CRPF Constable Tradesman 2023 के 9212 पदों पर बम्पर भर्ती

CRPF Constable Tradesman 2023 भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ ने Constable Technical Tradesman Recruitment का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि CRPF Technical Tradesman Bharti का विज्ञापन जारी हो चुका है। जिसके अनुसार टेक्निकल ट्रेड्समैन भर्ती के तहत सीआरपीएफ विभाग में कुल 9212 खाली पड़े CRPF Constable Vacancy 2023 के पदों जल्द ही भरा जाएगा। इसके लिए आयोग ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें सभी पात्र उम्मीदवार दिनांक 27 मार्च से CRPF Tradesman Constable Recruitment के लिए फॉर्म ऑनलाइन कर सकते हैं।

CRPF Constable Technical & Tradesman recruitment 2023 संबन्धित समस्त जानकारी जैसे आयु सीमा, वैकेंसी, आवेदन शुल्क, लास्ट डेट और योग्यता संबंधी जानकारी Indian CRPF Recruitment 2023 Notification के हिसाब से यहाँ पर उपलब्ध कराई गयी है। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें, अपनी योग्यता का मिलान करें और CRPF Constable tradesman Online form 2023 के डायरेक्ट लिंक द्वारा भर्ती के आवेदन करें।

Contents show

CRPF Constable Technical Tradesman recruitment 2023 Details

भर्ती का नामसीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती
आयोगकेन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF)
पद का नामकांस्टेबल टेक्निकल एवं ट्रेड्समैन
रिक्तियाँ9212 पोस्ट
योग्यताहाईस्कूल पास
प्रकारसरकारी नौकरी
वेतन21700/- से 69100/-
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वैबसाइटcrpf.gov.in
हेल्पलाइन नंबर02261087529
ई-मेल आईडीhelpdesk.bharti@nic.in

CRPF Constable Age Limit

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की कांस्टेबल टेक्निकल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोग ने एक सीमित आयु सीमा तय की है, जो कि अलग-अलग पदों के अनुसार निर्धारित है। Constable Tradesman Age Limit जो कि अधिसूचना में अंकित है, यहाँ तालिका में दी गयी है;

ड्राईवर पद की आयु सीमा 21 से 27 वर्ष
अन्य पदों की आयु सीमा18 से 23 वर्ष
आयु सीमा गणना दिनांक (Age Limit as on)01 अगस्त 2023 से
कांस्टेबल टेक्निकल भर्ती के लिए अपनी आयु चेक करेंआयु कैल्कुलेटर

Age Relaxation: उम्मीदवार ध्यान दें कि CRPF Tradesman notification के अनुसार कुछ विशेष वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट मिलने का भी प्रावधान किया गया है। इसलिए यदि आप इस तालिका में दी गयी CRPF Constable Age Limit में नहीं आते हैं, तो एक बार CRPF Recruitment Official notification को अवश्य पढ़ें, इसका लिंक आपको नीचे तालिका में मिल जाएगा।

CRPF Constable Technical & Tradesman Vacancy Details

पोस्ट का नामवैकेंसी
ड्राईवर2372
मोची151
मोटर मैकेनिक544
बढ़ई 139
दर्जी242
पाइप बैंड51
ब्रास बैंड172
माली92
बिगुलर1360
पेंटर56
धोबी406
कुक/ वॉटर कैरियर2475
सफाई कर्मचारी824
नाई304
कुल रिक्त पद9212

Important Dates for CRPF Constable Vacancy 2023

उम्मीदवार, इस CRPF 10th pass vacancy 2023 में आवेदन की लास्ट डेट से लेकर परीक्षा तिथि तक की जानकारी के लिए इस तालिका का अवलोकन कर सकते हैं।

आवेदन प्रारम्‍भ तिथि27 मार्च 2023
आवेदन अंतिम तिथि02 मई 2023
परीक्षा ति‍थि01 से 13 जुलाई 2023
प्रवेश पत्र जारी दिनांक20 जून 2023

Application Fee

CRPF constable tradesman भर्ती में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए General, OBC और EWS के अभ्यर्थियों के लिए रु. 100/- तथा SC, ST और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क रु. 0/- निर्धारित है।

Eligibility for Technical Tradesman Recruitment 2023

जो भी उम्मीदवार CRPF Constable Vacancy 2023 में अपना फॉर्म भरना चाहते हैं, उनको पोस्ट के अनुसार निर्धारित योग्यता और साथ में तय किए गए शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा।

Educational Qualification

For Driver Post

For Moter mechanic vehicle

  • देश के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की हो।
  • संबन्धित ट्रेड में ITI Certificate प्राप्त किया हो।

All Other post

अन्य सभी पोस्ट (Mochi, Tailor, Carpenter, Pipe Band, Brass Band, Bigular,Painter, Mali, Cook, Safai karmchari etc.) में उम्मीदवारों के लिए निम्न योग्यताएँ निर्धारित हैं;

  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा Class 10th Matric परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • पोस्ट से संबन्धित ट्रेड में काम की जानकारी रखता हो।

Physical Eligibility

CRPF Constable Tradesman Bharti में उम्मीदवारों के लिए ये शारीरिक मानक तय किए गए हैं-

पुरुष उम्मीदवारों के लिए

कैटेगरीलंबाईसीना
अन्य कैटेगरी के लिए170 cms80-85 cms
ST के लिए162.5 cms76-81 cms

महिला उम्मीदवारों के लिए

आयोग ने अन्य सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए लंबाई 157 cms तय की है लेकिन ST कैटेगरी की महिलाएं 150 cms लंबाई होने पर भर्ती के लिए पात्र हैं।

CRPF Constable Tradesman 2023 Online Form [Link]

उम्मीदवारों नें यदि CRPF Constable Tradesman 2023 के समस्त विवरण को पढ़ लिया है और इस भर्ती के लिए पात्र हैं, तो इस तालिका मे दिये गए लिंक से CRPF Constable Tradesman Application Form को ऑनलाइन भर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए आवेदन करेंApply Online
आधिकारिक विज्ञापन डाउनलोड करेंDownload Notification
नए जॉब अपडेट के लिए ग्रुप से जुड़ेंJoin Telegram
आधिकारी वेबसाइट पर जाएँOfficial Website

ऊपर CRPF Technical Tradesman Recruitment 2023 Sarkari Result Go पर दिये गए डायरेक्ट लिंक के द्वारा इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, परंतु किसी प्रकार की त्रुटि न हो इसके लिए एक बार आधिकारिक विज्ञापन को अवश्य पढ़ ले।

Important Documents for CRPF Constable Tradesman

CRPF Constable Technical Tradesman recruitment 2023 का फॉर्म भरते समय इन कुछ महत्वपूर्ण विवरणों की आवश्यकता पड़ सकती है। इसलिए इन Important Documents को साथ रखें।

  • उम्मीदवार का नवीनतम फोटो
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी
  • हाई स्कूल की मार्कशीट

FAQ for CRPF Constable Tradesman 2023

प्रश्न 1: सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती की लास्ट डेट क्या है?

उत्तर: CRPF Constable Tradedsman Bharti 2023 का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023 निर्धारित है।

प्रश्न 2: सीआरपीएफ भर्ती का फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा कितनी है?

उत्तर: अनारक्षित श्रेणी में CRPF Recruitment 2023 में फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 27 वर्ष से कम होनी चाहिए।

प्रश्न 3: केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की ऑफिशियल वेबसाइट कौन-सी है?

उत्तर: CRPF यानि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in है।

प्रश्न 4: CRPF का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: CRPF का फुल फॉर्म “Central Reserve Police Force” होता है, जिसे हम केन्द्रीय सुरक्षा पुलिस बल के नाम से भी जानते हैं।

प्रश्न 5: सीआरपीएफ कांस्टेबल की सैलरी कितनी है?

उत्तर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की CRPF Constable Salary लेवेल-3 के अनुसार शुरुआती दिनों में रु. 21700/- से 69100/- प्रतिमाह निर्धारित है।

प्रश्न 6: सीआरपीएफ टेक्निकल एवं ट्रेड्समैन की परीक्षा कब आयोजित होगी?

उत्तर: CRPF Technical Tradesman Bharti 2023 की परीक्षा दिनांक 01 से 13 जुलाई 2023 में होना निर्धारित है।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम