SSC JE 2022 Final Result: एसएससी की जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित, पीडीएफ से करें चेक

SSC JE 2022 Final Result: जूनियर इंजीनियर भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी। एसएससी जेई भर्ती 2022 का फाइनल रिजल्ट आज दिनांक 24 मई की शाम को जारी हो चुका है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को दिया है, वे ssc.nic.in या sarkariresultgo.com पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

रिजल्ट का नामएसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 फाइनल रिजल्ट
पद का नामजूनियर इंजीनियर (JE)
शैक्षणिक अहर्ताडिग्री/ डिप्लोमा
कुल रिक्त पद2798 पद
वेतनमान35400/- से 112400/-
जॉब कैटेगरीसरकारी नौकरी
भर्ती बोर्ड का नामStaff Selection Commission
ऑफिशियल वेबसाइटssc.nic.in

SSC JE 2022 Final Result

कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2022 में इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। जिसके तहत Civil, Electrical एवं Mechanical की पदों पर भर्ती होनी थी। जिसके बाद सभी परीक्षा चरणों को निर्धारित समय से पूरा करते हुए SSC JE Sarkari result को 24 मई 2023 की शाम को रिजल्ट नोटिस जारी करने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है।

परीक्षाओं के बाद अभ्यर्थी काफी बेसब्री से SSC JE Final Result 2023 का इंतजार कर रहे थे। जो अभ्यर्थी इस फाइनल रिजल्ट में पास हुए हैं, उन्हें अब दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

How to Check SSC JE Final Result

एसएससी जूनियर इंजीनियर 2022 का फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • इसके बाद “Result” बटन पर क्लिक करें
  • अब “JE” सेक्शन पर जाएँ
  • फिर Junior Engineer Examination, 2022 (Final Result) के सामने दिये लिंक से Result PDF डाउनलोड करें
  • अब इसमें अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक करें।

या डायरेक्ट लिंक से SSC JE Final Result PDF Download करने के लिए नीचे दी गयी तालिका के लिंक का प्रयोग करें, और आसानी से अपना जूनियर इंजीनियर रिजल्ट चेक करें।

SSC Junior Engineer Final Result Quick Links

एसएससी जूनियर इंजीनियर 2022 फाइनल रिजल्टDownload PDF
जेई फाइनल रिजल्ट नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंNotification
एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइटssc.nic.in
नए अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेंJoin Telegram
अन्य नई नौकरी और परीक्षा परिणाम देखेंसरकारी रिजल्ट

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम