बीपीएससी बिहार असिस्‍टेंट भर्ती 2022 | Bihar BPSC Assistant Recruitment 2022

Bihar BPSC Assistant Recruitment 2022

बिहार लोक सेवा आयोग ने Bihar BPSC Assistant Recruitment 2022 के 44 पदों पर निकाली भर्ती। बिहार असिस्‍टेंट भर्ती 2022 के लिए निर्धारित आयु सीमा, आवेदन शुल्‍क, वैकेंसी की जानकारी, आवश्‍यक योग्‍यता आदि के बारे में नीचे संक्षेप में जानकारी दी गई है। इसे ध्‍यानपूर्वक पढ़कर इच्‍छुक अभ्‍यर्थी BPSC Assistant 2022 के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

यदि BPSC Bihar Assistant भर्ती के लिए आवश्‍यक योग्‍यता की जानकारी आपको पहले से है तो सीधे नीचे स्‍क्रॉल करके Apply Online के लिंंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी संक्षेप में | BPSC Assistant 2022 Details

  • विज्ञापन संख्‍या : 06/2022
  • कुल वैकेंसी : 44
  • शैक्षणिक योग्‍यता : किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय स्‍नातक डिग्री
  • वेतन : 44,900 से 1,42,400 रुपए तक।

योग्‍यता के बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

बीपीएससी असिस्‍टेंट भर्ती 2022 के लिए कुछ महत्‍वपूर्ण दिनांक –

आवेदन प्रारम्‍भ : 07 सितंबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 सितंबर 2022
आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि : 30 सितंबर 2022
संशोधन (Correction) करने की अंतिम तिथि : 07 अक्‍टूबर 2022
परीक्षा तिथि (Exam Date) : जल्‍द सूचित किया जाएगा

आयु सीमा | Age Limit For BPSC Assistant 2022

BPSC Assistant Recruitment 2022 के 44 पदों पर भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयु सीमा निर्धारित की गई है, जो कि इस प्रकार है-

  • न्‍यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • पुरुष के लिए अधिकतम आयु : 37 वर्ष
  • महिला के लिए अधिकतम आयु : 40 वर्ष
  • आयु सीमा गणना दिनांक : 01 अगस्‍त 2022

आयु सीमा में अतिरिक्‍त छूट (BPSC Assistant Age Relaxation) की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए आयोग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें।

आवेदन शुल्‍क | Bihar BPSC Assistant Recruitment 2022 Application Fee

BPSC Assistant भर्ती के लिए कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्‍क (Application fee) का प्रावधान है। Category wise आवेदन शुल्‍क की जानकारी नीचे लिस्‍ट में उपलब्‍ध है-

कैटेगरी आवेदन शुल्‍क
सामान्‍य (General) 600/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) 600/-
अनुसूचित जाति (SC) 150/-
अनुसूचित जनजाति (ST) 150/-
दिव्‍यांग (PH) 150/-
अन्‍य राज्‍यों के अभ्‍यर्थी (Other State’s Candidate) 600/-
बिहार की महिलाएं (Female Candidates From Bihar) 150/-

कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी | BPSC Assistant 2022 Category wise Vacancy

BPSC Assistant Bharti 2022 के 44 पदों को कैटेगरी के अनुसार निम्‍न प्रकार से विभाजित किया गया है-

कैटेगरी वैकेंसी
अनारक्षित (Unreserved) 23
आर्थिक रूप से कमजाेर वर्ग (EWS) 04
EBC 08
अन्‍य पिछड़ा वर्ग(OBC) 01
BC महिला 01
अनुसूचित जाति (SC) 07
अनुसूचित जनजाति (ST) 0
कुल वैकेंसी 44

नोट- आवेदन करने से पहले एक बार आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्‍य पढ़ें।

आवेदन करें | Bihar BPSC Assistant 2022 Apply Online

बिहार बीपीएससी असिस्‍टेंट भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, एवं फॉर्म भरते समय इस बात का ध्‍यान अवश्‍य रखें कि कोई भी गलत जानकारी आवेदन करते समय न भरें अन्‍यथा फिर परीक्षा में समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है-

आवेदन करें (Apply Online) Click Here
ऑफिशियल नोटिफिकेशन Download
BPSC की आधिकारिक वेबसाइट Click Here
किसी प्रकार की समस्‍या या सुझाव के लिए ई मेल करें admin@sarkariresultgo.com

बीपीएससी असिस्‍टेंट 2022 में आवेदन कैसे करें? How to Apply in BPSC Assistant recruitment 2022

बीपीएससी असिस्‍टेंट भर्ती परीक्षा 2022 में आवेदन कैसे करना है इसके लिए नीचे दिए गए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें-

  • ऊपर दिए गए “आवेदन करें(Apply Online)” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब बीपीएससी की वेबसाइट में दिए गए “BPSC Assistant” सेक्‍शन के Apply Online पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में दिए सभी विवरण भरें
  • आवेदन शुल्‍क जमा करें।
  • सारी जानकारी चेक करने के बाद Submit करें।
  • भरे गए फार्म का Print Out निकाल कर रख लें या PDF में सेव कर लें।

Bihar BPSC Assistant Recruitment 2022

Bihar BPSC Assistant recruitment 2022 salary, BPSC Assistant 2022 sarkari result go, Bihar Assistant 44 post apply online 2022, BPSC salary 2022 details, bihar assistant Bharti 2022, बिहार असिस्‍टेंट भती 2022 सरकारी रिजल्‍ट गो, BPSC Assistant New Jobs 2022, BPSC Assistant last date

सरकारी रिजल्‍ट गो पर अन्‍य –

» अन्‍य नई सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए यहॉं क्लिक करें
» ऑनलाइन क्विज देने के लिए यहॉं क्लिक करें
» पाठ्य सामग्री प्राप्‍त करने और PDF के लिए यहॉं क्लिक करें
» पुराने प्रश्‍नपत्र डाउनलोड करने के लिए यहॉं क्लिक करें

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम