Chhattisgarh Transport Sub Inspector Online Form 2023 @psc.cg.gov.in | सीजीपीएससी परिवहन उप निरीक्षक भर्ती

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन CGPSC ने Chhattisgarh Transport Sub Inspector Online Form 2023 को अपनी वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 24 अगस्त से 12 सितंबर तक CGPSC Parivahan Upnirikshak Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CGPSC Transport SI Bharti 2023 से संबन्धित समस्त जानकारी जैसे- आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवश्यक योग्यता, वैकेंसी, एवं CGPSC TSI Online Form में आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे प्रदान किया गया है।

Chhattisgarh Transport Sub Inspector Online Form Details

भर्ती का नामसीजीपीएससी ट्रांसपोर्ट एसआई भर्ती 2023
पद का नामपरिवहन उप-निरीक्षक
रिक्तियों की संख्या15
आयोग का नामछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(CGPSC)
विज्ञापन संख्या09/2023
आधिकारिक वेबसाइटpsc.cg.gov.in

CGPSC Transport SI Notification 2023 PDF के अनुसार छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट एसआई भर्ती की आवश्यक जानकारी निम्न प्रकार से दी गयी है-

CG TSI Important Dates

प्रक्रियादिनांक
आवेदन प्रारम्भ तिथि24 अगस्त 2023
अंतिम तिथि12 सितंबर 2023
संशोधन अवधि13-14 सितंबर 2023
परीक्षा तिथिनिर्धारित प्रारूप के अनुसार

CGPSC Transport SI Application Fee

  • छत्तीसगढ़ के निवासी: 0/-
  • पोर्टल शुल्क + जीएसटी: अतिरिक्त/-
  • अन्य राज्यों के अभ्यर्थी: 400/-
  • संशोधन शुल्क: 500/-

Chhattisgarh Transport SI Age Limit

न्‍यूनतम आयु 21 वर्ष
अधिकतम आयु30 वर्ष
आयु सीमा गणना01/01/2023 से
अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

CGPSC Parivahan Up Nirikshak Vacancy Details

CategoryVacancy
अना‍रक्षि‍त (UR)6
एस.सी. (SC)2
एस.टी. (ST)5
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)2
कुल पद (Total)15

CGPSC Transport SI Useful Links

सीजी परिवहन उप निरीक्षक के लिए आवेदन करें Registration | Login
नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंDownload
ऑफिशियल वेबसाइटCGPSC Website

Chhattisgarh Parivahan Upnirikshak Salary

Chhattisgarh Public Service Commission द्वारा छत्तीसगढ़ परिवहन उपनिरीक्षक पद के लिए वेतन को मेट्रिक्स लेवेल 7 के अनुसार तय किया है, जिसके आधार पर चयनित कर्मचारी को ₹28700 से ₹91300 तक प्राप्त हो सकते हैं।

CGPSC Transport Sub Inspector FAQs

1. छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट एसआई भर्ती की लास्ट डेट क्या है?

CGPSC Transport Sub Inspector Bharti 2023 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2023 है।

2. सीजीपीएससी टीएसआई भर्ती में कुल कितने पद रिक्त हैं?

छत्तीसगढ़ टीएसआई(Transport Sub Inspector) भर्ती 2023 में कुल 15 पद रिक्त हैं।

3. छत्तीसगढ़ परिवहन उप निरीक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर दिये गए लिंक https://online.ecgpsconline.in/registration/basic-details पर जाकर अपना विवरण दर्ज करें। इसके बाद फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम