UKPSC Lekhpal Patwari Recruitment 2022 : उत्‍तराखण्‍ड लेखपाल पटवारी के 563 पदों पर निकली भर्ती, पढ़े पूरी जानकारी

उत्‍तराखण्‍ड पब्लिक सर्विस कमीशन ने UKPSC Lekhpal Patwari Recruitment 2022 के कुल 563 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। अभ्‍यर्थी इसके लिए दिनांक 14 अक्‍टूबर से 04 नवम्‍बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने UK Patwari Lekhpal भर्ती में आवेदन करने के इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों के लिए कुछ अनिवार्य योग्‍यताएं भी निर्धारित की हैं, जिसे यदि अभ्‍यर्थी पूरा करते हैं तो वे इस पोस्‍ट के अंत में दिए गए लिंक से भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्‍तरांचल पटवारी लेखपाल भर्ती से सबंधित पूरी जानकारी प्राप्‍त करने लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें।

UKPSC Lekhpal Bharti 2022 में आवेदन करने से पहले अभ्‍यर्थी इस भर्ती के कुछ महत्‍वपूर्ण बिन्‍दु जैसे- शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्‍क, आवेदन की अंतिम तिथि, पद के अनुसार वैकेंसी एवं शारीरिक मानक परीक्षण आदि की जानकारी अवश्‍य पढ़ें। उत्‍तराखण्‍ड लेखपाल पटवारी भर्ती के लिए आवश्‍यक जानकारी UK Lekhpal Patwari Official Notification 2022 के अनुसार नीचे दी गई है-

UKPSC Lekhpal Patwari Recruitment 2022 Sarkari Result Go

  • पोस्‍ट का नाम : UKPSC Lekhpal Patwari Recruitment 2022
  • विज्ञापन संख्‍या : A-1/E-5/DR/RSI/2022-2023
  • योग्‍यता : ग्रेजुएट पास
  • कुल पद : 563 पद
  • सैलेरी : 29,200/- से 92,300 तक
  • कैटेगरी : सरकारी नौकरी
  • भर्ती बोर्ड का नाम : Uttarakhand Public Service Commission
  • बोर्ड की आधिकार‍िक वेबसाइट : psc.uk.gov.in

UKPSC Lekhpal & Patwari Eligibility 2022 | योग्‍यता

इस लेखपाल और Revenue Sub Inspector SI यानी पटवारी के पदों के लिए शैक्षणिक योग्‍यता समान है लेकिन शा‍रीरिक मानक परीक्षण अलग-अलग प्रकार से निर्धारित किए गए हैं, इसकी संक्षेप में जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस प्रकार है-

Uttarakhand Lekhpal Eligibility | लेखपाल पद के लिए योग्‍यता

  • स्‍नातक डिग्री में उत्‍तीर्ण हो
  • ऊंचाई :
    • पुरुष – 168 CMS
    • महिला – 152 CMS
  • दौड़ :
    • पुरुष – 60 मिनट में 07 किलोमीटर
    • महिला – 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर

Uttarakhand Patwari Eligibility | पटवारी पद के लिए योग्‍यता

  • स्‍नातक डिग्री में उत्‍तीर्ण हो
  • दौड़ :
    • पुरुष – 60 मिनट में 07 किलोमीटर
    • महिला – 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर

अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें।

Uttarakhand Patwari Lekhpal Age Limit | आयु सीमा

न्‍यूनतम आयु (Minimum Age)21 वर्ष
पटवारी के लिए अधिकतम आयु (Maximum Age for Patwari)28 वर्ष
लेखपाल के लिए अधिकतम आयु (Maximum Age for Lekhpal)35 वर्ष
आयु सीमा गणना दिनांक (As on Date)01 जुलाई 2022
UP Forest Guard 2022 भर्ती के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

आयोग के भर्ती नियमों के अनुसार कुछ वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान किया गया है, इसकी जानकारी के लिए Official Notification देखें।

Uttarakhand Patwari Lekhpal Recruitment 2022 Important Dates | महत्‍वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारम्‍भ तिथि (Application Begining Date) :14 अक्‍टूबर 2022
आवेदन अंतिम तिथि (Last Date) :04 नवम्‍बर 2022
आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि (Last Date For Fee Payment) :04 नवम्‍बर 2022
परीक्षा ति‍थि (Exam Date) :सूचित किया जाएगा
प्रवेश पत्र जारी दिनांक  (Admit card Available date):परीक्षा से पूर्व

Uttarakhand Lekhpal Patwari Vacancy 2022 | रिक्तियां

यूकेपीएससी द्वारा कराई जा रही इस लेखपाल और पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में संयुक्‍त रूप से कुल 563 पद के लिए परीक्षा कराई जाएगी, जिसके अंतर्गत निम्‍न पदों (Vacancy) पर अभ्‍यर्थी चयनित किए जाएंगे –

  • लेखपाल वैकेंसी (Lekhpal) – 391 पद
  • पटवारी वैकेंसी (Revenue SI) 172 पद

UKPSC Lekhpal Patwari Recruitment 2022 Application Fee | आवेदन शुल्‍क

UKPSC ने इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों के लिए आवेदन शुल्‍क रुपये 0/- रखा है, अर्थात् अभ्‍यर्थियों को Uttarakhand Patwari Lekhpal Bharti 2022 में आवेदन करने के लिए कोई शुल्‍क नहीं जमा करना होगा।

UKPSC Lekhpal Patwari Syllabus 2022 | पाठ्यक्रम डाउनलोड करें

उत्‍तराखण्‍ड सरकार के आयोग द्वारा कराई जा रही UK Patwari Lekhpal Bharti की परीक्षा का Syllabus हिन्‍दी में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – UKPSC Lekhpal Patwari Syllabus Download PDF

नोट – अभ्‍यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती में आवेदन करने से पूर्व आयोग द्वारा जारी ऑ‍फीशियल नोटिफिकेशन का अवश्‍य पढ़ें, इसके बाद आवेदन करें।

UKPSC Lekhpal Patwari Recruitment 2022 Apply Online | आवेदन करें

आवेदन करें (Apply Online)Click Here
Official Notification डाउनलोड करेंDownload
UKPSC Official WebsiteClick Here
टेलीग्राम ग्रुप ज्‍वाइन करेंJoin Now

UKPSC Lekhpal Patwari Recruitment 2022 Sarkari Result Go

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम