UPSC Engineering Services Exam 2022 (आवेदन करें)

UPSC Engineering Services Exam 2022 : संक्षिप्‍त जानकारी

UPSC Engineering Services Exam 2022- संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विस भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं। आवेदन करने के लिए आवश्‍यक शै‍क्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन की अंतिम तिथि, परीक्षा तिथि, कुल पद एवं आवेदन शुल्‍क आदि के बारे में आधिकारिक नोटिस के अनुसार जानकारी उपलब्‍ध कराई गई है।

  • विज्ञापन संख्‍या : 01/2023-ENGG
  • पोस्‍ट का नाम : इंजीनियरिंग सर्विसेज
  • योग्‍यता : इंजीनियरिंग डिग्री (पास या अपेयरिंग)
  • कुल पद : 327
  • कैटेगरी : सरकारी नौकरी
  • भर्ती बोर्ड का नाम : संघ लोक सेवा आयोग
  • भर्ती बोर्ड की आफीशियल वेबसाइट : upsc.gov.in

Union Public Service Commission Engineering Services 2023 Application Fee : आवेदन शुल्‍क

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की इंजीनियरिंग पाेस्‍ट के लिए जारी की गई भर्ती के लिए कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्‍क (Application Fee) की जानकारी निम्‍न प्रकार से दी गई है-

सामान्‍य (General) 200 रुपए
अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) 200 रुपए
अनुसूचित जाति (SC) 0/-
अनुसूचित जनजाति (ST) 0/-
दिव्‍यांग (PH) 0/-
सभी वर्गों की महिलाएं(Female) 0/-

UPSC Engineering Services Exam 2023 Important Dates

UPSC द्वारा जारी की गई Engineering Services Examination 2023 में आवेदन करने के लिए महत्‍वपूर्ण तिथि और परीक्षा तिथि की जानकारी लिस्‍ट में उपलब्‍ध कराई गई है-

➩ आवेदन प्रारम्‍भ तिथि 14 सितंबर 2022
➩ आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अक्‍टूबर 2022 को 06:00 pm तक
➩ आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि 04 अक्‍टूबर 2022
➩ परीक्षा तिथि (Indian Coast Guard Exam Date) 19 फरवरी 2023

UPSC Engineering Service Total Post, Eligibility and Post Names

UPSC Engineering की Total 327 Post की रिक्तियों की पूर्ति के लिए आयोग ने इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज भर्ती 2022 के अंतर्गत ये चार पद मुख्‍य रूप से निकाले गए हैं –

  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
  • सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)
  • इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और टेलीकम्‍यूनिकेशन (Electronics And Telecommunication Engineering)

यूपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्‍यक शैक्षणिक योग्‍यता (Eligibility) –

संघ लोक सेवा आयोग की इंजीनियरिंग सर्विस 2023 की भर्ती (Recruitment) में Apply करने के लिए अभ्‍यर्थियों की Eligibility इस प्रकार दी गई है-

  • संबंधित ट्रेड से इजीनियरिंग डिग्री में उत्‍तीर्ण हो या Appearing हो
  • अधिक जानकारी के लिए Notification पढ़ें।

UPSC Engineering Service 2023 Age Limit : आयु सीमा

➩ न्‍यूनतम आयु (Minimum Age For Indian Coast Guard) 21 वर्ष
➩ अधिकतम आयु (Maximum Age For Indian Coast Guard) 30 वर्ष
➩ आयु सीमा गणना अवधि (Age Between) 02 जनवरी 1993 से 01 जनवरी 2002

आयोग द्वारा आयु सीमा में छूट के लिए दिए गए दिशानिर्देश को जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें।

UPSC Engineering Services Apply Online : आवेदन करें

ऊपर दी गई आवेदन संबंधी जानकारी को ध्‍यानपूर्वक पढ़‍ने के बाद यदि अभ्‍यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र हैं तो लिस्‍ट में दिए गए लिंक द्वारा Form Apply कर सकते हैं-

आवेदन करें (Apply Online) CLICK HERE
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें (Official Notification) DOWNLOAD
UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) CLICK HERE
किसी प्रकार की समस्‍या या सुझाव के लिए ई मेल करें admin@sarkariresultgo.com

UPSC Engineering Services Sarkari Result Go

सरकारी रिजल्‍ट गो पर अन्‍य –

» अन्‍य नई सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए यहॉं क्लिक करें
» ऑनलाइन क्विज देने के लिए यहॉं क्लिक करें
» पाठ्य सामग्री प्राप्‍त करने और PDF के लिए यहॉं क्लिक करें
» पुराने प्रश्‍नपत्र डाउनलोड करने के लिए यहॉं क्लिक करें

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम