Indian Post Office Bharti 2023 : भारतीय डाक सेवक के 40889 पदों पर हाईस्कूल पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, तुरंत करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग ने Indian Post Office Bharti 2023 के अंतर्गत पोस्ट मास्टर, डाक सेवक एवं शाखा पोस्ट मास्टर के चालीस हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो चुका है। सभी वयस्क जिनकी योग्यता हाईस्कूल पास है, वे सब इस भर्ती के लिए पात्र होने पर आधिकारिक वेबसाइट द्वारा या अंत में दी गयी तालिका के डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन 27 जनवरी से लेकर 16 फरवरी 2023 तक आमंत्रित किए गए हैं, इसलिए उम्मीदवारों को जल्दी से जल्दी इस ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए फॉर्म ऑनलाइन करना होगा।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 संक्षिप्त जानकारी (India Post Office Notification 2023 PDF)

पोस्ट ऑफिस वैकेंसी में अप्लाई करने से पहले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय डाक विभाग के द्वारा जारी किए गए विभागीय विज्ञापन में दी गयी कुछ आवश्यक जानकारी जैसे- वेतन, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, पात्रता, कुछ महत्वपूर्ण दिनांक एवं योग्यता के बारे में अवश्य पढ़ना चाहिए, जिसकी संक्षिप्त जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध कराई गयी है। और जो लोग India Post Office Notification 2023 PDF को डाउनलोड करना चाहते हैं वे इस पोस्ट के अंत में दिये गए लिस्ट के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

  • पोस्‍ट का नाम : India Post Office Recruitment 2023
  • पद का नाम : ग्रामीण डाक सेवक
  • वैकेंसी : 40889 post
  • योग्‍यता : 10वीं पास
  • सैलेरी : 10,000/- से 29,380/-
  • कैटेगरी : सरकारी नौकरी
  • भर्ती बोर्ड का नाम : Department of Post
  • भर्ती बोर्ड की आफीशियल वेबसाइट : indiapostgdsonline.gov.in

इंडिया पोस्ट भर्ती महत्वपूर्ण दिनांक

  • आवेदन प्रारम्भ : 27 जनवरी 2023
  • अंतिम तिथि : 16 फरवरी 2023
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 16 फरवरी 2023
  • फॉर्म संशोधन अवधि : 17 से 19 फरवरी 2023
  • मेरिट लिस्ट जारी दिनांक : जल्द सूचित किया जाएगा

India Post GDS 2023 Eligibility

India Post GDS भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए विभागीय ज्ञापन के अनुसार निम्न योग्यताओं का होना आवश्यक है एवं समस्त योग्यताओं के पूर्ण होने पर अभ्यर्थी इस इंडिया पोस्ट भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है-

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा दसवीं (High School) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। जिसमें अंग्रेजी और गणित एक विषय के रूप में हों।
  • जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं वहाँ की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान हो

इस भर्ती के जुड़ी अन्य सभी जानकारियों के लिए आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें, जिसका लिंक नीचे तालिका में दिया गया है।

Age Limit For Post Office Vacancy 2023

न्‍यूनतम आयु  18 वर्ष
अधिकतम आयु 40 वर्ष
आयु सीमा गणना दिनांक16/02/2023
India post GDS के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

उपरोक्त आयु सीमा सामान्य रूप से अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित की गयी है। इंडिया पोस्ट की ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में कैटेगरी के हिसाब से छूट संबंधी जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखें जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे तालिका में दिया गया है।

India Post Postman Vacancy 2023 – State wise

राज्य / यूटीवैकेंसीक्षेत्रीय भाषा
असम407असमिया / बांग्ला / आसामी / बोडो / बंगाली / हिन्दी / अंग्रेजी
आंध्र प्रदेश2480तेलगु
बिहार1461हिन्दी
छत्तीसगढ़1593हिन्दी
दिल्ली46हिन्दी
गुजरात2017गुजराती
हरियाणा354हिन्दी
हिमांचल प्रदेश603हिन्दी
जम्मू कश्मीर300उर्दू / हिन्दी
झारखंड1590हिन्दी
कर्नाटक3036कन्नड़
केरल2462मलयालम
मध्य प्रदेश1841हिन्दी
महाराष्ट्र2508कोंकणी / मराठी
उत्तर पूर्वी राज्य551बंगाली / अंग्रेजी / हिन्दी / मिजो / मणिपुरी
उड़ीसा1382उड़िया
पश्चिम बंगाल2127बंगाली / नेपाली / हिन्दी / अंग्रेजी
पंजाब766पंजाबी / हिन्दी / अंग्रेजी
राजस्थान1684हिन्दी
तमिलनाडू3167तमिल
तेलंगाना1266तेलगु
उत्तर प्रदेश7987हिन्दी
उत्तराखंड889हिन्दी

India Post Office Application Fee

India Post Office recruitment में बोर्ड ने आवेदन शुल्क रुपये 100/– निर्धारित किया है जो की सिर्फ General और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को जमा करना होगा। ये फीस SC, ST, दिव्यांग, महिला एवं ट्रांसवुमेन अभ्यर्थियों के लिए माफ है, अतः उन्हें कोई शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है। नोटिफिकेशन से इस बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Indian Post Office Bharti 2023 Apply Online [डायरेक्ट लिंक]

» आवेदन करें» नोटिफिकेशन डाउनलोड
» प्रश्नोत्तरी हल करें» टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें
Indian Post Office Bharti 2023

इंडिया पोस्ट-GDS भर्ती की चयन प्रक्रिया

पोस्ट जीडीएस की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन उनके द्वारा हाईस्कूल में प्राप्त अंको से बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा। जिन अभ्यर्थी के अंकपत्र में अंको की जगह सिर्फ ग्रेड दर्ज होंगे उनके ग्रेड के अनुसार निर्धारित किए गए अंको को मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाएगा लेकिन यदि अभ्यर्थी के रिजल्ट में अंक और ग्रेड दोनों दिये गए हैं तो उनको आवेदन फॉर्म में अपने अंक अपलोड करने होंगे और यदि इस विषय में अभ्यर्थी कोई गलत सूचना प्रदान करता है तो उसे इस India Post GDS Recruitment के लिए अयोग्य समझा जाएगा। इसकी पूरी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम