SSC CHSL Application Form 2023 Sarkari Result (आवेदन करें)

SSC CHSL Application Form 2023 Sarkari Result केंद्र सरकार की एसएससी 10+2 भर्ती का विज्ञापन हुआ जारी। इंटर पास युवा 09 मई से कर सकते हैं आवेदन।

SSC CHSL Bharti 2023 Overview

पोस्‍ट का नामSSC CHSL 10+2 Recruitment 2023
पद का नामइंटरमीडिएट स्‍तर के विभिन्‍न पद
आवश्यक योग्‍यता12वीं पास
कुल रिक्त पद1600
वेतनमान5200/- से 20200/-
जॉब कैटेगरीसरकारी नौकरी
भर्ती बोर्ड का नामStaff Selection Commission
ऑफिशियल वेबसाइटssc.nic.in 

SSC CHSL Notification 2023 Sarkari Result

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा केंद्र सरकार में रिक्त पदों की भर्ती के लिए आयोग द्वारा SSC CHSL Application Form का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।

अगर आप SSC CHSL Notification 2023 PDF को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो नीचे दिये गए इस बटन पर क्लिक करें;

SSC CHSL Application Form 2023

SSC 10+2 recruitment में आवेदन करने का लिंक दिनांक 09 मई 2023 को लाइव हो चुका है, जिसका रजिस्ट्रेशन 08 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगा और 09 जून तक आवेदक SSC CHSL Application Fee को जमा कर सकेंगे।

इस भर्ती के तहत लोवर डिवीजन क्लर्क LDC, जूनियर सेक्रेटरियट असिस्टेंट JSA एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर DEO के विभिन्न पदों पर SSC CHSL Exam 2023 से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

वे युवा जो केंद्र सरकार में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, वे आर्टिकल के अंत में दिये गए डायरेक्ट लिंक से ssc.nic.in पर जाकर SSC CHSL Application Form 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SSC Inter Pass Job के लिए जारी किए गए विभागीय विज्ञापन के अनुसार भर्ती की संक्षिप्त जानकारी नीचे दर्शाई गयी है। अभ्यर्थी आवेदन से पूर्व इसका अवलोकन कर सकते हैं, और एसएससी सीएचएसएल भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं को समझ सकते हैं।

Important Dates

आवेदन प्रारम्‍भ तिथि09 मई 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date)08 जून 2023
आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि09 जून 2023
ऑफलाइन ई चालान से  शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि10 जून 2023
Tier I परीक्षा तिथि02 से 22 अगस्त 2023(संभावित)
प्रवेश पत्र जारी दिनांकजुलाई 2023

Application Fee

  • यदि अभ्यर्थी General/ OBC/ EWS कैटेगरी का है तो उसे Application Form को जमा करते समय ₹100/- का भुगतान करना होगा।
  • और यदि SC/ ST या दिव्यांग PH कैटेगरी का है, तो उसके लिए आयोग द्वारा आवेदन शुल्क ₹0/- निर्धारित किया गया है।

SSC CHSL Eligibility Criteria 2023

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने SSC 10+2 Bharti 2023 के लिए कुछ आवश्यक पात्रता और योग्यता निर्धारित की है, जिसकी जानकारी निम्न प्रकार से है;

Age Limit

न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु27 वर्ष
आयु सीमा गणना दिनांक (Age Limit as on)01 अगस्त 2023
एसएससी 10+2 भर्ती के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

Educational Qualification

SSC CHSL Bharti 2023 के लिए 10+2 (Intermediate) की परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अतः जिन अभ्यर्थियों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे इस भर्ती की शैक्षणिक योग्यता के लिए पात्र हैं।

SSC CHSL Application Form Quick Links

एसएससी 10+2 भर्ती के लिए आवेदन करेंApply Online
विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करेंDownload
एसएससी की आफिशियल वेबसाइटClick Here
किसी प्रकार की समस्‍या या सुझाव के लिए ईमेल करें[email protected]

इसे भी देखें:

SSC 10+2 Post Details

1.Lower Division Clerk
2.Junior Secretariat Assistant
3.Postal Assistant
4.Sorting Assistant
5.Data Entry Operators

Conclusion

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने SSC CHSL Application Form 2023 के तहत 12वीं पास के लिए LDC, JSA, PA, SA एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के 1600 से अधिक पदों पर भर्ती की सूचना SSC 10+2 Official Notification 2023 द्वारा जारी कर दी है। इस आर्टिकल में दी गयी भर्ती से संबन्धित जानकारी को पढ़कर इच्छुक उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम