आधिकारिक कटऑफ और रिजल्ट जल्द ही जारी किए जाएंगे, जब उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा उत्तरकुंजी जारी होगी।

इस बीच, उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, आप यूपी वीडीओ पुनः परीक्षा की अनुमानित कटऑफ (Expected Cutoff) की जांच कर सकते हैं।

कृपया ध्यान दें कि यह सिर्फ यूपी वीडीओ की अनुमानित कटऑफ 2023 है और आधिकारिक कटऑफ अंकों में अंतर हो सकता है।

यूपी वीडीओ पुनः परीक्षा 26 और 27 जून को आयोजित की गई थी और आगे के चरण में उत्तरकुंजी और कटऑफ जारी किए जाएंगे।

अड्डा 247 के अनुसार उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा की कटऑफ 205 से लेकर 208 अंकों के बीच रह सकती है।

वहीं बड़े शिक्षक रवि पी तिवारी अनुमान लगा रहे हैं, कि इस बार यूपी वीडीओ कि कटऑफ 205 से 210 तक जा सकती है।

एसएसजी गुरुकुल ने कटऑफ का अनुमान प्रश्नों के आधार पर किया जिसके अनुसार 109 से 112 प्रश्न करने वाले अभ्यर्थी खुद को सुरक्षित मान सकते हैं।

रोजगार विद अंकित के द्वारा 340 अभ्यर्थियों पर किए गए सर्वे के आधार पर इस बार अनारक्षित श्रेणी कि कटऑफ 178 अंक तक बताई जा रही है।

फिलहाल प्रतीक्षा करे जल्द ही आधिकारिक कटऑफ जारी की जाएगी, जिसे upsssc.gov.in वेबसाइट पर देखा जा सकेगा।