UPSSSC X Ray Technician Recruitment 2023: यूपी एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती

यूपी एक्सरे टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी। UPSSSC X Ray Technician Recruitment 2023 के तहत 300 से अधिक पदों पर होगी भर्ती। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त जानकारी को पढ़कर योग्य होने पर upsssc.gov.in से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

UPSSSC X Ray Technician Recruitment 2023

उत्तर प्रदेश के सरकारी भर्ती आयोग यूपीएसएसएससी ने UP X Ray Technician Bharti का विज्ञापन दिनांक 08 जून 2023 की शाम को जारी कर दिया है। जिसमें उल्लिखित है, कि यूपी एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती प्रदेश में रिक्त पड़े 382 पदों पर चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पीईटी परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए थे, वे सभी उत्तर प्रदेश एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आयोग कि वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। जिसमें UPSSSC PET 2022 के स्कोरकार्ड के आधार पर उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

इच्छुक अभ्यर्थी यूपी एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती 2023 से संबन्धित संक्षिप्त रूप से उपलब्ध कराई गयी समस्त जानकारी का अवलोकन नीचे आर्टिकल में कर सकते हैं। जिसमें भर्ती के लिए पात्र होने की अवस्था में डायरेक्ट लिंक से UP X-Ray Technician Form Online जमा कर सकते हैं।

UP X-Ray Technician 2023 Overview

उत्तर प्रदेश एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती 2023
भर्ती का नामयूपी एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती 2023
पद का नामएक्सरे टेक्नीशियन(X-Ray Technician)
शैक्षणिक अहर्ताडिप्लोमा
कुल रिक्त पद382 पद
वेतनमान5200/- से 20200/-
जॉब कैटेगरीसरकारी नौकरी
भर्ती बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC)
ऑफिशियल वेबसाइटupsssc.gov.in

Important Dates

विज्ञापन जारी दिनांक08 जून 2023
आवेदन प्रारम्‍भ तिथि15 जून 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि05 जुलाई 2023
आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि05 जुलाई 2023
फॉर्म संशोधन की अंतिम तिथि12 जुलाई 2023
परीक्षा तिथिनिर्धारित तिथियों पर
प्रवेश पत्र जारी दिनांकपरीक्षा से पूर्व

इसे भी देखें: यूपी वीडीओ भर्ती 2018 की परीक्षा तिथि जारी

Application Fee

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission ने सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एक समान आवेदन शुल्क रुपये 25/- निर्धारित किए हैं। जिसे अभ्यर्थी UP XRay Technician Application form को भरने के बाद ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

UPSSSC X-Ray Technician Bharti 2023 Eligilibility

यूपीएसएसएससी ने UP X Ray Technician Vacancy के लिए कुछ आवश्यक पात्रता निर्धारित की है, जिसकी जानकारी निम्न प्रकार से है;

Age Limit

न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
आयु सीमा गणना (Age Limit as on)01 जुलाई 2023
UP Xray Tech. भर्ती के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

Educational Qualifications

यूपीएसएसएससी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2023 के लिए निर्धारित निम्न शैक्षणिक योग्यताओं का होना अनिवार्य है –

  • यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित पीईटी परीक्षा 2022 में उपस्थित हुए हों।
  • उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय का एक्स-रे में डिप्लोमा या समकक्ष।

अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन को पढ़ें। UP X Ray Technician Sarkari Result विज्ञापन का लिंक नीचे तालिका में दिया गया है।

UPSSSC X-Ray Technician Vacancy Categorywise

CategoryVacancy
अना‍रक्षि‍त (UR)153 पद
ओ.बी.सी. (OBC)103 पद
आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS)38 पद
एस.सी. (SC)80 पद
एस.टी. (ST)08 पद
कुल पद (Total)382

UP X Ray Technician Vacancy 2023 Quick Links

यूपी एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती 2023 के लिए आवेदन करेंApply Online
विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करेंDownload
यूपीएसएसएससी की आफिशियल वेबसाइटClick Here
किसी प्रकार की समस्‍या या सुझाव के लिए ईमेल करेंadmin@sarkariresultgo.com

FAQ

यूपी एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती 2023 में कुल कितने पद रिक्त हैं?

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 08 जून को जारी किए गए आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार यूपी एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती 2023 में कुल 382 पद रिक्त हैं।

उत्तर प्रदेश एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती 2023 की लास्ट डेट क्या है?

UPSSSC X Ray Technician Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जुलाई 2023 निर्धारित की गयी है।

यूपी एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती किस विभाग के अंतर्गत है?

उत्तर प्रदेश की UP X ray Technician Bharti 2023 को यूपीएसएसएससी द्वारा जारी किया गया है, जो की “चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग” के अंतर्गत होगी।

यूपीएसएसएससी एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

UP X Ray Technician Vacancy की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in है। जहाँ से आप यूपी एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती से संबन्धित समस्त सूचनाएँ मिल जाएगी।

Conclusion

उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित भर्ती UPSSSC X Ray Technician Recruitment 2023 का आधिकारिक विज्ञापन जारी हो चुका है। जो युवा इस आयोग के विभागीय विज्ञापन के अनुसार तय की गयी योग्यताओं को पूरा करते हैं। वे आयोग की मुख्य वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर UP X-Ray Technician 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीद है उपरोक्त जानकारी आपको पसंद आई होगी। आप इसे एक क्लिक में अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम