Lucknow University UG admission form 2023-24 | लखनऊ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023

Lucknow University UG admission form 2023-24 लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक में प्रवेश लेने की इच्छा रखने वाले वाले अभ्यर्थियों के लिए LU Under Graduate Admission Form 2023 को जारी कर दिया है। अभ्यर्थी संस्था द्वारा निर्धारित पात्रताओं के लिए योग्य होने पर Lucknow University UG admission form Apply कर सकता है।

Lucknow University UG Admission Form 2023-24 Details | स्नातक प्रवेश विवरण

संस्थानलखनऊ विश्वविद्यालय
कोर्सस्नातक
सत्र2023-24
प्रक्रियाएडमिशन
माध्यमऑनलाइन
आवेदन प्रारम्भ तिथि28 मार्च 2023
लास्ट डेट31 मई 2023
वेबसाइटwww.lkouniv.ac.in

LU Under Graduate Admission 2023 Eligibility | योग्यता

लखनऊ यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट के एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्न योग्यता/पात्रता का होना आवश्यक है-

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) की परीक्षा पास की हो।
  • जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए पात्रता है कि उन्होने इंटरमीडिएट कि परीक्षा परिणाम में 60% अंक प्राप्त किए हों।
  • एससी/एसटी के अभ्यर्थियों के लिए तय किया गया है कि उन्होने 10+2 परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त किए हों।

अधिक जानकारी के लिए LU UG Admission Notification 2023 को देखें। जिसका लिंक नीचे तालिका में दिया गया है।

LU Under Graduate Admission Form 2023 [Link] | आवेदन लिंक

LU Under Graduate Admission 2023 के लिए आवेदन करेंApply Now
एडमिशन नोटिफिकेशन (Admission Brochure)Download PDF
Lucknow University Official Websitewww.lkouniv.ac.in

इसे भी देखें: इंटर पास(10+2) युवाओं के लिए विभिन्न विभागों मे निकली बम्पर भर्ती, करें आवेदन

Lucknow University Admission form 2023 Date Info

यहाँ पर Lucknow University की सभी महत्वपूर्ण दिनांक के बारे में जानकारी दी गयी है। जिसमें Lucknow University UG Entrance exam date 2023 विवरण दिया गया है, जिसके अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 15 जून से लेकर 25 जून तक आयोजित की जाएगी। अन्य तिथियों के विवरण के लिए अभ्यर्थी तालिका का अवलोकन कर सकते हैं।

आवेदन शुरू28 मार्च 2023
अंतिम तिथि31 मई 2023
प्रवेश परीक्षा15 से 25 जून 2023
रिजल्ट दिनांक07 जुलाई 2023
फेज-1 काउंसिलिंग10 से 14 जुलाई 2023
फेज-2 काउंसिलिंग16 से 21 जुलाई 2023
फेज-3 काउंसिलिंग25 से 31 जुलाई 2023

Lucknow University UG Entrance Exam Pattern

लखनऊ विश्वविद्यालय की अंडर ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है-

  • प्रवेश वस्तुनिष्ठ प्रकार(Multiple Choice Questions) पर आधारित परीक्षा पर होगा।
  • प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 100 निर्धारित है।
  • प्रत्येक प्रश्न 02 अंकों का होगा।
  • कोई नकारात्मक अंकन तय नहीं किया गया है।
  • प्रवेश परीक्षा की अवधि 90 मिनट की रहेगी।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम