1.
घर के मध्य का स्थान खुला और
हवादार
हो
2.
सोने के समय
दक्षिण दिशा
की ओर पैर करके नहींं लेटना चाहिए
3.
घर की उत्तर दिशा में
स्वागत कक्ष
,
पूजास्थल
या
लिविंग रूम
होना शुभ होता है
4.
घर में
खिड़कयां
पूर्व और उत्तर दिशा की अपेक्षा दक्षिण और पश्चिम में
कम
रहनी चाहिए
5.
घर का सबसे अधिक खुला स्थान
पूर्व दिशा
में होना वास्तु के अनुसार शभ होता है।
6.
पूर्व दिशा की ओर मुख करके
पढ़ाई
करना या
भोजन
करना शुभ रहता है
7.
चप्पल
या
जूते
पहन कर
रसोईघर
में नही जाना