India Post Gramin Dak Sevak Bharti 2023 {10वीं पास 12828 पद}

India Post Gramin Dak Sevak Bharti 2023: भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के 12 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती का विज्ञापन दिनांक 22 मई 2023 को जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे पूरी जानकारी पढ़ने के बाद पात्र होने पर डायरेक्ट लिंक से India Post GDS Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

India Post Gramin Dak Sevak Bharti 2023

इंडिया पोस्ट ने पूरे देश में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी कर दिया है। इसमें आवेदकों की न्यूनतम योग्यता 10वीं पास तय की गयी है, जिसमें आवेदक ने हाईस्कूल की परीक्षा गणित और अंग्रेजी विषय से पास की हो।

India Postman Bharti 2023 में राज्यों के अनुसार अलग-अलग वैकेंसी निकली गयी है, इसलिए अभ्यर्थी जिस भी क्षेत्र से फॉर्म भरता है, उसे उस राज्य की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।

जो उम्मीदवार इंडियन पोस्टमैन भर्ती 2023 के लिए पात्र हैं, और आधिकारिक विज्ञापन को पढ़ने के बाद India Post GDS Online form जमा करना चाहते हैं, वे सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in या नीचे तालिका में दिये गए डायरेक्ट लिंक फॉर्म भर सकते सकते हैं।

India Post GDS Bharti Overview

भर्ती का नामइंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023
पद का नामग्रामीण डाक सेवक (GDS)
शैक्षणिक अहर्ता10वीं पास
कुल रिक्त पद12828 पद
वेतनमान10000/- से 29480/-
जॉब कैटेगरीसरकारी नौकरी
भर्ती बोर्ड का नामडाक विभाग (India Post)
ऑफिशियल वेबसाइटindiapostgdsonline.gov.in

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारम्‍भ तिथि22/05/2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि11/06/2023
आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि11 जून 2023
फॉर्म संशोधन की अंतिम तिथि12-14 जून 2023
मेरिट लिस्ट जारी दिनांकजल्द सूचित होगा

आवेदन शुल्क

इंडिया पोस्ट ने कैटेगरी के अनुसार उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क निर्धारित किया है, जो की निम्न प्रकार से है-

  • जनरल/ ओबीसी : 100/-
  • एससी/ एसटी/ दिव्यांग : 0/-
  • सभी कैटेगरी की महिलाएं : 0/-

Indian Postman Bharti Eligibility

भारतीय डाक विभाग ने जीडीएस भर्ती के लिए आवेदक की योग्यता आयु सीमा और शैक्षणिक अहर्ता के आधार पर तय की है, जो की इस प्रकार है-

आयु सीमा

न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
आयु सीमा गणना (Age Limit as on)11 जून 2023
जीडीएस भर्ती के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

शैक्षणिक अहर्ता

India Post Gramin Dak Sevak Bharti 2023 के लिए निर्धारित निम्न शैक्षणिक योग्यताओं का होना अनिवार्य है –

  • उम्मीदवार ने 10वीं (हाईस्कूल) की परीक्षा पास की हो।
  • हाईस्कूल परीक्षा में गणित और अंग्रेजी विषय के रूप में सम्मिलित रहे हों।
  • क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान हो।

अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को पढ़ें। India Post Office Bharti 2023 विज्ञापन का लिंक नीचे तालिका में दिया गया है।

India Postman Vacancy 2023 state wise

राज्य का नामकुल पदस्थानीय भाषा
हरियाणा08हिंदी
उत्तर प्रदेश160हिंदी
छत्तीसगढ़342हिंदी
जम्मू / कश्मीर89हिंदी / उर्दू
महाराष्ट्र620कोंकणी / मराठी
तमिल नाडु18तमिल
पश्चिम बंगाल14बंगाली / हिंदी / अंग्रेजी / नेपाली
कर्नाटक48कन्नड़
बिहार76हिंदी
राजस्थान1408हिंदी
केरलNAमलयालम
ओडिशा948उड़िया
मध्य प्रदेश2992हिंदी
झारखंड1125हिंदी
पंजाब13पंजाबी
आंध्र प्रदेश118तेलुगु
गुजरात110गुजराती
हिमाचल प्रदेश37हिंदी
उत्तराखंड40हिंदी
तेलंगाना96तेलुगु
असम144असमी / असमिया / बंगाली / बंगला / बोडो / हिंदी / अंग्रेजी
उत्तर पूर्वी4384बंगाली / हिंदी / अंग्रेजी / मणिपुरी / मिजो
दिल्लीNAहिंदी

India Post Office Bharti 2023 Quick Links

इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन करेंRegistration | Step-2
इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन फॉर्म 2023 आवेदन शुल्क जमा करेंFee Submition
राज्य में ग्रामीण डाक सेवक की वैकेंसीState wise Vacancy
विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करेंOfficial Notification
जॉब अलर्ट प्राप्त करें के लिए ग्रुप जॉइन करेंJoin Telegram

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम