SBI PO Online Form 2023 for 2000 Post | एसबीआई पीओ भर्ती

SBI PO Online Form 2023: भारतीय स्‍टेट बैंक ने Probationary Officer के कुल 2000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। SBI Bank PO Recruitment के लिए अभ्यर्थी 7 सितंबर से 27 सितंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने से पहले पोस्‍ट के लिए शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन की अंतिम तिथि, कुल पद, आवेदन शुल्‍क आदि की जानकारी अवश्‍य लें। यदि इस जानकारी के अनुसार अभ्‍यर्थी एसबीआई पीओ पद के लिए पात्र हैं, तो इच्‍छुक अभ्‍यर्थी SBI PO Sarkari Result पर दिये गए डायरेक्ट लिंक से अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

SBI PO Online Form Details

इस रिक्रूटमेंट में अप्‍लाई करने के लिए कुछ मुख्‍य जानकारी जो कि SBI PO Official Notification 2023 के अनुसार भर्ती के लिए आवश्‍यक है, यहां उपलब्‍ध कराई गई है-

भर्ती का नामएसबीआई बैंक पीओ भर्ती 2023
विज्ञापन संख्याCRPD/PO/2023-24/19
आवश्यक योग्यताग्रेजुएट पास
कुल रिक्त पद2000 पद
वेतनमान41,960/- से 52,000 तक
जॉब कैटेगरीसरकारी नौकरी
भर्ती बोर्ड का नामState Bank Of India
आधिकारिक वेबसाइटsbi.co.in

SBI PO Educational Qualification

एसबीआई पीओ के लिए शैक्षणिक योग्‍यता : किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक डिग्री में उत्‍तीर्ण Passed) या अध्‍ययनरत (Appearing) हो।

SBI PO Official Notification 2023 PDF

SBI ProbationarO Notification PDF को डाउनलोड करने के लिए इस बटन पर क्लिक करें-

SBI PO Important Dates

State bank of India की इस रिक्रूटमेंट में आवेदन करने से संबंधित महत्‍वपूर्ण दिनांक, अंतिम तिथि, परीक्षा तिथि एवं प्रवेश जारी करने की दिनाकं आदि की जानकारी यहां दी गई है-

आवेदन प्रारम्‍भ तिथि07 सितंबर 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि27 सितंबर 2023
आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि27 सितंबर 2023
प्रारम्भिक परीक्षा दिनांक (Pre)नवम्बर 2023
प्रथम चरण परीक्षा प्रवेश पत्रपरीक्षा से पूर्व
मुख्‍य परीक्षा दिनांक (Mains)दिसंबर-जनवरी 2024

SBI Probationary Officer Vacancy 2023

SBI Probationary Officer Recruitment 2023 के लिए आधिकारिक ना‍ेटिफिकेशन के अनुसार श्रेणीवार(Category wise) क्रम में रेगुलर और बैकलॉग रिक्‍तियों की संख्‍या निम्‍न तालिका में दर्शाइ गई है-

कैटेगरीरेगुलर वैकेंसीबैकलॉग वैकेंसी
सामान्‍य (General)8100
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)2000
अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC)5400
अनुसूचित जाति (SC)3000
अनुसूचित जनजाति (ST)1500
कुल पद (Total Vacancy)20000

State Bank of India PO Age Limit

SBI PO Vacancy 2023 में आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों के लिए भर्ती बोर्ड ने एक निश्चित आयु सीमा (Age Limit) निर्धारित की है। SBI P.O. Official Notification 2023 के अनुसार निम्‍न प्रकार से आयु सीमा दी गयी है।

न्‍यूनतम आयु सीमा (Minimum)21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा (Maximum)30 वर्ष
आयु सीमा गणना दिनांक (Age Between)01 अप्रैल 2023

SBI PO Age Relaxation : भारतीय स्‍टेट बैंक प्रमाणीकरण अधिकारी भर्ती नियमों के अनुसार कुछ वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान किया गया है। जिसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करने के लिए SBI PO 2023 Official Notification को पढ़ें।

SBI PO Online Application Fee

एसबीआई पीओ भर्ती में आवेदन करने के इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों के लिए बोर्ड ने कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्‍क(Application Fee) का निर्धारण किया है, जिसके अनुसार अभ्‍यर्थियों को फाॅर्म जमा करने के साथ ही निम्‍न प्रकार से शुल्‍क भी जमा करना होगा। इसके बाद ही आवेदन को पूर्ण माना जाएगा।

CategoryFee
सामान्‍य (General)750/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC)750/-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)750/-
अनुसूचित जाति (SC)0/-
अनुसूचित जनजाति (ST)0/-
दिव्‍यांग (PH)0/-

SBI PO Online Form 2023 {Direct Link}

SBI बैंक पीओ भर्ती के लिए आवेदन करें –>Apply Online
विभागीय विज्ञापन पीडीएफ़Download
एसबीआई की मुख्य वेबसाइटOfficial website

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम