{PDF} EPFO SSA Exam Syllabus 2023 | ईपीएफओ एसएसए सिलेबस

EPFO SSA Exam Syllabus 2023 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ईपीएफओ सोशल सेक्योरिटी असिस्टेंट के पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। जिसके बाद सभी अभ्यर्थी जिसने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वे अब EPFO SSA Syllabus 2023 in hindi को जानना चाहते हैं, और EPFO SSA Syllabus pdf download करना चाहते हैं।

इसलिए हमने इस आर्टिकल में Social Security Epfo Syllabus को तो उपलब्ध कराया ही है साथ में EPFO SSA Exam Pattern 2023 भी दिया है। जिसको पढ़कर आप EPFO SSA Exam Syllabus और परीक्षा प्रारूप को भी जान सकते हैं।

EPFO SSA Exam Syllabus 2023 Short Details

पाठ्यक्रम का नामईपीएफओ एसएसए सिलेबस
परीक्षा का वर्ष2023
पद का नामसामाजिक सुरक्षा सहायक
न्यूनतम योग्यताइंटर पास
पोस्ट कैटेगरीसिलेबस
भर्ती विभागकर्मचारी भविष्य निधि संगठन
परीक्षा संस्थानेशनल टेस्टिंग एजेंसी
आधिकारिक वेबसाइटwww.epfindia.gov.in

EPFO SSA Syllabus 2023 in hindi

EPFO SSA Exam 2023 में दिये विषयों के निम्न खंड से प्रश्न पुछे जा सकते है-

अंग्रेजी भाषा (English Language)

  • Synonyms and Homonyms
  • Active and Passive Voice of Verbs
  • Rearrangement of Sentence Parts
  • Cloze Test
  • Spelling and Word Usage
  • Direct and Indirect Speech Conversion
  • Error Spotting
  • Reading Comprehension
  • Voice Conversion
  • One-word Substitution
  • Idioms and Phrases
  • Fill in the Blanks
  • Antonyms
  • Paragraph Rearrangement
  • Sentence Improvement

सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  • भारत का इतिहास
  • देश का भूगोल
  • अर्थशास्त्र
  • सामान्य विज्ञान
  • भारतीय संविधान
  • पर्यावरण और समाज
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित वर्तमान घटनाएं
  • खेल और संस्कृति से संबंधित

सामान्य योग्यता (General Aptitude)

  • शब्द और आकृति वर्गीकरण
  • इनपुट और आउटपुट
  • खाली स्‍थान भरना
  • गणितीय योग्यता परीक्षण
  • रक्त सम्बन्ध
  • क्रम में व्यवस्थित करना
  • भिन्नता
  • कथन और निष्कर्ष
  • कैलेंडर
  • समरूपता
  • दर्पण और जल प्रतिबिंब
  • क्रम परीक्षण
  • अंकगणितीय तर्क
  • दिशा परीक्षण
  • वर्णमाला पर आधारित प्रश्न
  • वेन आरेख और चार्ट परीक्षण
  • कथन पूर्वधारणा
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • बैठने का क्रम

मात्रात्मक क्षमता (Quantitative Ability)

  • साझेदारी
  • लाभ और हानि
  • वर्गमूल और घनमूल
  • संख्या पद्धति
  • समय और दूरी
  • छूट से संबन्धित प्रश्न
  • दशमलव और भिन्न
  • अनुपात और समानुपात
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
  • सरलीकरण
  • औसत
  • प्रतिशत
  • समय, चाल और दूरी
  • लघुत्तम समपवर्तक
  • महत्तम समापवर्त्य

कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)

  • साइबर सुरक्षा की बेसिक जानकारी
  • ई-मेल अकाउंट
  • कंप्यूटर की सामान्य जानकारी
  • वेब ब्राउज़िंग
  • इंटरनेट प्रोटोकॉल
  • केंद्रीय प्रोसेसिंग यूनिट
  • कीबोर्ड शॉर्टकट
  • ई-बैंकिंग
  • कंप्यूटर की मेमोरी
  • इनपुट/आउटपुट उपकरण

EPFO SSA Syllabus PDF Download

जिन अभ्यर्थियों ने EPFO SSA भर्ती 2023 में अपना फॉर्म भरा है, और परीक्षा के पाठ्यक्रम को समझना चाहते हैं। वे नीचे दी गयी बटन पर क्लिक करके EPFO SSA Syllabus PDF Download कर सकते हैं;

File NameEPFO SSA Syllabus 2023
FormatPDF
File size300 KB
Total Page1

EPFO SSA Exam Pattern 2023

NTA EPFO SSA 2023 से संबन्धित कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु जो Social Security Assistant Phase 1&2 Exam से संबन्धित हैं, प्रत्येक उम्मीदवार को अवश्य पढ़ने चाहिए;

  • परीक्षा प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा।
  • फेज-I के प्राप्तांक प्राप्तांक अंतिम चयन में मेरिट पर आधारित होंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, 1/4 की Negative Marking होगी।
  • English Comprehension की परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • परीक्षा कुल कुल 600 अंकों की होगी।
  • फेज-II के लिए उम्मीदवारों को हर कैटेगरी की रिक्तियों की संख्या के लगभग 10 गुना उम्मीदवार बुलाए जाएंगे।

EPFO SSA Prelims Exam pattern for Phase-I

क्रमांकपरीक्षा का नाम (वस्तुनिष्ठ परीक्षण)प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
1सामान्य योग्यता30120
2मात्रात्मक क्षमता30120
3सामान्य जागरूकता30120
4सामान्य अंग्रेजी/ Comprehension50200
5कंप्यूटर ज्ञान1040
कुल150600

EPFO SSA परीक्षा में 05 विषयों की होती है, जिसमें सामान्य योग्यता, मात्रात्मक क्षमता, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान से संबन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नो की कुल संख्या 150 होती है, जिसका प्रत्येक प्रश्न 04 अंक का होता है, अतः परीक्षा कुल 600 अंकों की होती है।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम