बिजली बिल देखना है : Bijli Bill Dekhna hai

यदि आपको फोन से अपना बिजली बिल देखना है, तो इस पोस्‍ट में दिए गए इन आसान स्‍टेप को फॉलो करें और घर बैठे बस अपने मोबाइल फोन की सहायता से अपना बिजली बिल देख सकते हैं।

बिजली का बिल चेक करना जो कि पहले कोई स्‍वयं से चेक नहीं कर पाता था। अपने बिल की बकाया राशि को जानने के लिए लोग पॉवर हाउस या उनके द्वारा बनाए गए केंद्रों में जाकर लोग अपने बिल का पर्चा निकलवाते थे और तब उन्‍हें यह पता चलता था कि उनका कितना बिल शेष है। लेकिन अब भारत सरकार की डिजिटल इंडिया मूवमेंट के तहत हर कार्य ऑनलाइन सम्‍पन्‍न होने लगे हैं। अब आपको अपना बिजली बिल पता करने के लिए कार्यालयों के चक्‍कर नहीं लगाने हैं बस नीचे दिए गए इस तरीके का अनुसरण करें और मिनटों में अपना बिजली बिल चेक करें।

यहाँ पर कुछ स्‍टेप्‍स में बिजली का बिल चेक करने के तरीके काे बताया गया है, यदि आप उत्‍तर प्रदेश राज्‍य से हैं और आपको भी Bijli Bill Dekhna hai तो इन स्‍टेप को फॉलो करें और जल्‍दी से अपना बिजली बिल देखें। यदि आपको किसी अन्‍य राज्‍य में बिजली बिल देखना है तो नीचे राज्‍यों की एक लिस्‍ट दी गई है जिससे किसी भी राज्‍य में बिजली का बिल बस एक क्लिक में देख सकते हैं।

बिजली बिल देखना है तो ये करें

स्‍टेप-1 बिजली विभाग के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं

अपने फोन से बिजली का बिल देखने के लिए आपको उत्‍तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के आधिकारिक पोर्टल uppcl.mpower.in पर जाना होगा, जिसके लिए आप सामने दिए गए लिंक का प्रयोग कर सकते हैं। पोर्टल पर जाने के लिए – यहॉं क्लिक करें

स्‍टेप-2 अपना अकाउंट नंबर दर्ज करें

अब जैसे ही आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके आफिशियल पोर्टल पर पंहुचेंगे तो आपको स्‍क्रीन पर दो कॉलम दिखेंगे जिसमें आपको अपना विवरण भरना होगा। पहले कॉलम में अपने बिजली कनेक्‍शन का अकाउंट नंबर दर्ज करें

अपना अकाउंट नंबर दर्ज करें

स्‍टेप-3 कैप्‍चा कोर्ड दर्ज करें

अकाउंट नंबर दर्ज करने के बाद उसके नीचे दिए गए दूसरे खाली कॉलम में उसके बांए तरफ दिया गया Image Verification Code या कैप्‍चा कोड दर्ज करें। यदि कोई कोड नहीं दिख रहा है तो नीचे दिए गए Reload Image पर क्लिक करें, इससे आपका इमेज वेरीफिकेशन कोड आ जाएगा।

कैप्‍चा कोर्ड दर्ज करें

स्‍टेप-4 Submit बटन पर क्लिक करें

अकांउट नंबर और कैप्‍चा कोड दोनों का सही विवरण भरने के बाद अपना बिजली बिल प्राप्‍त करने के लिए स्‍क्रीन पर दिख रहे Submit बटन पर क्लिक करें

Submit बटन पर क्लिक करें

स्‍टेप-5 अब आप बिजली का बिल देख सकते हैं

सबमिट पर क्लिक करने के बाद अब आपको आपना बिजली बिल दिख रहा होगा। इस बिल को अपने फोन में सेव करने या प्र‍िन्‍ट करने के लिए “VIEW/PRINT BILL” पर क्लिक करके इसे फोन में सेव कर सकते हैं। तो इस प्रकार आप जान सकते हैं कि कैसे आपको बिजली बिल देखना है

अब आप बिजली का बिल देख सकते हैं

सारांश :

अपने Chrome ब्राउजर में यूपी विद्युत विभाग के QuickBillPay पोर्टल पर जाएं। इसके बाद अपना अकाउंट नंबर डालें। फिर Image Verification कोड जो कि एक छोटी सी फोटो में आया होगा, दिए गए बॉक्‍स में दर्ज करें। इस विवरण को भरने के बाद अपना‍ बिजली का बिल देखने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें और अब आप बिजली का बिल देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें

बिजली का बिल कैसे चेक करें या अपने फोन से आपको बिजली बिल देखना है कैसे देखें इस बारे में पूरी जानकारी ऊपर पोस्‍ट में स्‍टेप बाई स्‍टेप बिल्‍कुल आसान तरीके से बताया गया है। इस तरह से जिसको भी अपना बिजली बिल चेक करना है वह इसे देख सकता है।

अन्‍य राज्‍यों का बिजली बिल चेक करें : किसी भी राज्‍य का बिजली बिल देखने के लिए उसके सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें। और ऊपर बताए तरीके के अनुसार अपना Account Number डालें और Captcha Code भरने के बाद सबमिट करके मात्र 02 मिनट के अंदर अपना बिजली का बिल देख सकते हैं।

राज्‍यलिंक
बिहार बिजली बिल देखना हैBihar Bijli Bill Check
झारखण्‍ड में बिजली का बिल देखना हैJharkhand Bijli Bill Check
मध्‍य प्रदेश बिजली बिल चेक करेंMP Bijli Bill Check
हरियाणा में बिजली का बिल देखना हैHaryana Bijli Bill Check
उत्‍तराखण्‍ड में बिजली बिल देखना हैUttarakhand Bijli Bill Check
हिमांचल प्रदेश में बिजली का बिल देखेंHimanchal Pradesh Electricity Bill
गुजरात में बिजली बिल चेक करना हैGujrat Bijli Bill Dekhna hai
उड़ीसा में बिजली का बिल देखना है Odisha bijli bill check
दिल्‍ली में बिजली बिल चेक करेंDelhi Bijli Bill Check

बिजली बिल को जमा कैसे करें :

अपने बिजली के बिल को जमा करने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई भी माध्‍यम चुन सकते हैं। ऑफलाइन बिल जमा करने के लिए आप नजदीकी विद्युत केंद्र में जाकर अपना बिजली का बिल जमा कर सकते हैं एवं ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने के लिए अपने फोन में Google Pay या Phone Pay एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करके अपना बकाया शुल्‍क जमा कर सकते हैं।

उम्‍मीद है इस पोस्‍ट में दी गई जानकारी आपकाे पसंद आई होगी और इस जानकारी से आप संतुष्‍ट होंगे। यदि आप किसी प्रकार का प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्‍स में पूछ सकते हैं या admin@sarkariresultgo.com पर हमें ई-मेल कर सकते हैं।

नई योजनाओं और सूचनाओ की जानकारी के लिए हमारा टेलिग्राम चैनल ज्‍वाइन करें – JOIN TELEGRAM

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम