CG Hostel Superintendent Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों पर निकली भर्ती

छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी। CG Hostel Superintendent Recruitment 2023 के तहत 500 पदों पर होगी भर्ती।

CG Hostel Superintendent Recruitment 2023

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी ने Chhattisgarh Hostel Superintendent Bharti का ऑफिशियल नोटिफिकेशन दिनांक 17 मई 2023 की शाम को जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है की सीजी छात्रावास अधीक्षक भर्ती, राज्य में रिक्त पड़े 500 पदों के लिए कराई जा रही है।

जो उम्मीदवार CGPSC द्वारा इस भर्ती के लिए तय की गयी योग्यताओं के लिए पात्र है, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2023 से संबन्धित संक्षिप्त रूप से उपलब्ध कराई गयी समस्त जानकारी का अवलोकन नीचे आर्टिकल में कर सकते हैं। जिसमें भर्ती के लिए पात्र होने की अवस्था में डायरेक्ट लिंक से CG Hostel Superintendent Form Online जमा कर सकते हैं।

CGPSC Hostel Superintendent 2023 Overview

भर्ती का नामछत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2023
पद का नामछात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” (Hostel Superintendent Grade-D)
शैक्षणिक अहर्ता12वीं पास
कुल रिक्त पद500 पद
वेतनमानलेवेल 6 के अनुसार
जॉब कैटेगरीसरकारी नौकरी
भर्ती बोर्ड का नामछत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(UPSSSC)
ऑफिशियल वेबसाइटpsc.cg.gov.in

Importent Dates

विज्ञापन जारी दिनांक17 मई 2023
आवेदन प्रारम्‍भ तिथि20 मई 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि08 जून 2023
आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि08 जून 2023
फॉर्म संशोधन की अंतिम तिथि09-10 जून 2023
परीक्षा तिथिनिर्धारित तिथियों पर
प्रवेश पत्र जारी दिनांकपरीक्षा से पूर्व

इसे भी देखें:  SSC 10+2 CHSL भर्ती 2023 (ऑनलाइन आवेदन)

Application Fee

Chhattisgarh Public Service Commission ने छत्तीसगढ़ के स्थानीय उम्मीदवारों को CG Hostel Superintendent Recruitment के लिए कोई परीक्षा शुल्क निर्धारित नहीं किया है। अगर फॉर्म भरने में कोई त्रुटि हो जाती है, तो उसमे संशोधन करने के लिए ₹ 500/- का शुल्क निर्धारित किया गया है।

लेकिन सभी अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल एवं जीएसटी शुल्क देय होगा।

CG Hostel Superintendent Bharti 2023 Eligibility

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(CGPSC) ने CG Hostel Superintendent Bharti के लिए कुछ आवश्यक पात्रता निर्धारित की है, जिसकी जानकारी निम्न प्रकार है;

Age Limit

न्‍यूनतम आयु 21 वर्ष
अधिकतम आयु35 वर्ष
आयु सीमा गणना (Age Limit as on)01 जनवरी 2023
सीजी छात्रावास अधीक्षक भर्ती आयु कैलकुलेटरGo Age Calculator

Educational Qualifications

CGPSC के द्वारा जारी छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती के आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने 10+2 (इंटरमीडिएट) की हायर सेकेंडरी की परीक्षा पास की है, इस भर्ती के लिए पात्र हैं।

CGPSC Hostel Superintendent Vacancy Category wise

CategoryVacancy
अना‍रक्षि‍त (UR)210 पद
ओ.बी.सी. (OBC)70 पद
एस.सी. (SC)60 पद
एस.टी. (ST)160 पद
कुल पद (Total)500

CGPSC HS Recruitment 2023 Quick Links

छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक 2023 के लिए आवेदन करेंApply Online
विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करेंDownload
सीजीपीएससी की आफिशियल वेबसाइटClick Here
किसी प्रकार की समस्‍या या सुझाव के लिए ईमेल करेंadmin@sarkariresultgo.com

FAQ

छत्तीसगढ़ हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट के कितने पदों पर भर्ती होनी है?

सीजी लोक सेवा आयोग ने दिनांक 17 मई को छात्रावास अधीक्षक के 500 पदों पर भर्ती का विभागीय विज्ञापन जारी कर दिया है।

छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता क्या है?

Chhattisgarh Hostel Superintendent Bharti में अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक न्यूनमत योग्यता 10+2 इंटर पास है।

सीजीपीएससी हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट में आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

CGPSC Hostel Superintendent Bharti 2023 में उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून 2023 निर्धारित की गयी है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट कौन-सी है?

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग(CGPSC) की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in है।

Conclusion

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए CGPSC ने CG Hostel Superintendent Recruitment 2023 में आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसकी अधिसूचना 17 मई को जारी हुई, और आवेदन 20 मई से शुरू हो रहे हैं। जिन अभ्यर्थियों ने 10+2 परीक्षा पास की है, वे सीजी छात्रावास अधीक्षक भर्ती के लिए दिनांक 12 जून 2023 से आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर 500 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम