RHC Junior Personal Assistant Recruitment 2023 | राजस्थान हाईकोर्ट JPA भर्ती

RHC Junior Personal Assistant Recruitment 2023: राजस्थान हाईकोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा मौका। जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के 56 पदों पर भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन दिनांक 14 जुलाई को शुरू हो गए हैं। स्नातक पास 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के उम्मीदवार 02 अगस्त 2023 को शाम 05 बजे तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन।

नोट: अन्य राज्यों के लोग भी RHC JPA Bharti 2023 में आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan High Court JPA Bharti में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार RHC JPA Official Notification 2023 के अनुसार दी गयी, महत्वपूर्ण जानकारी को पढ़कर डायरेक्ट लिंक से RHC JPA 2023 राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan HC JPA Recruitment 2023 – Highlights

राजस्थान हाई कोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट भर्ती 2023
भर्ती का नामराजस्थान उच्च न्यायालय भर्ती 2023
पद का नामजूनियर पर्सनल असिस्टेंट (JPA)
शैक्षणिक अहर्ताग्रेजुएट पास
कुल रिक्त पद59 पद
जॉब कैटेगरीसरकारी नौकरी
भर्ती बोर्ड का नामराजस्थान हाई कोर्ट, जोधपुर (RHC Jodhpur)
ऑफिशियल वेबसाइटhcraj.nic.in

RHC Junior Personal Assistant Recruitment 2023 Details

राजस्थान उच्च न्यायालय में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने लिए अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा Rajasthan HC JPA Official Notification में तय की गयी, योग्यता/पात्रता की जानकारी नीचे दी गयी है।

RHC JPA 2023 Important Dates

आवेदन प्रारम्‍भ तिथि14 जुलाई 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि02 अगस्त 2023
आवेदन शुल्‍क जमा करने की अंतिम तिथि03 अगस्त 2023
परीक्षा तिथिनिर्धारित तिथियों पर
प्रवेश पत्र जारी दिनांकपरीक्षा से पूर्व

Rajasthan HC Bharti Age Limit

हाईकोर्ट राजस्थान के जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों लिए निम्न आयु सीमा निर्धारित की गयी है-

न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
आयु सीमा गणना (Age Limit as on)01/01/2024
राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती के लिए अपनी आयु चेक करेंGo Age Calculator

Rajasthan High Court JPA Vacancy 2023 (Category wise)

CategoryVacancy
अना‍रक्षि‍त (UR)17 पद
आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS)04 पद
एस.सी. (SC)16 पद
एस.टी. (ST)11 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)09 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBC)02 पद
कुल पद (Total)59 पद

HC Rajasthan JPA Application Fee

आयोग द्वारा राजस्थान हाईकोर्ट जेपीए भर्ती के लिए उम्मीदवार की कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क तय किया गया है;

  • सामान्य/ अन्य राज्य : 700/-
  • EWS/ OBC : 550/-
  • SC/ ST/ दिव्यांग : 450/-

RHC Junior Personal Assistant Eligibility

Rajasthan HC JPA Bharti 2023 के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न योग्यताओं का होना आवश्यक है-

  • भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।
  • कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान हो।

Rajasthan High Court JPA Online Form 2023

राजस्थान JPA भर्ती के लिए आवेदन करें –>Apply Online
विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करेंDownload
राजस्थान हाईकोर्ट आफिशियल वेबसाइटClick Here
हमारे सोशल मीडिया ग्रुप जॉइन करेंJoin Telegram | WhatsApp

!! अपने मित्रों के साथ शेयर करें !!

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम