SBI PO Recruitment 2022 [आवेदन करें]

SBI PO Recruitment 2022: भारतीय स्‍टेट बैंक ने Probationary Officer भर्ती 2022 के कुल 1673 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। Apply Online आवेदन करने से पहले पोस्‍ट के लिए शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन की अंतिम तिथि, कुल पद, आवेदन शुल्‍क आदि की जानकारी अवश्‍य लें। यदि इस जानकारी के अनुसार अभ्‍यर्थी एसबीआई पीओ पद के लिए पात्र हैं, तो इच्‍छुक अभ्‍यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

SBI PO Bharti 2022 में आवेदन करने लिए Apply Online का लिंक नीचे लिस्‍ट में दिया गया है। जिस पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SBI PO Recruitment 2022 Sarkari Result Go Short Details

इस रिक्रूटमेंट में अप्‍लाई करने के लिए कुछ मुख्‍य जानकारी जो कि SBI PO Recruitment की भर्ती के लिए आवश्‍यक है, यहां उपलब्‍ध कराई गई है-

  • पोस्‍ट का नाम : SBI Probationary Officer
  • विज्ञापन संख्‍या : CRPD/PO/2022-23/18
  • योग्‍यता : ग्रेजुएट पास
  • कुल पद : 1673 पद
  • सैलेरी : 41,960/- से 52,000 तक
  • कैटेगरी : सरकारी नौकरी
  • भर्ती बोर्ड का नाम : State Bank Of India
  • बोर्ड की आधिकार‍िक वेबसाइट : www.sbi.co.in

शैक्षणिक योग्‍यता : किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक डिग्री में उत्‍तीर्ण Passed) या अध्‍ययनरत (Appearing) हो।

SBI PO Recruitment 2022 Notification PDF

SBI PO Recruitment 2022 Notification PDF को डाउनलोड करने के लिए इस बटन पर क्लिक करें-

SBI PO Important Dates

State bank of India की इस रिक्रूटमेंट में आवेदन करने से संबंधित महत्‍वपूर्ण दिनांक, अंतिम तिथि, परीक्षा तिथि एवं प्रवेश जारी करने की दिनाकं आदि की जानकारी यहां दी गई है-

आवेदन प्रारम्‍भ तिथि (Begin)22 सितंबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date)12 अक्‍टूबर 2022
आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि12 अक्‍टूबर 2022
प्रारम्भिक परीक्षा दिनांक (Pre)17 से 20 दिसंबर 2022
प्रथम चरण परीक्षा प्रवेश पत्रपरीक्षा से पूर्व
मुख्‍य परीक्षा दिनांक (Mains)जनवरी-फरवरी 2023

SBI Probationary Officer 2022 Category wise Vacancy

SBI Probationary Officer 2022 भर्ती के लिए आधिकारिक ना‍ेटिफिकेशन के अनुसार श्रेणीवार(Category wise) क्रम में रेगुलर और बैकलॉग रिक्‍तियों की संख्‍या निम्‍न तालिका में दर्शाइ गई है-

कैटेगरीरेगुलर वैकेंसीबैकलॉग वैकेंसी
सामान्‍य (General)6480
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)1600
अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC)43232
अनुसूचित जाति (SC)24030
अनुसूचित जनजाति (ST)12011
कुल पद (Total Vacancy)160073

जैसा कि इस तालिका में दिया गया है, एसबीआई के प्रोबेशनरी ऑफिसर की इस भर्ती में SBI PO Regular के 1600 पद एवं SBI PO Backlog के 73 पदों को मिलाकर कुल 1673 पदों पर भर्ती होगी।

SBI PO Recruitment 2022 Age Limit

SBI PO Recruitment में आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों के लिए भर्ती बोर्ड ने एक निश्चित आयु सीमा (Age Limit) निर्धारित की है। SBI P.O. Official Notification 2022 के अनुसार निम्‍न प्रकार से आयु सीमा के अंदर आने वाले अभ्‍यर्थी ही Online Apply करने के लिए पात्र होंंगे।

न्‍यूनतम आयु सीमा (Minimum)21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा (Maximum)30 वर्ष
आयु सीमा गणना दिनांक (Age Between)01 अप्रैल 2022

SBI PO Age Relaxation : भारतीय स्‍टेट बैंक प्रमाणीकरण अधिकारी भर्ती नियमों के अनुसार कुछ वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान किया गया है। जिसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करने के लिए SBI PO 2022 Official Notification को पढ़ें।

SBI PO Recruitment 2022 Application Fee

एसबीआई पीओ भर्ती में आवेदन करने के इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों के लिए बोर्ड ने कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्‍क(Application Fee) का निर्धारण किया है, जिसके अनुसार अभ्‍यर्थियों को फाॅर्म जमा करने के साथ ही निम्‍न प्रकार से शुल्‍क भी जमा करना होगा। इसके बाद ही आवेदन को पूर्ण माना जाएगा।

सामान्‍य (General)750/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC)750/-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)750/-
अनुसूचित जाति (SC)0/-
अनुसूचित जनजाति (ST)0/-
दिव्‍यांग (PH)0/-

SBI PO 2022 Apply Online [आवेदन करें]

आवेदन करें (Apply Online)Click Here
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें (Official Notification PDF)Download
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)Click Here
किसी प्रकार की समस्‍या या सुझाव के लिए ई-मेल करें[email protected]
नई भर्तियों की सूचना सबसे पहले प्राप्‍त करने के लिए टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करें Join Now

SBI PO 2022, SBI PO Recruitment 2022 Apply Online, SBI PO Recruitment 2022 Sarkari Result Go, SBI PO Recruitment 2022 Free Job alert, SBI PO Official Notification.

अन्‍य नई सरकारी भर्तियों की जानकारी के लिए – यहॉं क्लिक करें

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम