यदि आप उत्तर प्रदेश में आई.टी.आई के छात्र हैं और छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको UP ITI Scholarship Form Apply Online 2022 को भरना होगा। UP ITI Scholar Form के बारे में इस आर्टिकल में आपको फॉर्म को भरने का सही तरीका बहुत ही आसान तरीके से और स्टेप बाई स्टेप बताया गया है।
यदि आपने इसी वर्ष यानी 2022 में ही उत्तर प्रदेश की आईटीआई में एडमिशन लिया है और यह जानना चाहते हैं कि UP ITI Scholar के लिए फॉर्म कैसे भरना है यहॉं आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।
लेकिन अगर आप पिछले वर्ष स्कॉलरशिप ले चुके हैं और इस बार सिर्फ UP ITI Scholarship form Renewal कराना चाहते हैं तो उस बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर जाकर अपना यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन रिन्यूअल कर सकते हैं। UP ITI Scholarship Renewal करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
⎆ उत्तर प्रदेश आईटीआई स्कॉलरशिप फॉर्म रिन्यूअल करें
नए छात्र यूपी आईटीआई स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
Uttar Pradesh ITI scvt/ncvt में इस वर्ष दाखिला लेने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन अवश्य करना चाहिए। इससे उनके द्वारा संस्थानों को दी गई फीस से उबरने में काफी मदद् मिलती है और वे उस पैसे से किताबें और अन्य शैक्षणिक कार्यों में होने वाले खर्च से राहत मिलती है। तो आइये अब जानते हैं कि आप किस प्रकार UP ITI Scholarship Form Apply Online 2022 को भर सकते हैं-
स्टेप 01 – UP Scholarship की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
उत्तर प्रदेश में आईटीआई के छात्र छात्रवृत्ति फॉर्म आवेदन करने के लिए सबसे पहले UP Scholarship की ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाएं
स्टेप 02 – अब “STUDENT” सेक्शन पर जाकर “Registration” पर क्लिक करें
इस UP Scholarship Portal पर आपको बाएं तरफ कोने में एक Student का कॉलम दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद वहॉं पर तीन नए ऑप्शन Registration, Fresh Login और Renewal Login दिखेंगे। तो यदि आप पहली बार छावृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं तो “Registration” पर क्लिक करें
स्टेप 03 – इसके बाद “Postmatric Other Than Intermediate(Fresh)” पर जाकर विवरण भरें और “Submit” पर क्लिक करें
जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना कोर्स चुनना है। तो जैसे कि नीचे फोटो में दिखाया गया है कि ऊपर तीन सेक्शन दिख रहे हैं जिसमें आपको अपनी कैटेगरी देख लेनी है और आप जिस कैटेगरी से संबंध रखते हैं उसके नीचे दिए गए “Postmatric Other Than Intermediate(Fresh)” पर क्लिक करें। यह इसलिए करना है क्योंकि Uttar Pradesh ITI की शिक्षा Postmatric Other Than Intermediate के अंतर्गत ही आती है। इसपर क्लिक करने के बाद एक नया फॉर्म जो कि रजिस्ट्रेशन के लिए है, उसे पूरा भरकर Submit करें तो आपका Online Registration का काम पूरा हो जाएगा और एक रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त हो जाएगी
स्टेप 04 – अब फिर से “STUDENT” सेक्शन पर जाकर “Fresh Login” पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो जाने के बाद आपको पोर्टल के होमपेज पर एक बार फिर से आ जाना है और बार Student सेक्शन पर क्लिक करने के बाद “Fresh Login” पर क्लिक करके Postmatric Other than Inter Student Login पर जाकर अपना सारा विवरण सही-सही भरें
स्टेप 05 – फिर अपनी डिटेल्स भरकर फॉर्म सबमिट करें और UP ITI Scholarship Form Apply Online 2022 जमा करें
आप पूरी विवरण भरने के बाद एक बार पुन: अपने द्वारा भरी गई जानकारी को चेक कर लें यदि कोई परिवर्तन करने योग्य त्रुटि नहीं है तो अपने फॉर्म को सबमिट करें। इसके साथ ही UP ITI Scholarship Form Apply Online 2022 का कार्य पूर्ण हो जाएगा।
सारांश :
सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्काॅॅलरशिप का लाभ लेने के लिए scholarship.up.gov.in पर जाना है। इसके बाद Student कॉलम पर क्लिक करना है, इसके बाद दिख रहे Registration बटन पर क्लिक करना है और जानकारी भरकर अपना UP Scholarship Form Registration का कार्य पूरा करना है। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद फिर से Scholarship.up.gov.in पर आ जाना है और Student पर क्लिक करके इस बाद Fresh Login के Postmatric Other than inter पर जाना है और रजिस्ट्रेशन नंबर से उसमें लॉग इन करना है। Log in हो जाने के बाद अपना विवरण उसमें भरना है और सबमिट पर क्लिक करें और अब आपका UP ITI Scholarship Form ऑनलाइन करने का कार्य पूरा हो जाएगा।
इसे भी देखें – ऑनलाइन टेस्ट | Free Online Mock test in hindi