UPPCL Technician Electrical Recruitment 2022 [Apply Online]
उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल भर्ती 2022
UPPCL Technician Electrical Recruitment 2022 : यूपीपीसीएल यानी Uttar Pradesh Power Corporation Limited ने Technician(Electrical) के 800 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नाेटिफिकेशन जारी कर दिया है। UPPCL टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल भर्ती में आवेदन करने से पहले अनिवार्य अहर्ता, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न आदि के बारे में नीचे दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ें।
⚡ UPPCL टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल भर्ती 2022 जानकारी संक्षेप में [Short Details]
- पोस्ट का नाम : यू.पी.पी.सी.एल. तकनीशियन (विद्युत)
- योग्यता : हाईस्कूल पास + ITI (Electrical)
- कुल पद : 891
- सैलेरी : 27,200/- से 86,100 तक
- कैटेगरी : सरकारी नौकरी
- भर्ती बोर्ड का नाम : Uttar Pradesh Power Corporation Limited
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट : www.upenergy.in
महत्वपूर्ण दिनांक | UPPCL Technician Electrical Recruitment 2022 Important Dates
UPPCL Technician Electrical Bharti में आवेदन करने के लिए यूपीपीसीएल बोर्ड ने निश्चित अवधि निर्धारित की है, जिसके अुनसार UPPCL तकनीशियन विद्युत पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इस समय सीमा के अन्दर Application Fee जमा करके Form Apply कर सकते है-
आवेदन प्रारम्भ | 27 सितंबर 2022 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 19 अक्टूबर 2022 |
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 19 अक्टूबर 2022 |
ऑफलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (यदि ऑनलाइन न जमा किया हो तब) | 21 अक्टूबर 2022 |
परीक्षा दिनांक (Exam Date) | नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में [2022] |
शैक्षणिक योग्यता | UPPCL Technician Electrical Recruitment 2022 Eligibility
उत्तर प्रदेश की पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के टेक्नीशियन विद्युत भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के लिए कुछ अनिवार्य शैक्षणिक याेग्यता हाेना आवश्यक है। जो कि Official Notification के अनुसार निम्न प्रकार से है-
- विज्ञान एवं गणित विषय से हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की हो (High School with Math & Science as a subject)
- इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल (कौशल विकास के अंतर्गत विद्युत वितरण) ट्रेड से आई.टी.आई. में प्रमाणपत्र प्राप्त हो। (ITI NCVT/SCVT Certificate in Electrical)
उपरोक्त योग्यता (Eligibility) होने पर अभ्यर्थी Technician (Electrical) पोस्ट के लिए Apply कर सकते है।
आयु सीमा | UPPCL Technician Electrical Recruitment Age Limit
UPPCL Technician भर्ती के लिए Apply करने के इच्छुक अभ्यर्थी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार निश्चित आयु सीमा (Age Limit) निर्धारित है। निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से कम एवं अधिकतम आयु सीमा से ज्यादा Age होने पर Candidate को यूपीपीसीएल विद्युत तकनीशियन पद लिए पात्र नहीं माना जाएगा। अभ्यर्थी के लिए UPPCL Technician Age Limit निम्न प्रकार है-
न्यूनतम आयु सीमा (Minimum) | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु सीमा (Maximum) | 40 वर्ष |
आयु सीमा गणना दिनांक (As on Date) | 01 जनवरी 2022 |
आयु सीमा में छूट | Relaxation in Age Limit For UPPCL Technician Job
यूपीपीसीएल तकनीशियन भर्ती में आयु सीमा में छूट के लिए बोर्ड ने कुछ वर्गों के लिए नियम निर्धारित किए हैं, जो कि निम्न प्रकार हैं-
- अनुसूचित जाति(SC), अनुसूचित जनजाति(ST) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Non Creamy Layer) एवं स्वतंत्रता सेनानी आश्रित, जो कि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं UPPCL Technician Electrical Recruitment 2022 की अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी।
- अप्रेंटिस प्राप्त अभ्यर्थियों की आयु Maximum Age Limit से अधिक होने की दशा में उन्हें ट्रेनिंग अवधि की सीमा (अधिकतम 2 वर्ष) तक छूट मिलेगी।
- भूतपर्व सैनिक जिन्होंने सेना में कम से कम 05 वर्ष की सेवा की हो, उनके लिए सेना में की गयी सेवा अवधि में 03 वर्ष मिलाकर अधिकतम 15 वर्ष की छूट UPPCL बोर्ड द्वारा अनुमन्य है।
कैटेगरी के अनुसार रिक्त पद | UPPCL Electrical Technician Category wise Vacancy 2022 [post code 826]
UPPCL Technician की श्रेणीवार रिक्तियां (Category wise Vacancy) Recruitment के Official Notification के अनुसार निम्न प्रकार दी गई है-
Category | UPPCL Technician Vacancy |
---|---|
अनारक्षित (UR) | 357 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 89 |
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 241 |
अनुसूचित जाति (SC) | 187 |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 17 |
Total | 891 |
आवेदन शुल्क | UPPCL Technician Electrical Application Fee
UPPCL Technician Bharti 2022 में आवेदन करने के लिए कैटेगरी के अनुसार Application fee जमा करनी होगी। आयोग के आधिकारिक नाेटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थियों को निम्न प्रकार से ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा –
कैटेगरी (Category) | आवेदन शुल्क (Application Charge) |
➩ सामान्य (General) | 1180/- |
➩ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 1180/- |
➩ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 1180/- |
➩ अनुसूचित जाति (SC) | 826/- |
➩ अनुसूचित जनजाति (ST) | 826/- |
UPPCL Technician Electrical Apply Online Link [आवेदन करें]
भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थी नीचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करके UPPCL Technician Electrical Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-
आवेदन करें (Apply Online) | Click Here |
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें (Notification) | Download |
Sarkari Result Go TELEGRAM CHANNEL | Click Here |
भर्ती आयोग UPPCL की आफिशियल वेबसाइट | Click Here |
किसी प्रकार की समस्या या सुझाव के लिए ईमेल करें | admin@sarkariresultgo.com |
UPPCL Technician Sarkari Result Go