Azamgarh Ration Card List 2023 (डाउनलोड करें)

Azamgarh Ration Card List को कैसे डाउनलोड करें और आजमगढ़ राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करें, इस बारे में हमने पूरी जानकारी आर्टिकल में दी है।

इस आर्टिकल में दिये गए कुछ स्टेप को फॉलो करके आप Azamgarh jila ration card list 2023 को आसानी से चेक करे पाएंगे।

🔥 योजना का विषयनयी राशन कार्ड पात्रता सूची
🔥 लाभार्थी जिलाआजमगढ़, उत्तर प्रदेश
🔥 सूची जारीनवम्बर 2023
🔥 राशन कार्ड लिस्टDownload
🔥 जारीकर्ता विभागयूपी खाद्य एवं रसद विभाग
🔥 ऑफिशियल वेबसाइटfcs.up.gov.in
🔥 हेल्पलाइन नंबर1800-180-0150

नमस्कार दोस्तों, अगर आप आजमगढ़ के निवासी हैं और आपने हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार से राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए फॉर्म भरा है या राशन कार्ड लिस्ट में नए सदस्यों के जोड़े गए नाम देखना चाहते हैं, तो हमने यहाँ पर District Azamgarh Ration Card List में नाम चेक करने का तरीका कुछ आसान स्टेप में बताया है।

Ration Card List Azamgarh Up को चेक करने में किसी प्रकार की गलती न हो इसलिए पहले यहाँ पर बताए तरीके को पढ़ें और बाद में उसका अनुसरण करके राशन कार्ड आजमगढ़ लिस्ट में अपना नाम चेक करें।

आजमगढ़ राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें?

यहाँ पर बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप कुछ ही सेकेंड में अपने क्षेत्र की नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं-

  • आजमगढ़ की राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले https://fcs.up.gov.in/ लिंक पर जाना होगा।
  • इसके बाद “राशन कार्ड की पात्रता सूची” वाले कॉलम पर क्लिक करना है।
  • फिर सूची क्रमांक 8 पर जाकर “Azamgarh” के लिंक पर क्लिक करें।
Azamgarh Ration Card List: Choose Your District
अपना जिला चुनें
  • इसके बाद आपको अपना क्षेत्र चुनना है, अगर आप नगरीय क्षेत्र से हैं तो टाउन का नाम चुनें और अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो ब्लॉक का नाम चुनें।
Azamgarh Ration Card List: Choose Your Block or Town
टाउन या ब्लॉक चुनें
  • अब आपको ब्लॉक/टाउन के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों/ दुकानदारों की लिस्ट दिखाई देगी। इससे अपनी ग्राम पंचायत या दुकानदार के नाम का चयन करें।
Azamgarh Ration Card List: Choose Your Gram Panchayat
  • इसके बाद पात्र गृहस्थी या अंत्योदय के नीचे दिये गए राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने पर आपको अपने गाँव या कस्बे की नयी राशन कार्ड लिस्ट दिख जाएगी
Azamgarh Ration Card: Click on Numbers
संख्या पर क्लिक करें
Azamgarh Ration Card List: Check Your Name
पात्रता सूची में नाम देखें

ऊपर दिये गए इन स्टेप को फॉलो करने पर आपको अपना नाम आजमगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में मिल जाएगा। लेकिन यदि आपको लिस्ट में अपना नाम नहीं मिलता है तो आप कुछ दिन प्रतीक्षा कर सकते हैं, जब तब आपका नाम Ration Card List Azamgarh UP में नहीं चढ़ जाता।

Azamgarh Ration Card List को डाउनलोड करने का तरीका

अगर आप Azamgarh Ration Card List को डाउनलोड कर चाहते हैं, तो आप अपने डिवाइस के अनुसार बताए गए तरीके से इसे डाउनलोड कर सकते हैं:

कम्प्युटर/लैपटाप: यदि आप कम्प्युटर या लैपटाप पर अपनी राशन कार्ड लिस्ट को देख रहे हैं, और इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो लिस्ट पर जाकर अपने माऊस से Right Click करें। इसके बाद आपको Print का ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करने पर Azamgarh Ration Card List Download हो जाएगी।

Azamgarh Ration Card List Download in PC
Azamgarh Ration Card List Download in PC

मोबाइल फोन: अपने स्मार्टफोन में आजमगढ़ की नई राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड करने के लिए लिस्ट पर जाकर अपने ब्राउज़र में दिये गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे Save कर सकते हैं।

Ration Card List Azamgarh Up Save in Mobile
Ration Card List Azamgarh Up Save in Mobile

आजमगढ़ में नए राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आपका राशन कार्ड बना ही नहीं है, Ration Card List Azamgarh में आपका नाम भी नहीं है और आपने नए राशन कार्ड के लिए अभी तक आवेदन भी नहीं किया है, तो नीचे बताए गए इस आवश्यक दस्तावेजों को लेकर किसी नजदीकी CSC Center पर जाकर नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • आधार कार्ड
  • बैंक की पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड

Ration Card List Azamgarh UP Quick Links

Azamgarh Ration Card List Online Check
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ
इस हफ्ते की सरकारी नौकरी की जानकारी
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के नाम

Helpline Number for Azamgarh Ration Card

अगर आपको राशन कार्ड से संबन्धित किसी प्रकार की समस्या है या आजमगढ़ राशन कार्ड पात्रता सूची से संबन्धित कोई सवाल या शिकायत है, तो इसके लिए आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी खाद्य एवं रसद विभाग के इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं-

  • 1800-1800-1967
  • 1800-1800-150

उपरोक्त हेल्पलाइन नंबर राशन से संबन्धित समस्याओं के निवारण के लिए शुरू किए गए हैं। इन पर संपर्क करके अपने राशन से जुड़ी दिक्कतों की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

FAQs for District Azamgarh Ration Card List

प्रश्न 1: आजमगढ़ की राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

उत्तर: आजमगढ़ की राशन कार्ड पात्रता सूची को आप खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in या ऊपर दिये गए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।

प्रश्न 2: आजमगढ़ राशन कार्ड पात्रता सूची में अपना नाम कैसे देखें?

उत्तर: यदि आपका नाम पात्रता सूची में है तो उसे आप Azamgarh Ration Card List Download करने के बाद तालिका में देख सकते हैं।

प्रश्न 3: आजमगढ़ जिला की नयी राशन कार्ड लिस्ट कब आएगी?

उत्तर: जिला आजमगढ़ की नयी राशन कार्ड लिस्ट अब आ चुकी है, क्योंकि यह प्रतिदिन अपडेट की जाती है। इसलिए आप इसे Ration Card Official Website पर चेक कर सकते हैं।

प्रश्न 4: आजमगढ़ में नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?

उत्तर: आजमगढ़ में नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको नजदीकी CSC केंद्र जाना होगा, जहां से आप New Ration Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम