC JE Official Notification 2023 में दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी को अवश्य देखना चाहिए, जिससे वे अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं और SSC JE Sarkari Result के द्वारा महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में भी जान सकते हैं।

SSC Junior Engineer Exam Overview

एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा
भर्ती का नामएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2023
पद का नामजूनियर इंजीनियर
विभागों के नामसिविल, मैकेनिकल एवं इलैक्ट्रिकल
शैक्षणिक अहर्ताडिग्री/डिप्लोमा
कुल रिक्त पद1351 पद
वर्तमान स्थितिआवेदन शुरू
जॉब कैटेगरीसरकारी नौकरी
भर्ती बोर्ड का नामस्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC)
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

SSC JE Recruitment 2023 Details

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने SSC Junior Engineer Recruitment 2023 official notification के द्वारा भर्ती के लिए आवश्यक जानकारी को उम्मीदवारों के लिए प्रकाशित किया है।

जिससे आवेदक दिनांक, आयु सीमा, रिक्तियाँ, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक अहर्ता एवं योग्यता जैसे विवरणों को पढ़कर भर्ती के लिए SSC JE Online form 2023 को जमा कर सकते हैं।

SSC Junior Engineer Exam Important Dates

आवेदन प्रारम्‍भ तिथि26 जुलाई 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि16 अगस्त 2023
फॉर्म संशोधन अवधि17 से 18 अगस्त 2023
परीक्षा तिथिअक्टूबर 2023
प्रवेश पत्र जारी दिनांकपरीक्षा से पूर्व

SSC Junior Engineer Age Limit

न्‍यूनतम आयुतय नहीं है
अधिकतम आयु32 वर्ष तक
आयु सीमा गणना दिनांक01 अगस्त 2023
एसएससी जेई भर्ती के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

SSC JE Online Application Fee

  • General/ EWS/ OBC : 100/-
  • SC / ST/ दिव्यांग : 0/-
  • सभी कैटेगरी की महिला : 0/

SSC Junior Engineer Vacancy 2023 (Category wise)

एसएससी जेई वैकेंसी 2023
UR613
EWS121
OBC288
SC206
ST96
OH8
HH8
Others11
कुल रिक्तियाँ1351

SSC JE Online Application Form 2023

SSC JE Bharti 2023 के लिए आवेदन करें–>Apply Online
विभागीय विज्ञापन देखेंDownload
आफिशियल वेबसाइट पर जाएँClick Here
हमारे ग्रुप जॉइन करेंJoin Telegram | WhatsApp

How to Apply for SSC JE Application Form 2023

एसएससी जेई भर्ती 2023 का आवेदन फॉर्म कैसे भरें:- एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती में आवेदन करने के लिए निम्न तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना है।
  • इसके बाद “New User? Register Now” पर क्लिक करें (जो एसएससी के द्वारा पहली बार आवेदन कर रहे हैं), अन्यथा लॉगिन करें।
  • अब लॉगिन के बाद Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts) Examination, 2023 के सामने दिये Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन फॉर्म में अपना विवरण दर्ज करें.
  • नवीनतम फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें
  • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
  • अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें या इसे PDF के रूप में सेव करें।

SSC JE Exam Educational Qualfications

Staff Selection Commission के द्वारा जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों के अनुसार योग्यता निर्धारित की गयी है। जिसका अवलोकन आप चित्र में दी गयी तालिका से कर सकते हैं-

SSC JE Exam Educational Qualfications
SSC JE Exam Educational Qualfications

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम