UP Board Result 2022 अभी चेक करें | यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल इंटर रिजल्‍ट 2022

यूपी बोर्ड हाईस्‍कूूल इंटर रिजल्‍ट 2022 | UP Board Result 2022 Link

NEW UPDATE : यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्‍ट जारी। सबसे पहले चेक करें सरकारी रिजल्‍ट गो पर।

UP Board Result 2022 – उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से 12 अप्रैल के बीच सफलतापूर्वक संपन्‍न कराई। हांलाकि बीच में इंटर के अंग्रेजी का पेपर लीक होने की खबर भी आई पर बोर्ड ने उसकी परीक्षा दोबारा कराकर निष्‍पक्षता से यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल इंटर की परीक्षाएं पूर्ण कराई।

UPMSP बोर्ड भारत का सबसे बड़ा़ बोर्ड है और क्‍योंकि उत्‍तर प्रदेश में भारत की सर्वाधिक जनसंख्‍या हाेने के साथ ही यहां परीक्षार्थियों की संख्‍या भी सबसे ज्‍यादा रहती है, और इतनी बड़ी संख्‍या में छात्रों का निष्‍पक्ष रूप से एग्‍जाम कराना बोर्ड का एक सराहनीय कार्य है। इस वर्ष उत्‍तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में दसवीं (High School) और बारहवीं (Intermediate) की परीक्षा में लगभग 47 लाख से भी अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए।

बोर्ड का नाम –उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद UPMSP
परीक्षा का नाम –हाई स्‍कूल और इंटरमीडिएट
सत्र –2021-2022
परीक्षा तिथि –24 मार्च से 12 अप्रैल
रिजल्‍ट जारी दिनांंक – जून 2022 (अनुमानित)
ऑफिशियल वेबसाइट –Upmsp.edu.in

यूपी बोर्ड कक्षा 10 रिजल्‍ट चेक करें | Check UPMSP High School Result 2022

उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद UPMSP के द्वारा जारी यूपी बोर्ड कक्षा 10 रिजल्‍ट चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करके अपना अनुक्रमांक दर्ज करने के बाद छात्र अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं-

UP Board Class 10th Result 2022Check Result
U.P. Board High School Result 2022 Link

यूपी बोर्ड कक्षा 12 रिजल्‍ट चेक करें | Check UPMSP Intermediate Result 2022

UPMSP के द्वारा जब यूपी बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्‍ध कराया जाएगा तब उसका लिंक नीचे लिस्‍ट में उपलब्‍ध करा दिया जाएगा जिसपर क्लिक करके परीक्षार्थी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं-

UP Board Class 12th Result 2022Check Result
U.P. Board Intermediate Result 2022 Link

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट कब निकलेगा | 12 वीं का रिजल्‍ट कब आएगा ?

High school ka result kab nikalega – उत्‍तर प्रदेश बोर्ड के लाखों छात्र अब परीक्षा के बाद रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं। और जानना चाहते हैं कि हाईस्‍कूल का रिजल्‍ट या इंटर का रिजल्‍ट कब आएगा पर इतनी बड़ी संख्‍या में छात्रों के सम्मिलित होने के बाद अब उनकी कॉपी चेक होने में भी समय लगा जिस कारण से परीक्षार्थियों का रिजल्‍ट आने में और समय लग रहा है। अब कॉपी चेक हो जाने के बाद सम्‍भवत: रिजल्‍ट जून महीने में आ सकता है क्‍याेंकि 7 मई तक ताे कापियां चेक हुई हैं और छात्रों की संख्‍या ज्‍यादा होने के कारण ये देरी देखी जा सकती है।

सूत्रों के हवाले से सूचना मिल रही है कि UP Board Result Date 2022 जल्‍द ही घोषित की जाएगी तो समय-समय पर वेबसाइट पर चेक करते रहें।

यूपीएमएसपी ने स्‍कूलों से मांगे प्रैक्टिकल अंक

यूपीएमएसपी ने स्‍कूलों से हाई स्‍कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक मांगे हैं, जिन्‍हें छात्रों की लिखित परीक्षा में प्राप्‍त अंकों के साथ रिजल्‍ट में दर्ज किया जाएगा। ये कार्य पूूूरा होने के बाद रिजल्‍ट प्रदर्शित होने अधिक समय नहीं लगेगा।

हाई स्‍कूल और इंटर की काॅपियां चेक | UP Board Result Date 2022

Uttar Pradesh Board Exam की High School और Intermediate की कॉपियां 23 अप्रैल 2022 से चेक होनी शुरू हुईं थी। यूपी बोर्ड 2022 की निष्‍पक्षता से कॉपी चेक करने के लिए माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने 271 केंद्र बनाए हैं और प्रत्‍येक केंद्र पर कॉपियाँ चेक करते समय सीसीटीवी (CCTV) से निगरानी की। और अब कॉपी चेक करने का कार्य पूरा होते ही जल्‍द ही रिजल्‍ट की तिथि (UP Board Result Date 2022) घोषित हाने की उम्‍मीद की जा रही है।अब सभी छात्र जानना चाहते हैं कि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2022 कब आएगा या यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल रिजल्ट 2022 कब आएगा तो आपको बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 कॉपियां मई महिने के दूसरे सप्‍ताह तक चेक कर ली गई हैं और रिजल्‍ट दिनांक UP Board Result Date 2022 की भी घोषणा जल्‍द देखने को मिल सकती है।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में राइटिंग के अंक मिलेंगे | High School Intermediate Writing marks

उत्‍तर प्रदेश की हाईस्‍कूल परीक्षा और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में इस बार राइटिंग के अंक भी जोड़े जाएंगे। तो जिन छात्रों ने परीक्षा में साफ एंव सुंदर लेखन ( Good and Clean Handwriting) किया है उनको उत्‍तर के अंकों के साथ साफ राइटिंग के 1 या 2 और भी मिल सकते हैं। साथ ही यदि परीक्षा में कोई ऐसा प्रश्‍न आया होगा जो सत्र 2021-2022 में बोर्ड के द्वारा हटाए गए सिलेबस से पूछा गया होगा तो बोर्ड छात्रों को उस प्रश्‍न के पूरे अंक देगा।

UP Board Result 2022

दसवीं और बारहवीं के छात्रों द्वारा पूंछे जाने वाले कुछ प्रश्‍न – FAQ

यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल 2022 का रिजल्‍ट कब आएगा?

उत्‍तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा का 2022 रिजल्‍ट जून महीने में आएगा।

उत्‍तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) का रिजल्‍ट 2022 कब आएगा?

UP बोर्ड 2022 के इंटरमीडिएट – कक्षा 12 का रिजल्‍ट जून माह में प्रसारित होगा।

यूपीएमएसपी हाईस्‍कूल और इंटर का रिजल्‍ट कैसे चेक करें?

UPMSP हाईस्‍कूल और इंटर का रिजल्‍ट चेक करने के लिए बोर्ड की ऑफशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं और परीक्षा वर्ष और अनुक्रमांक दर्ज करके अपना रिजल्‍ट चेक करें।

यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल इंटरमीडिएट परीक्षा में वर्ष 2022 में कितने छात्र सम्मिलित हुए?

यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में वर्ष 2022 में 51 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण करवाया था और लगभग 47 लाख छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए।

मोबाइल से हाई स्‍कूल और इंटर का रिजल्‍ट कैसे देखें?

मोबाइल (स्‍मार्टफोन) से हाई स्‍कूल और इंटर का रिजल्‍ट देखने के लिए बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं या सरकारी रिजल्‍ट गो की वेबसाइट SarkariResultGo.com पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रोल नंबर डालें और अपना रिजल्‍ट चेक करें।

Sarkari Result Go पर अन्‍य

ऑनलाइन स्‍टडी और फ्री पीडीएफClick Here
टॉपिक के अनुसार ऑनलाइन मॉक टेस्‍टClick Here
नई सरकारी नौकरीClick Here
नए रिजल्‍टClick Here

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम