UP Junior Assistant Exam Date 2023 | यूपी जूनियर असिस्टेंट परीक्षा तिथि एवं एड्मिट कार्ड

UP Junior Assistant Exam Date 2023 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग ने यूपी कनिष्‍ठ सहायक भर्ती की परीक्षा तिथि के संबंध में नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया है। UPSSSC JA Exam Date 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार दिनांक 27 अगस्त 2023 को एक ही पाली में आयोजित किया जाएगा।

UPSSSC Junior Assistant Bharti का विज्ञापन पिछले वर्ष PET Exam के अंतर्गत निकाला गया था, जिसके लिए पीईटी स्कोर के आधार पर कटऑफ तय करके अभ्यर्थियों को जूनियर असिस्टेंट परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। उत्‍तर प्रदेश जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती 2022 के अंतर्गत आयोग कुल 1262 पदों की नियुक्ति के लिए परीक्षाएं आयोजित करेगा और दक्षता परीक्षण की बाद अभ्‍यर्थियों को नियुक्ति देकर यह प्रक्रिया पूर्ण होगी।

UP Junior Assistant Exam Overview

परीक्षा का नामयूपी जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती परीक्षा 2023
परीक्षा तिथि27 अगस्त 2023 (घोषित)
रिक्तियों की संख्या1262 पद
पद का नामकनिष्‍ठ सहायक
आवश्यक योग्‍यता12 वीं पास
वेतनमान5200/- से 20,200/-
आयोगउत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग – UPSSSC
विज्ञापन संख्‍या08-परीक्षा/2022

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023

उत्‍तर प्रदेश जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती 2022 में यह पहली बार हो रहा है कि इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्‍यर्थियों को UP PET 2021 का स्‍कोरकार्ड लगाना होगा। अभी तक अभ्‍यर्थी सीधे परीक्षा के लिए फार्म भरने के बाद परीक्षा में सम्मिलित हो जाते थे, लेकिन नए पैटर्न के अनुसार यदि इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों ने यूपीएसएसएससी द्वारा कराई गई पीईटी परीक्षा 2021 में भाग नहीं लिया है तो वे इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फार्म ही नहीं भर पाएंगे।

आयु सीमा : UPSSSC Junior Assistant Age Limit

न्‍यूनतम आयु (Minimum Age) 18 वर्ष
अधिकतम आयु  (Maximum Age)40 वर्ष
आयु सीमा गणना दिनांक (Age Limit as on)01 जुलाई 2022
कनिष्‍ठ सहायक भर्ती के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

महत्‍वपूर्ण दिनांक : UP Junior Assistant Exam Date

आवेदन प्रारम्‍भ तिथि (Application Begining Date)21 नवंबर 2022
आवेदन अंतिम तिथि (Last Date)13 दिसम्बर 2022
संशोधन करने की अंतिम तिथि (Correction Date)21 दिसंबर 2022
परीक्षा ति‍थि (Exam Date)27 अगस्त 2023
प्रवेश पत्र जारी दिनांक  (Admit card Available date)परीक्षा 5-6 से पहले

योग्‍यता : Uttar pradesh junior assistant Eligibility

Uttar Pradesh Junior Assistant Recruitment 2023 में उम्मीदवारों के पास निम्‍न पात्रताएं होनी आवश्‍यक हैं –

  • 10+2 Intermediate passed ( 12वीं की परीक्षा उत्‍तीर्ण की हो)
  • UPSSSC पीईटी परीक्षा 2021 का अंकपत्र
  • NIELIT द्वारा जारी CCC प्रमाणपत्र
  • टाइपिंग गति :
    • हिन्‍दी टाइपिंग स्‍पीड- 25 शब्‍द प्रति मिनट
    • अंग्रेजी टाइपिंग स्‍पीड- 30 शब्‍द प्रति मिनट

उपरोक्‍त योग्‍याओं के न होने पर अभ्‍यर्थी यूपी जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी UP Junior Assistant 2022 के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़े।

कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी : UP JA Vacancy Category wise

कैटेगरीरिक्तियां
अनारक्षति (UR)515
अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC)338
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)125
अनुसूचित जाति (SC)257
अनुसूचित जनजाति (ST)27
कुल पद1262

आवेदन शुल्‍क : UP JA Online application fee

भर्ती बोर्ड ने कनिष्‍ठ सहायक पद की भर्ती के लिए यूपी पीईटी 2021 के आधार पर होने वाली शार्टलिस्टिंग के लिए आवेदन शुल्‍क सभी कैटेगरी के अभ्‍यर्थियों के लिए रु. 25/- निर्धारित किया है। शार्टलिस्‍ट होने के बाद अभ्‍यर्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्‍त करने से पहले परीक्षा शुल्‍क अलग से ऑनलाइन जमा करना होगा।

UPSSSC Junior Assistant Sarkari Result Links

UPSSSC J.A. Admit Card 2023Admit Card (Soon)
UP Junior Assistant Exam Date NoticeExam Notice
UP Junior Assistant Official Notification 2022Download
UPSSSC Official WebsiteClick Here
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वाइन करेंJoin Now

[PDF] UPSSSC Junior Assistant 2019 Question Paper Download

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 में सम्मिलित होकर अच्‍छे अंक प्राप्‍त करने के लिए यूपी जूनियर असिस्‍टेंट 2019 के पुराने प्रश्‍नपत्र को अवश्‍य हल करें, जिससे आप परीक्षा के पैटर्न को समझ पाएंगे एवं अच्‍छे प्रदर्शन के लिए तैयारी भी कर सकेंगे। पिछले वर्ष के प्रश्‍न पत्र को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं-

UPSSSC Junior Assistant Syllabus & Exam Pattern

उत्‍तर प्रदेश कनिष्‍ठ सहायक परीक्षा 2023 का Exam Pattern एवं Exam Syllabus डाउनलोड करने के लिए दिए गए बटन पर क्लिक करें-

UPSSSC Junior Assistant Salary in Hindi

यूपी जूनियर असिस्टेंट सैलरी:- उत्‍तर प्रदेश के कनिष्ठ सहायक के पदों के लिए वेतनमान ग्रेड पे 2000 के अतंर्गत रु. 5200/- से रु. 20200/- होता है, जिसमें अन्‍य सभी भत्‍ते मिलाकर यह 62400 रु. से 242400 रु. तक हो सकती है।

UPSSSC Junior Assistant 2023 FAQs

उत्‍तर प्रदेश जूनियर असिस्‍टेंट परीक्षा कब होगी?

UPSSSC JA Exam Date 2023

यूपी जूनियर असिस्टेंट भर्ती की परीक्षा 27 अगस्त 2023 को एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित होगी।

यूपी जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती के लिए टाइपिंग स्‍पीड कितनी होती है?

उत्‍तर प्रदेश जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती के लिए हिन्‍दी टाइपिंग स्‍पीड 25wpm और अंग्रेजी टाइपिंग स्‍पीड 30wpm निर्धारित की गई है।

यूपी जूनियर असिस्टेंट की सैलरी कितनी है?

उत्तर प्रदेश में जूनियर असिस्टेंट में चयनित कर्मचारियों को प्रारम्भिक सैलरी रु. 5200/- से 20200/- तक मिलती है।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम