UPSSSC Junior Assistant 2022 Sarkari Result Go : 1262 पदों पर भर्ती | आवेदन करें

UPSSSC Junior Assistant 2022 Sarkari Result Go

उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग ने यूपी कनिष्‍ठ सहायक यानी UPSSSC Junior Assistant 2022 Sarkari Result Go भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राज्‍य में कनिष्‍ठ सहायक की भर्ती का इंतजार अभ्‍यर्थी काफी दिनों से कर रहे थे। लेकिन आयोग ने 2019 की जूनियर असिस्‍टेंट भती के बाद तीन वर्षों के बाद इसकी अधिसूचना जारी की। उत्‍तर प्रदेश जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती 2022 के अंतर्गत आयोग कुल 1262 पदों की नियुक्ति के लिए परीक्षाएं आयोजित करेगा और दक्षता परीक्षण की बाद अभ्‍यर्थियों को नियुुुक्ति देकर इस प्रक्रिया में विराम लगेगा। इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी को पढ़ नीचे लिस्‍ट में दिए गए लिंक के द्वारा अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

UP Junior Assistant Short Details

पोस्‍टयूपी जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती 2022
वैकेंसी1262 पद
पदकनिष्‍ठ सहायक
योग्‍यता12 वीं पास
वेतन5200/- से 20,200/-

उत्‍तर प्रदेश जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती 2022 में यह पहली बार हो रहा है कि इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्‍यर्थियों को UP PET 2021 का स्‍कोरकार्ड लगाना होगा। अभी तक अभ्‍यर्थी सीधे परीक्षा के लिए फार्म भरने के बाद परीक्षा में सम्मिलित हो जाते थे, परन्‍तु अब यदि इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों ने यूपीएसएसएससी द्वारा कराई गई पीईटी परीक्षा 2021 में भाग नहीं लिया है तो वे इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फार्म ही नहीं भर पाएंगे।

Contents show

1) जानकारी : Information about UP Junior Assistant Recruitment 2022

आयोग (Commission)उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग-UPSSSC
पद का नाम (Name of Post)कनिष्‍ठ सहायक (Junior Assistant)
विज्ञापन संख्‍या (Advt No.)
08-परीक्षा/2022
कुल रिक्तियां (Total Vacancy)1262 पद

2) आयु सीमा : Age Limit For UPSSSC Junior Assistant 2022 Sarkari Result Go

न्‍यूनतम आयु (Minimum Age) 18 वर्ष
अधिकतम आयु  (Maximum Age)40 वर्ष
आयु सीमा गणना दिनांक (Age Limit as on)01 जुलाई 2022
कनिष्‍ठ सहायक भर्ती के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

3) महत्‍वपूर्ण दिनांक : Important dates for UP Junior Assistant Bharti 2022

आवेदन प्रारम्‍भ तिथि (Application Begining Date)21 नवंबर 2022
आवेदन अंतिम तिथि (Last Date)13 दिसम्बर 2022
संशोधन करने की अंतिम तिथि (Correction Date)21 दिसंबर 2022
परीक्षा ति‍थि (Exam Date)आयोग द्वारा सूचित किया जाएगा
प्रवेश पत्र जारी दिनांक  (Admit card Available date)परीक्षा 5-6 से पहले

4) योग्‍यता : Eligibility for Uttar pradesh junior assistant

Uttar Pradesh Junior Assistant Recruitment 2022 में आवेदन करने के इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों के पास निम्‍न पात्रताएं होनी आवश्‍यक हैं –

  • 10+2 Intermediate passed ( 12वीं की परीक्षा उत्‍तीर्ण की हो)
  • UPSSSC पीईटी परीक्षा 2021 का अंकपत्र
  • NIELIT द्वारा जारी CCC प्रमाणपत्र
  • टाइपिंग गति :
    • हिन्‍दी टाइपिंग स्‍पीड- 25 शब्‍द प्रति मिनट
    • अंग्रेजी टाइपिंग स्‍पीड- 30 शब्‍द प्रति मिनट

उपरोक्‍त योग्‍याओं के न होने पर अभ्‍यर्थी यूपी जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती 2022 के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी UP Junior Assistant 2022 के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़े।

5) कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी : UP junior assistant category wise Vacancy 2022

कैटेगरीरिक्तियां
अनारक्षति (UR)515
अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC)338
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)125
अनुसूचित जाति (SC)257
अनुसूचित जनजाति (ST)27
कुल पद1262
उत्‍तर प्रदेश जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती 2022 कुल 1262 पद

6) आवेदन शुल्‍क : Online application fee

भर्ती बोर्ड ने कनिष्‍ठ सहायक पद की भर्ती के लिए यूपी पीईटी 2021 के आधार पर होने वाली शार्टलिस्टिंग के लिए आवेदन शुल्‍क सभी कैटेगरी के अभ्‍यर्थियों के लिए रु. 25/- निर्धारित किया है। शार्टलिस्‍ट होने के बाद अभ्‍यर्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्‍त करने से पहले परीक्षा शुल्‍क अलग से ऑनलाइन जमा करना होगा।

विस्‍तृत जानकारी के लिए Official notification देखें।

7) आवेदन करें : Apply Online for UPSSSC Junior Assistant 2022 Sarkari Result Go

आवेदन करें (Apply Online)Click Here
Junior Assistant Official Notification 2022 डाउनलोड करेंDownload
UPSSSC Official WebsiteClick Here
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वाइन करेंJoin Now

[PDF] UPSSSC कनिष्‍ठ सहायक 2019 प्रश्‍नपत्र | UPSSSC Junior Assistant Question Paper 2019 PDF Download

UPSSSC Junior Assistant 2022 Sarkari Result Go में सम्मिलित होकर अच्‍छे अंक प्राप्‍त करने के लिए यूपी जूनियर असिस्‍टेंट 2019 के पुराने प्रश्‍नपत्र को अवश्‍य हल करें जिससे आप परीक्षा के पैटर्न को समझ पाएंगे एवं अच्‍छे प्रदर्शन के लिए तैयारी भी कर सकेंगे। पिछले वर्ष के प्रश्‍न पत्र को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं-

परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम | upsssc junior assistant syllabus

उत्‍तर प्रदेश कनिष्‍ठ सहायक परीक्षा 2022 का Exam Pattern एवं Exam Syllabus डाउनलोड करने के लिए दिए गए बटन पर क्लिक करें-

UPSSSC Junior Assistant Salary

उत्‍तर प्रदेश के जूनियर असिस्‍टेंट पद वेतनमान ग्रेड पे 2000 के अतंर्गत रु. 5200/- से रु. 20200/- होता है, जिसमें अन्‍य सभी भत्‍ते मिलाकर यह 62400 रु. से 242400 रु. तक हो सकती है।

UPSSSC Junior Assistant 2022 Sarkari Result Go, Upsssc Junior Assistant syllabus, Upsssc Junior Assistant previous Year paper, Junior Assistant Salary, Up Junior Assistant Vacancy 2022, Up kanisth sahayak Eligibility, यूपी कनिष्‍ठ सहायक सैलरी, Junior Assistant exam date 2022, Upsssc JA sarkari result 2022, उत्‍तर प्रदेश जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती 2022 के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्‍त करें सरकारी रिजल्‍ट गो पर। हर जानकारी सबसे पहले हिन्‍दी में। 

Sarkari Result Go हिंदी में || Sarkari Result in hindi || Best portal to find Sarkari Naukri Information, Sarkari Results, Sarkari Exam and Free Online Quiz in hindi.

FAQ

उत्‍तर प्रदेश जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती 2022 में आवेदन कैसे करें?

Uttar Pradesh Subordinate Selection Commission की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर उत्‍तर प्रदेश की जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूपी जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती के लिए टाइपिंग स्‍पीड कितनी होती है?

उत्‍तर प्रदेश जूनियर असिस्‍टेंट भर्ती के लिए हिन्‍दी टाइपिंग स्‍पीड 25wpm और अंग्रेजी टाइपिंग स्‍पीड 30wpm निर्धारित की गई है।

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2022 में कितनी वैकेंसी हैं?

UPSSSC की Junior Assistant Recruitment 2022 में इस बार कुल 1262 वैकेंसी हैं।

इस बार UP junior assistant cut off 2022 क्‍या रहेगी?

up junior assistant cut off 2022 परीक्षा में सम्मिलत होने वाले अभ्‍यर्थियों की संख्‍या एवं प्रश्‍नपत्र के स्‍तर पर निर्भर करता है। इसलिए परीक्षा की कट ऑफ के बारे में सटीक जानकारी के लिए आयोग की अधिसूचना तक प्रतीक्षा करें।

यूपी कनिष्‍ठ सहायक भर्ती 2022 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्‍या है?

यूपी कनिष्‍ठ सहायक भर्ती 2022 में आवेदन करने की अंतिम तिथि UPSSSC आयोग द्वारा 14 दिसंंबर 2022 निर्धारित की गई है।

Upsssc junior assistant salary in Hindi कितनी है?

Upsssc Junior assistant की Salary रु. 5200/- से 20200/- है।

Sarkari Result Go पर अन्‍य

⇒ ऑनलाइन स्‍टडी और फ्री PDF के लिएयहॉं क्लिक करें
⇒ टॉपिक के अनुसार ऑनलाइन प्रश्‍नोत्‍तरी Quiz के लिएयहॉं क्लिक करें
⇒ नई सरकारी नौकरी की जानकारी के लिए यहॉं क्लिक करेंयहॉं क्लिक करें
⇒ नए सरकारी रिजल्‍ट की जानकारी के लिएयहॉं क्लिक करें

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम